UPTET Exam 2017 Paper – II Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – II – Mathematics and Science (Official Answer Key)

106. यदि समीकरण x2 – px + 54 = 0 के मूल 2:3 के अनुपात में हैं, तो p का मान है
(a) 18
(b) 21
(c) -21
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. दो लम्बवृत्तीय शंकुओं की ऊँचाइयों का अनुपात 25 : 64 तथा उनके व्यासों का अनुपात 4:5 है। उनके आयतनों का अनुपात है
(a) 1 : 3
(b) 1 : 4
(c) 5 : 8
(d) 1 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. यदि A = {x:x शब्द BELOW का एक अक्षर है}, B= {x:x शब्द WooL का एक अक्षर है} तथा C= A-B हो, तो C के उपसमुच्चयों की संख्या है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. एक समचतुर्भज के विकर्ण 10 cm व 24 cm हा इसका परिमाप है
(a) 120 cm
(b) 34 cm
(c) 68 cm
(d) 52 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. एक सर्वेक्षण में प्रेक्षणों की संख्या 40 है। यदि प्रथमः 10 प्रेक्षणों का माध्य 4.5 तथा शेष का माध्य 3.5 हो, तो पूरे सर्वेक्षण का माध्य है
(a) 2.82
(b) 3.80
(c) 3.75
(d) 4:25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. 14 cm कोर वाले एक ठोस घन से अधिकतम आयतन का एक लम्बवृत्तीय बेलन काटा जाता है। इस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ है
(a) 924 cm2
(b) 1134 cm2
(c) 2464 cm2
(d) 616 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. 50 संख्याएँ दी गई हैं। हर संख्या को 53 में से घटाया जाता है और प्राप्त संख्याओं का माध्य -3.5 है। दी गई संख्याओं का माध्य है
(a) 49.5
(b) 53.5
(c) 46.5
(d) 56.5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. दस प्रेक्षणों 5, 9, 14, 15, x + 1, 2x – 13, 28, 30, 32, 34 को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। इन आँकड़ों की माध्यिका 24 है। x का मान 20 ज्ञात कीजिए।
(a) 20
(b) 19
(c) 21
(d) 16

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. एक मैदान को 44 गायें 9 दिनों में चर लेती हैं। इसी मैदान को कितनी कम/ज्यादा गायें 12 दिनों में चर ह लेंगी?
(a) 15 गाये ज्यादा
(b) 11 गाये ज्यादा
(c) 11 गायें कम
(d) 15 गायें कम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) गणित की विभिन्न शाखाएँ, जैसे बीजगणित, ज्यामिति इत्यादि, एक-दूसरे पर निर्भर हैं।
(b) अंकगणित को पढ़े बिना भी समीकरणों को पढ़ा जा सकता है।
(c) बीजगणित को पढ़े बिना भी त्रिभुजों की समरूपता पढ़ी जा सकती है।
(d) बीजगणित को पढ़े बिना भी सांख्यिकी पढ़ी जा सकती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. निम्नलिखित में से गणित अध्यापन का कौन-सा शैक्षणिक तरीका सबसे अच्छा है?
(a) शिक्षार्थियों को उनकी विद्यमान क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना
(b) केवल कमियाँ देखकर उतना ही पढ़ाना
(c) केवल गैप्स देखकर उन्हें दूर करना
(d) हर शिक्षार्थी को एक ही तरह से पढ़ाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 25%
(b) 18%
(c) 20%
(d) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. दो प्राकृतिक संख्याओं का योग 8 है। यदि उनके व्युत्क्रमों का योग है, तो दोनों संख्याओं को ज्ञात कीजिए।
(a) 1, 7
(b) 4, 4
(c) 2, 6
(d) 3, 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. किसी परिवार का मासिक व्यय निम्न चित्र के अनुसार है :
UPTET Exam 2017 Paper – II Answer Key
यदि शिक्षा तथा यात्रा पर खर्च का अन्तर ₹4,000 है, तो परिवार की कुल आय कितनी होगी?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹40,000
(c) ₹60,000
(d) ₹ 30,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. ऊष्मा का एस० आइ० मात्रक होता है
(a) जूल
(b) अर्गा
(c) कैलोरी
(d) वाट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!