UTET Exam Paper 2017 – Environmental Studies (Solved Paper) – TheExamPillar
UTET 2017 Exam Paper Environmental Studies

UTET Exam Paper 2017 – Environmental Studies (Solved Paper)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 22 जनवरी 2017 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया था। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – पर्यावरणीय अध्ययन की उत्तरकुंजी (Environmental Studies Part Answer Key). 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : पर्यावरणीय अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UTET Exam Paper 2017
पर्यावरणीय अध्ययन (Environmental Studies)

1. निम्न में रखी की फसलें हैं।
(a) धान, चना
(b) गहू, मक्का
(c) मक्का, घाने
(d) चना, गहूँ

Show Answer/Hide

2. पौधो को वायुमण्डल का शुद्धिकारक कहा जाता है. क्योंकि इसमें होती है।
(a) श्वसन की क्रिया
(b) वाष्पोत्सर्जन की क्रिया
(c) प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया
(d) में सभी

Show Answer/Hide

3. ‘तरुण भारत संघ’ के राजेन्द्र सिंह को किस कार्य के लिए मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया?
(a) अत संरक्षण
(b) सामुदायिक वानिकी
(c) वनों के संरक्षण
(d) सौर ऊर्जा

Show Answer/Hide

4. कौन-सी गैस अधिकतम भूमण्डलीय तापमान वृद्धि के लिए उत्तरदायी है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(b) मेथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer/Hide

5. घरेलू मवेशी तथा भेड़ किन हरितगृह गैस के उत्पादन के लिए उत्तरदायी है?
(a) ओजान
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरोफ्लोकार्बन
(d) मेथेन

Show Answer/Hide

6. वनों के कटान के प्रमुख परिणाम है।
I. वन्य-प्राणियों के प्राकृतिक आवास का विनाश
II. जल-चक्रण पर प्रभाव
III. मृदा अपरदन
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?
(a) केवल I
(b) I और II
(c) केवल II
(d) I, II और III

Show Answer/Hide

7. नदी-मुहानों के लक्षण हैं-
(a) ताजा एवं खारा जल
(b) समृद्ध जैव-विविधता
(c) अधिक उत्पादकता
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

8. खाद्य शृखला द्वारा घातक रसायनों की निरंतर बढ़ती मात्रा कहलाती है।
(a) पारिस्थितिक संतुलन
(b) जैव-सान्द्रण
(c) वाद्य स्तर
(d) जैव-अपघटन

Show Answer/Hide

9. केदारनाथ अभयारण्य निम्न के लिए जाना जाता है।
(a) बाघों के लिए
(b) हाथियों के लिए
(c) पक्षियों के लिए
(d) कम्तूरी मृग के लिए

Show Answer/Hide

10. किस मृदा में जल धारण क्षमता अधिक होती है।
(a) रामद
(b) बलुई
(c) चिकनी
(d) बारीक बालू

Show Answer/Hide

11. ‘भारत में हरित- क्रान्ति का जनक’ कहा जाता है?
(a) प्रो. बीरबल साहनी को
(b) डॉ. एम एस स्वामीनाथन को
(c) प्रो. एम ओ पी आर्यगर का
(d) डॉ. वी कुरियन को

Show Answer/Hide

12. बर्फ पर अंडे देने वाला पक्षी है
(a) आर्कटिक टर्न
(b) हमिंग बर्ड
(c) एलबैट्रास
(d) पग्विन

Show Answer/Hide

13. आर्कटिक मरुस्थल किसका दूसरा नाम है?
(a) टुण्ड्रो
(b) मवाना
(c) टंगा
(d) स्पीज

Show Answer/Hide

14. मीजोजोइक युग निम्न प्राणियों का युग माना जाता है।
(a) उभयचर जीवों को
(b) सरीसृप जीवों को
(c) पक्षियों को
(d) स्तनधारी जीवों को

Show Answer/Hide

15. चेनोर्बिल दुर्घटना किससे सम्बन्धित हैं?
(a) भूस्खलन
(b) नाभिकीय दुर्घटना
(d) अम्लीय वर्षा

Show Answer/Hide

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!