UTET 2018 AnswerKey

UTET Exam 2018 – Paper – 1 (Mathematics) Official – Answer Key

16. यदि एक त्रिभुज की भुजाएँ अनुपात में हैं तो त्रिभुज है –
(A) समकोण त्रिभुज
(B) अधिककोण त्रिभुज
(C) न्यूनकोण त्रिभुज
(D) समद्विबाहु त्रिभुज

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. यदि ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज हो जिसमें ∠A = 4x°, ∠B = 7x°, ∠C = 5y° तथा ∠D = y° हो, तब x : y होगा –
(A) 3 : 4
(B) 4 : 3
(C) 5 : 4
(D) 4 : 5

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

18. चित्र में दिये गये ठोस का नाम है –
UPTET 2018 AnswerKey
(A) त्रिभुजाकार पिरामिड
(B) आयताकार पिरामिड
(C) आयताकार प्रिज्म
(D) त्रिभुजाकार प्रिज्म

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

19. एक व्यक्ति a किमी. की दूरी को b घंटों में तय करता है। उसके द्वारा 200 मीटर दूरी तय करने में लगा समय होगा –
(A) b/a घंटे
(B) b/5a घंटे
(C) 5b/a घंटे
(D) 200b/a घंटे

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. यदि (2 + ) a = (2 – ) b = 1 है, तो 1/a + 1/b का मान होगा –
(A) 1
(B) 2
(C) 2
(D) 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

21. एक वर्ग की भुजाओं की संख्या का एक घन के किनारों की संख्या से अनुपात है –
(A) 1 : 1
(B) 1 : 2
(C) 1: 3
(D) 2 : 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

22. निम्नलिखित में से किस अक्षर में क्षैतिज और उर्ध्वाधर दोनों ही सममित रेखाएँ हैं?
(A) X
(B) E
(C) M
(D) K

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

23. (100)1/2 x (0.001)1/3 – (0.0016)1/4 x  3+ (5/4)-1 का मान है –
(A) 1.6
(B) 1.0
(C) 0.8
(D) 0

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

24. सरल कीजिए
1 ÷ [1+1 ÷ {1 + 1 ÷ (1 + 1 ÷ 2)}]
(A) 1
(B) 1/2
(C) 3/4
(D) 5/8

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

25. यदि ₹ 1 पर 1 माह का साधारण ब्याज 1 पैसा है, तो वार्षिक दर प्रतिशत होगी –
(A) 6%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12%

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

26. वह सबसे बड़ी संख्या जिसका हजारों में सन्निकटन करने पर 5000 प्राप्त होगा, है –
(A) 5001
(B) 5499
(C) 5500
(D) 5999

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

27. यदि a, b, c, d, e पाँच क्रमागत विषम संख्यायें है, तो उनका औसत है .
(A) a+4
(B) 5
(C) 5 (a+b+c+d+e)
(D) abcde/5

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

28. गणित विषय की वर्तमान एन.सी.ई.आर.टी. पुस्तकें ____ की अनुशंसाओं को ध्यान में रखकर लिखी गयी है।
(A) 2006 में सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रम
(B) 2006 में राज्य बोर्ड द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रम
(C) राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा- 2005
(D) राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 1986

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

29. गणित में शिक्षार्थी की रुचि और अभिवृत्ति को परखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी मूल्यांकन नीतियां प्रयुक्त हो सकती है?
(A) जाँच सूची, पोर्टफोलियो, कागज-पेन्सिल परीधा
(B) मौखिक परीक्षा, कागज़-पेन्सिल परीक्षा कक्षा की सहभागिता
(C) जाँच सूची, पोर्टफोलियो, परियोजना, का की सहभागिता
(D) पोर्टफोलियो, परियोजना, कागज-पेन्सिल परीक्षा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

30. गणित में दुश्चिंता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा घटक उत्तरदायी नहीं है?
(A) लिंग
(B) विषय की प्रकृति
(C) परीक्षा पद्धति
(D) पाठ्यचर्या

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

Read Also …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!