16. पर्यावरण अध्ययन से पता चलता है :
(A) पर्यावरण संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है।
(B) पर्यावरण संरक्षण प्रकृति की जिम्मेदारी है।
(C) पर्यावरण संरक्षण सरकार के साथ हमारी भी जिम्मेदारी है।
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
17. पर्यावरण अध्ययन के प्रमुख पहलू हैं :
(A) पर्यावरण शिक्षा एवं संरक्षण
(B) अनुभूति, प्रभाव एवं व्यवहार
(C) नैतिकता एवं संस्कृति
(D) पारिस्थितिकी एवं विकास
Show Answer/Hide
18. वृक्ष हमारे पर्यावरण का प्रदूषण कम करने में मदद करते हैं। प्रति वर्ष जुलाई के महीने में लोगों द्वारा लाखों पेड़ लगाए जाते हैं। यह अवसर कहलाता है –
(A) वन संरक्षण दिवस
(B) वृक्षारोपण माह
(C) वन महोत्सव
(D) वन्यजीव सप्ताह
Show Answer/Hide
19. अम्लीय वर्षा का pH है :
(A) 5.6 से अधिक
(B) 7.0 से कम तथा 5.6 से अधिक
(C) 5.6 से कम
(D) 7.0 से अधिक
Show Answer/Hide
20. भारतवर्ष का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है :
(A) खारे पानी वाला मगरमच्छ
(B) ऑलिव रिडले टर्टिल
(C) गंगा में रहने वाली डॉलफिन
(D) गंगा प्रवासी घड़ियाल
Show Answer/Hide
21. अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है।
(A) 2 फरवरी को
(B) 22 मार्च को
(C) 22 अप्रैल को
(D) 22 मई को
Show Answer/Hide
22. मोनाल किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
(A) भारतवर्ष
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
23. निम्न में से कौन कशेरुकीय समूह में अधिकतम संकटग्रस्त प्राणियों की प्रजातियाँ हैं?
(A) पक्षी
(B) स्तनधारी
(C) मत्स्य
(D) सरीसृप
Show Answer/Hide
24. ‘गिन्को’ जाना जाता है :
(A) जीवित जीवाश्म
(B) पक्षी
(C) प्राणी
(D) सरीसृप
Show Answer/Hide
25. प्राचीन भारतीय विद्वानों में से कौन, दीमक के ढेर को भू-जल का संकेतक मानता था?
(A) कणाद
(B) गर्ग
(C) वाराहमिहिर
(D) भाष्कराचार्य
Show Answer/Hide
26. काले हिरण (कृष्ण सार) के संरक्षण में किस धार्मिक समूह (सेक्ट) की परम्परा है?
(A) आर्य समाज
(B) बिश्नोई समाज
(C) वैश्नव समाज
(D) शैव समाज
Show Answer/Hide
27. जम्मू-कश्मीर में पशमीना शॉल के व्यवसाय ने किस पाणी को वृहत स्तर पर दोहन किया है?
(A) कस्तूरी मृग
(B) चीरू
(C) खरहा (रैविट)
(D) बार्किंग हिरण
Show Answer/Hide
28. कौन सा पादप एन्टार्कटिका पर पाये जाने वाले पादपों में अधिकतम है?
(A) झाड़ियाँ
(B) मॉसिज
(C) घासें
(D) लाइकेन्स
Show Answer/Hide
29. निम्न में से कौन भारतवर्ष की स्थानिक प्रजाति
(A) एशियन हाथी
(B) लॉयन टेल्ड मकाक
(C) ह्वेल
(D) पाण्डा
Show Answer/Hide
30. स्ट्रेटोस्फीयर में पाये जाने वाली ओजोन की मोटाई नापी जाती है :
(A) सेन्टीमीटर में
(B) डॉबसन यूनिट में
(C) डेसीबेल (dB) में
(D) एन.टी.यू. में
Show Answer/Hide
Read Also …