UPTET Exam 2017 Paper – II Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – II – Mathematics and Science (Official Answer Key)

136. सर्वाधिक क्वथनांक वाला यौगिक है
(a) n-पेन्टेन
(b) आइसोपेन्टेन
(c) निओपेन्टेना
(d) आइसोब्यूटेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. ऐरोमैटिक यौगिक के अणुओं में 7-इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(a) 4n
(b) 4n + 1
(c) 4n + 2
(d) 2n + 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α) कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया
(a) प्रोटॉन का
(b) परमाणु में नाभिक का
(c) इलेक्ट्रॉन का
(d) परमाण्वीय द्रव्यमान का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषमांगी मिश्रण नहीं है?
(a) हवा
(b) दूध
(c) धुआँ
(d) जेली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. रेशमपालन क्या कहलाता है?
(a) एपिकल्चर
(b) पिसीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) ऐग्रीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

141. प्रोटिस्टा जगत से सम्बन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते हैं
(a) एककोशीय तथा यूकैरियोटिक
(b) एककोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(c) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(d) बहुकोशीय तथा यूकैरियोटिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक बीजों के अंकुरण से सम्बन्ध रखता है?
(a) फाइटोक्रोम
(b) प्लास्टोसायनिन
(c) क्लोरोफिल
(d) जैन्थोफिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. वह ऊतक, जो एक हड्डी (अस्थि) को दूसरी हड्डी से जोड़ता है, कहलाता है
(a) वसामय ऊतक
(b) उपास्थि
(c) उपकला
(d) स्नायु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. बीजों का जरायुज (विविपेरस) अंकुरण होता है।
(a) आम में
(b) राइज़ोफोरा में
(c) आलू में
(d) गन्ने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) जल
(c) ग्लूकोज
(d) क्लोरोफिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. रक्त का वह घटक, जो सम्पूर्ण रक्त वाहिनियों में इसके थक्का बनने को रोकता है, है
(a) ऐन्टीबॉडी
(b) हेपैरिन
(c) थ्रॉम्बिन
(d) हीमोग्लोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ किसमें पाई जाती हैं?
(a) आमाशय
(b) यकृत
(c) अग्न्याशय
(d) हृदय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. एन्जाइम रासायनिक रूप से होते हैं
(a) लिपिड
(b) अम्ल
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल विटामिन भी है?
(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(c) मैलिक अम्ल
(d) पामिटिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. यदि a, a+2, a+4 अविभाज्य संख्याएँ हों, तो के कितने मान हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!