136. सर्वाधिक क्वथनांक वाला यौगिक है
(a) n-पेन्टेन
(b) आइसोपेन्टेन
(c) निओपेन्टेना
(d) आइसोब्यूटेन
Show Answer/Hide
137. ऐरोमैटिक यौगिक के अणुओं में 7-इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(a) 4n
(b) 4n + 1
(c) 4n + 2
(d) 2n + 4
Show Answer/Hide
138. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α) कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया
(a) प्रोटॉन का
(b) परमाणु में नाभिक का
(c) इलेक्ट्रॉन का
(d) परमाण्वीय द्रव्यमान का
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषमांगी मिश्रण नहीं है?
(a) हवा
(b) दूध
(c) धुआँ
(d) जेली
Show Answer/Hide
140. रेशमपालन क्या कहलाता है?
(a) एपिकल्चर
(b) पिसीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) ऐग्रीकल्चर
Show Answer/Hide
141. प्रोटिस्टा जगत से सम्बन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते हैं
(a) एककोशीय तथा यूकैरियोटिक
(b) एककोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(c) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(d) बहुकोशीय तथा यूकैरियोटिक
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक बीजों के अंकुरण से सम्बन्ध रखता है?
(a) फाइटोक्रोम
(b) प्लास्टोसायनिन
(c) क्लोरोफिल
(d) जैन्थोफिल
Show Answer/Hide
143. वह ऊतक, जो एक हड्डी (अस्थि) को दूसरी हड्डी से जोड़ता है, कहलाता है
(a) वसामय ऊतक
(b) उपास्थि
(c) उपकला
(d) स्नायु
Show Answer/Hide
144. बीजों का जरायुज (विविपेरस) अंकुरण होता है।
(a) आम में
(b) राइज़ोफोरा में
(c) आलू में
(d) गन्ने में
Show Answer/Hide
145. प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) जल
(c) ग्लूकोज
(d) क्लोरोफिल
Show Answer/Hide
146. रक्त का वह घटक, जो सम्पूर्ण रक्त वाहिनियों में इसके थक्का बनने को रोकता है, है
(a) ऐन्टीबॉडी
(b) हेपैरिन
(c) थ्रॉम्बिन
(d) हीमोग्लोबिन
Show Answer/Hide
147. लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ किसमें पाई जाती हैं?
(a) आमाशय
(b) यकृत
(c) अग्न्याशय
(d) हृदय
Show Answer/Hide
148. एन्जाइम रासायनिक रूप से होते हैं
(a) लिपिड
(b) अम्ल
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) प्रोटीन
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल विटामिन भी है?
(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(c) मैलिक अम्ल
(d) पामिटिक अम्ल
Show Answer/Hide
150. यदि a, a+2, a+4 अविभाज्य संख्याएँ हों, तो के कितने मान हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|