UTET Exam 26 Nov 2021 Paper II Answer Key

UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 2 (Language II – Hindi) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 26 नवम्बर 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 2 – भाषा – II हिंदी की उत्तरकुंजी (Language II – Hindi) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 26 November 2021. Here UTET Paper 2 (Language II – Hindi) Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− भाषा – II हिंदी (Language II – Hindi)
Organized
by : UBSE

Number of Question :− 30
SET – C

Exam Date :– 26th November 2021

UTET 26 Nov 2021 (Junior Level)

UTET Junior Level Paper Answer Key Link
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – II : Sanskrit)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Mathematics & Science)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Social Studies)  Click Here

UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 2 (Junior Level)
भाषा – II (हिंदी)
(Official Answer Key
)

61. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास भारत-विभाजन पर आधारित नहीं है?
(A) हीरक जयंती
(B) आधा गाँव
(C) तमस
(D) झूा सच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. मातृभाषा शिक्षण के विषय में असत्य कथन है
(A) मातृभाषा शिक्षण से बालकों के भीतर मौलिक विचारों का जागरण होता है।
(B) मातृभाषा से संबंध अनुकरणात्मक ही न होकर भावात्मक भी होता है।
(C) बालकों के मनो-मस्तिष्क के स्वतंत्र विकास हेतु मातृभाषा शिक्षण अति आवश्यक है।
(D) किसी बालक के सांस्कृतिक वातावरण से मातृभाषा का प्रत्यक्ष संबंध नहीं होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए कहाँ से प्रारम्भ किया जाना चाहिए?
(A) अक्षरों व शब्दों के मध्य साहचर्य से
(B) शब्दों के निर्माण से
(C) वाक्यों के निर्माण से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. अपेक्षा को लिखते समय कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वह किस समस्या से ग्रस्त है?
(A) डिस्लेक्सिया
(B) डिस्माफिया
(C) डिस्कैल्कुलिया
(D) डिस्लेखिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. चॉम्स्की के अनुसार –
(A) भाषा अनुकरण से ही सीखी जाती है।
(B) भाषा सीखने में समाज का स्थान सर्वोपरि है।
(C) भाषा में दक्षता विद्यालय से प्राप्त होती है।
(D) भाषिक क्षमता जन्मजात होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. कहानियाँ बच्चों के भाषा-विकास में सहायता करती है-
(A) भाषा के नियम सिखा कर
(B) खाली समय का सदुपयोग कर
(C) कल्पना शक्ति और चिंतन को बढ़ावा देकर
(D) पाठ्य-पुस्तक का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. ‘इस प्रश्न का उत्तर तो कोई भी व्यक्ति दे सकता है।’ वाक्य में आए ‘भी’, ‘तो’ शब्द हैं
(A) निपात
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया-विशेषण
(D) संबंधबोधक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. ‘उदन्त मार्तंड’ पत्रिका का प्रकाशन किस शहर से होता था?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) कलकत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘मूक होई वाचाल, पंगु चढ़े गिरिवर गहन।
जासु कृपासु दयाल, द्रवौ सकल कलिमल दहन ।।’
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा छंद है?
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) आर्या
(D) इन्द्रवज्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. शब्द – समास
(क) त्रिभुवन – 1. बहुव्रीहि
(ख) पीताम्बर – 2. तत्पुरूष
(ग) प्रतिदिन – 3. अव्ययीभाव
(घ) शरणागत – 4. द्विगु
उपर्युक्त को सुमेलित कीजिए –
(क) (ख) (ग) (घ)
(A) 2 3 1 4
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 3 4
(D) 4 1 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न संख्या 71 से 75 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

लिपि का आविष्कार संचार के क्षेत्र में दूसरी बड़ी क्रांति थी। ध्वनि पर अवलंबित लिपि के विकास के पूर्व मानव ने भाषा के अतिरिक्त अभिव्यक्ति के कई अन्य माध्यमों के प्रयोग किए थे। चित्रलिपि या पिक्टोग्राफी इसी तरह का एक प्रयोग था। यह लेखन विधि चित्रों की एक श्रृंखला द्वारा किसी घटना या स्थिति का स्वरूप प्रस्तुत करती थी। चित्रलिपि भाषा से जुड़ी नहीं होती, इसलिए उसकी मौखिक अभिव्यक्ति किसी भी भाषा में संभव होती है। आवश्यक होता है, चित्र को समझना। प्रागैतिहासिक मानव ने संसार के विभिन्न भागों में इस लेखन शैली का प्रयोग किया। पिक्टोग्राफी के कुछ रूपों ने विकसित होकर ऑडियोग्राफी का रूप लिया। यह चित्रलिपि का संवर्धित रूप था और उसमें स्थितियों और घटनाओं के प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ अमूर्त विचारों की अभिव्यक्ति की असीमित शक्ति भी थी। प्रतीक अब केवल वस्तुओं और स्थितियों का चित्रण नहीं करते थे, वे उनसे संबंधित विचारों और संबंधों को भी अभिव्यक्त करते थे।

71. ‘चित्रलिपि’ क्या है?
(A) किसी घटना को लिपिबद्ध करना
(B) किसी स्थिति का चित्र बनाना
(C) किसी घटना की श्रृंखलाबद्ध चित्रों द्वारा प्रस्तुति
(D) किसी घटना या परिस्थिति की क्रमवार प्रस्तुति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. लिपि के आविष्कार का सर्वाधिक प्रभाव किस क्षेत्र में पड़ा?
(A) पुस्तक-प्रकाशन में
(B) संचार के क्षेत्र में
(C) व्यापार के विकास में
(D) मौखिक अभिव्यक्ति में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. ‘ऑडियोग्राफी’ की प्रमुख विशेषता है
(A) मानव व्यवहार की मूर्त अभिव्यक्ति
(B) चित्रों के द्वारा असीमित संवाद
(C) अमूर्त विचारों की असीमित अभिव्यक्ति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. ‘चित्रलिपि’ के विषय में सत्य कथन है
(A) चित्रलिपि के पूर्व ऑडियोग्राफी का चलन था।
(B) चित्रलिपि का संबंध भाषा विशेष से होता है।
(C) चित्रलिपि अमूर्त विचारों की प्रस्तुति में सक्षम है।
(D) चित्रलिपि का संबंध भाषा विशेष से नहीं होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. ‘ऑडियोग्राफी’ के विषय में असत्य कथन है
(A) ऑडियोग्राफी पिक्टोग्राफी का विकसित रूप है।
(B) ऑडियोग्राफी प्रतीक व्यवस्था पर आधारित है।
(C) ऑडियोग्राफी में प्रत्यक्ष दृश्यों की प्रस्तुति ही संभव है।
(D) ऑडियोग्राफी ध्वनि पर अवलंबित लिपि है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!