UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (II) Answer Key

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key

141. निम्नलिखित में से कौन-सा संग्रहालय संगम युग के दौरान तमिलों के जीवन को प्रदर्शित करता है?
(A) फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय
(B) विवेकानन्द संग्रहालय
(C) नेपियर संग्रहालय
(D) कीलाड़ी संग्रहालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल में शुल्क मुक्त व्यापार की अनुमति दी थी ?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) औरंगजेब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी हैं जो समृद्ध जैव-विविधता के साथ यूनेस्को विश्व विरासत स्थल भी है?
(A) कोडाचढी
(B) अनामुडी
(C) कोलारीबेट्टा
(D) मीसापुलिमाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. हाल ही में, भारतीय सेना ने संयुक्त अभ्यास को मान्य करने और बहु-एजेंसी बाढ़ राहत दस्तों द्वारा तैयारियों को समन्यव करने के लिए “जल राहत” नामक बाढ़ राहत अभ्यास आयोजित किया, यह अभ्यास असम राज्य की निम्नलिखित में से किस नदी पर आयोजित किया गया था?
(A) मानस
(B) बराक
(C) दिहिंग
(D) कोपिली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. सिल्वीकल्चर से आप क्या समझते हैं?
(A) यह मछली पकड़ने का विज्ञान है।
(B) यह रेशम के कीड़ों को उगाने का विज्ञान है।
(C) यह वन खेती का विज्ञान है।
(D) यह भेड़ पालने का विज्ञान है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. हाल ही में नासा ने एयरोसोल्स के लिए मल्टी- एंगल इमेजर (MAIA) मिशन लॉन्च करने के लिए निम्नलिखित में से किस देश के साथ साझेदारी की है?
(A) यू. एस. ए.
(B) इटली
(C) रूस
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. “बनवाली” – सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख शहर, वर्तमान में भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. मॉडेम की गति की गणना निम्न में से किस दर से की जाती है?
(A) FPS
(B) GPS
(C) BPS
(D) CPS

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. कुल्लू घाटी को ______ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) देवताओं की घाटी
(B) बर्फ की घाटी
(C) देवदार की घाटी
(D) फूलों की घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. दुनिया के पहले 200 मीटर लंबे बैम्बू क्रैश बैरियर का नाम क्या है जिसे महाराष्ट्र में स्थापित किया गया है?
(A) विराट
(B) विक्रांत
(C) बहू बल्ली
(D) विशाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Districts Information in Hindi Language
Click Here
UPPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
UPSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper  Click Here
Allahabad High Court Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!