106. यदि समीकरण x2 – px + 54 = 0 के मूल 2:3 के अनुपात में हैं, तो p का मान है
(a) 18
(b) 21
(c) -21
(d) 15
Show Answer/Hide
107. दो लम्बवृत्तीय शंकुओं की ऊँचाइयों का अनुपात 25 : 64 तथा उनके व्यासों का अनुपात 4:5 है। उनके आयतनों का अनुपात है
(a) 1 : 3
(b) 1 : 4
(c) 5 : 8
(d) 1 : 2
Show Answer/Hide
108. यदि A = {x:x शब्द BELOW का एक अक्षर है}, B= {x:x शब्द WooL का एक अक्षर है} तथा C= A-B हो, तो C के उपसमुच्चयों की संख्या है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer/Hide
109. एक समचतुर्भज के विकर्ण 10 cm व 24 cm हा इसका परिमाप है
(a) 120 cm
(b) 34 cm
(c) 68 cm
(d) 52 cm
Show Answer/Hide
110. एक सर्वेक्षण में प्रेक्षणों की संख्या 40 है। यदि प्रथमः 10 प्रेक्षणों का माध्य 4.5 तथा शेष का माध्य 3.5 हो, तो पूरे सर्वेक्षण का माध्य है
(a) 2.82
(b) 3.80
(c) 3.75
(d) 4:25
Show Answer/Hide
111. 14 cm कोर वाले एक ठोस घन से अधिकतम आयतन का एक लम्बवृत्तीय बेलन काटा जाता है। इस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ है
(a) 924 cm2
(b) 1134 cm2
(c) 2464 cm2
(d) 616 cm2
Show Answer/Hide
112. 50 संख्याएँ दी गई हैं। हर संख्या को 53 में से घटाया जाता है और प्राप्त संख्याओं का माध्य -3.5 है। दी गई संख्याओं का माध्य है
(a) 49.5
(b) 53.5
(c) 46.5
(d) 56.5
Show Answer/Hide
113. दस प्रेक्षणों 5, 9, 14, 15, x + 1, 2x – 13, 28, 30, 32, 34 को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। इन आँकड़ों की माध्यिका 24 है। x का मान 20 ज्ञात कीजिए।
(a) 20
(b) 19
(c) 21
(d) 16
Show Answer/Hide
114. एक मैदान को 44 गायें 9 दिनों में चर लेती हैं। इसी मैदान को कितनी कम/ज्यादा गायें 12 दिनों में चर ह लेंगी?
(a) 15 गाये ज्यादा
(b) 11 गाये ज्यादा
(c) 11 गायें कम
(d) 15 गायें कम
Show Answer/Hide
115. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) गणित की विभिन्न शाखाएँ, जैसे बीजगणित, ज्यामिति इत्यादि, एक-दूसरे पर निर्भर हैं।
(b) अंकगणित को पढ़े बिना भी समीकरणों को पढ़ा जा सकता है।
(c) बीजगणित को पढ़े बिना भी त्रिभुजों की समरूपता पढ़ी जा सकती है।
(d) बीजगणित को पढ़े बिना भी सांख्यिकी पढ़ी जा सकती है।
Show Answer/Hide
116. निम्नलिखित में से गणित अध्यापन का कौन-सा शैक्षणिक तरीका सबसे अच्छा है?
(a) शिक्षार्थियों को उनकी विद्यमान क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना
(b) केवल कमियाँ देखकर उतना ही पढ़ाना
(c) केवल गैप्स देखकर उन्हें दूर करना
(d) हर शिक्षार्थी को एक ही तरह से पढ़ाना
Show Answer/Hide
117. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 25%
(b) 18%
(c) 20%
(d) 15%
Show Answer/Hide
118. दो प्राकृतिक संख्याओं का योग 8 है। यदि उनके व्युत्क्रमों का योग है, तो दोनों संख्याओं को ज्ञात कीजिए।
(a) 1, 7
(b) 4, 4
(c) 2, 6
(d) 3, 5
Show Answer/Hide
119. किसी परिवार का मासिक व्यय निम्न चित्र के अनुसार है :
यदि शिक्षा तथा यात्रा पर खर्च का अन्तर ₹4,000 है, तो परिवार की कुल आय कितनी होगी?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹40,000
(c) ₹60,000
(d) ₹ 30,000
Show Answer/Hide
120. ऊष्मा का एस० आइ० मात्रक होता है
(a) जूल
(b) अर्गा
(c) कैलोरी
(d) वाट
Show Answer/Hide