UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (I) Answer Key

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (First Shift) Answer Key

101. हाल ही में, भारत द्वारा “स्वाथी” नामक एक मोबाइल आर्टिलरी-लोकेटिंग, चरणबद्ध सरणी रडार प्रणाली विकसित की गई है। उस रडार का विशिष्ट प्रकार क्या है?
(A) हथियार का पता लगाने वाला रडार
(B) हार्बर निगरानी रडार
(C) भू-तल खोज रडार
(D) तटीय निगरानी रडार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. ‘होला मोहल्ला’ एक त्योहार, जो योद्धाओं, बहादुरी, जीत, गौरव और निडरता के बारे में है, किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना किस भारतीय व्यक्तित्व ने की थी?
(A) राजा राममोहन राय
(B) एनी बेसेंट
(C) अरबिंद घोष
(D) रवींद्रनाथ टैगोर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का 31 वाँ सदस्य बन गया है?
(A) डेनमार्क
(B) फिनलैंड
(C) यूके
(D) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. बारा-लाचा ला दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को जोड़ता है?
(A) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
(B) उत्तराखंड और लद्दाख
(C) पंजाब और हिमाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश और लद्दाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान अत्यधिक ताप या दबाव द्वारा रूपों में परिवर्तन दर्शाती है?
(A) आग्नेय चट्टान
(B) तलछटी चट्टान
(C) कायांतरित चट्टान
(D) प्लूटोनिक चट्टान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. हाल ही में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने युगल को संविधान के किस अनुच्छेद के तहत “विवाह के असुधार्य विच्छेद” के आधार पर तलाक का अधिकार दिया है?
(A) अनुच्छेद 142(1)
(B) अनुच्छेद 148
(C) अनुच्छेद 130
(D) अनुच्छेद 141

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए अप्पासाहेब धर्माधिकारी को ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार प्रदान किया?
(A) कला
(B) चिकित्सा
(C) कृषि
(D) सामाजिक कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. “भूपेन हजारिका सेतु” जिसे ढोला-सदिया पुल भी कहा जाता है, निम्नलिखित में से किस नदी पर जलीय विस्तारों पर भारत का सबसे लंबा पुल है?
(A) बुरोई
(B) कोपिली
(C) लोहित
(D) सांग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. निम्नलिखित में से कौन-सा कानून भोपाल गैस त्रासदी के तुरंत बाद लागू हुआ था ?
(A) वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1981
(B) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
(C) जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974
(D) वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. हाल ही में भारतीय मूल के अजय बंगा को निम्नलिखित में से किस संस्थान का 14वाँ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. निम्नलिखित में से किस राज्य ने “मेरा रुख, मेरो संतति” नई हरित पहल की शुरुआत की?
(A) त्रिपुरा
(B) तेलंगाना
(C) मेघालय
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. निम्नलिखित में से कौन-सा देश रामायण से जुड़े स्थलों की पहचान कर भारत के लक्षित पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है?
(A) ग्रीस
(B) श्रीलंका
(C) क्यूबा
(D) नॉर्वे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. किस देश के शोधकर्ताओं ने “अदृश्य गैलेक्सी” या “ब्लैक गैलेक्सी” की खोज की?
(A) इटली
(B) मिस्र
(C) रूस
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. पीएम मोदी ने किस राज्य में “जल जन अभियान” का वर्चुअल उद्घाटन किया?
(A) सिक्किम
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलो इंडिया योजना के तहत ________ जिलों के जिलेवार खेलों को ओडीओएस (ODOS) (एक जिला, एक खेल) में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति ली है।
(A) 7
(B) 10
(C) 9
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. “ऑपरेशन सद्भावना” भारतीय सेना द्वारा किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में शुरू किया गया था?
(A) लद्दाख
(B) लक्षद्वीप
(C) पुडुचेरी
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. भारतीय सेना ने निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे ऊँचा ‘प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज’ स्थापित किया है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) हरियाणा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर” ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारतीय चारागाह और चारा अनुसंधान संस्थान में बीज प्रसंस्करण और भंडारण सुविधा का उद्घाटन किया?
(A) झाँसी
(B) वाराणसी
(C) बरेली
(D) आगरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. उत्तर प्रदेश के किस जिले में बालिकाओं को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में सशर्त रोकड़ हस्तांतरण प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ शुरू की गई है?
(A) प्रतापगढ़
(B) सीतापुर
(C) लखनऊ
(D) सुल्तानपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!