UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 1 (Language 1 - Hindi) (Answer Key)

UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 1 (Language 1 – Hindi) (Official Answer Key)

November 26, 2021

निर्देश – निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र.सं. 45 से 49 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

चल रे चल,
मेरे पागल बादल!
धंसता दलदल
हँसता है नद खल खल
बहता, कहता कुलकुल कलकल कलकल।
देख देख नाचता हृदय
बहने को महा विकल बेकल,
इस मरोर से -इसी शोर से –
सघन घोर गुरु गहन रोर से

45. प्रस्तुत काव्यांश के रचनाकार का नाम बताइए
(A) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
(B) अज्ञेय
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(D) केदारनाथ अग्रवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. उक्त कविता किस काव्य से ली गई है?
(A) अणिमा
(B) अर्चना
(C) झरना
(D) अनामिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. ‘चल रे चल मेरे पागल बादल’ कहने में कवि का क्या भाव प्रकट होता है?
(A) कवि के हृदय का हर्षोल्लास
(B) वर्षा की विभीषिका
(C) बादल का दीवानापन
(D) बादल की संवेदनहीनता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. प्रस्तुत कविता में किस रस का प्राधान्य है?
(A) शान्त
(B) वीर
(C) अद्भुत
(D) भयानक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. ‘इस मरोर से – इसी शोर से
सघन घोर गुरू गहन रोर से’
प्रस्तुत पद में निहित- ‘मरोर, शोर, घोर, रोर’
शब्दों की अन्विति में कौन सा अलंकार है?
(A) लाटानुप्रास
(B) श्रुत्यानुप्रास
(C) अन्त्यानुप्रास
(D) वृत्यानुप्रास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र.सं.50 से 54 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

भाषा की साधारण इकाई शब्द है, शब्द के अभाव में भाषा का अस्तित्व ही दरूह है। यदि भाषा में विकसनशीलता शुरू होती है तो शब्दों के स्तर पर ही । दैनंदिन सामाजिक व्यवहार में हम कई ऐसे नवीन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो विदेशी भाषा से उधार लिए गए हैं। वैसे ही नये शब्दों का गठन भी अनजाने में अनायास ही होता है। ये शब्द अर्थात् उन विदेशी भाषाओं से सीधे अविकृत ढंग से उधार लिए गए शब्द भले ही कामचलाऊ माध्यम से प्रयुक्त हो, साहित्यिक दायरे में कदापि ग्रहणीय नहीं है। यदि ग्रहण करना पड़े तो उन्हें भाषा की मूल प्रकृति के अनुरूप साहित्यिक शुद्धता प्रदान करनी पड़ती है। वस्तुतः किसी भी क्षेत्र में रमणीयता लाने के लिए नवीनता की आवश्यकता होती है। रमणीयता व नवीनता नित्य अन्योन्याश्रित हैं। रमणीयता के अभाव में कोई भी चीज मान्य नहीं होती।

50. विकसित भाषा की पहली पहचान क्या है?
(A) भाषा का व्याकरणसम्मत होना
(B) उस भाषा की शब्द सम्पदा
(C) उस भाषा का साहित्य
(D) भाषा का पुराना इतिहास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. लेखक की राय में विदेशी भाषाओं से उधार लिए गए शब्दों का प्रयोग किस रूप में ग्राह्य हो सकता है?
(A) अविकृत रूप में
(B) परिष्कृत रूप में
(C) कामचलाऊ रूप में
(D) किसी भी रूप में नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. रमणीयता का प्रथम गुण क्या है?
(A) वैयक्तिक सुन्दरता
(B) नवीनता
(C) अभिव्यक्ति की मौलिकता
(D) शाश्वतता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. ‘अविकृत’ शब्द में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) न तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54, ‘ग्रहणीय’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(A) इय
(B) ल्यप
(C) अनीयर
(D) तव्यत्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. छात्रों के उच्चारणजन्य दोषों के निराकरण के लिए आवश्यक है
(A) आदर्श वाचन का अभ्यास
(B) बुद्धि परीक्षण
(C) उपचारात्मक शिक्षण
(D) छात्र-शिक्षक संवाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. भाषा शिक्षण का भावात्मक उद्देश्य बताइए –
(A) अपने देश की राष्ट्रीय संस्कृति से परिचित कराना।
(B) छात्रों में राष्ट्रीय एकता की भावना का संवर्धन।
(C) विचार-अभिव्यक्ति के कौशल का विकास।
(D) छात्रों की वैचारिक दक्षता को बढ़ाना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भाषा परीक्षा में सर्वाधिक महत्व किस बात का है
(A) भाषा ज्ञान
(B) सामान्य ज्ञान
(C) ध्वनियों का ज्ञान
(D) लेखन कौशल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. निम्नांकित कथनों में सही कथन का चयन कीजिए
(A) कहानी और नाटक के मूल तत्व समान होते हैं।
(B) कहानी की भाषा-शैली का देश-काल के अनुरूप होना आवश्यक नहीं।
(C) कहानी की कथावस्तु केवल सामाजिक क्षेत्र से ली जाती है।
(D) कहानी की कथावस्तु वास्तविक घटना से संबद्ध होनी चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. भाषा शिक्षण में क्रियात्मक अनुसंधान (Action Research) के पद कैसे होने चाहिए?
(A) जिनका समस्या से सीधा संबंध हो।
(B) जो परीक्षणीय हों।
(C) जिनका सत्यापन किया जा सके।
(D) जिनमें उपरोक्त सभी गुण हों।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. भाषा का प्रथम बोध होता है
(A) पठन-पाठन से
(B) अध्ययन अध्यापन से
(C) अनुकरण व श्रवण से
(D) चिन्तन और मनन से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop