UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 22 DEC 2018 (1st Shift ) Exam Papers (Answer Key)

41. ‘स्वावलंबी होने’ के लिए सही मुहावरा है:
(A) पौ बारह होना
(B) पानी फेर देना
(C) पैरों पर खड़ा होना
(D) फेंकफेंक कर पैर रखना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

42. ‘बोये पेड़ बबूल के आम कहाँ से होय’ लोकोक्ति का सही अर्थ है।
(A) कर्म के अनुसार फल नहीं मिलता
(B) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा
(C) कर्म और फल का कोई संबंध नहीं
(D) कर्म करो, फल की इच्छा मत करो

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

43. ‘लाभ ही लाभ’ अर्थ के लिए सही लोकोक्ति है:
(A) पाँचों उँगलियाँ घी में
(B) पाँचों उँगलियाँ बराबर नहीं होती
(C) नेकी कर और कुएँ में डाल
(D) नेकी और पूछ–पूछ

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

44. मूलपाठ का व्याख्या के साथ अनुवाद कहलाता है:
(A) शब्दानुवाद
(B) भावानुवाद
(C) सारानुवाद
(D) व्याख्यानुवाद

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

45. ‘ब्रज’ हिन्दी की किस उपभाषा के अंतर्गत है?
(A) पहाड़ी हिन्दी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) पश्चिमी हिन्दी
(D) राजस्थानी हिन्दी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

46. ‘AMENDMENT’ के लिए सटीक हिन्दी अनुवाद है:
(A) शोधन
(B) संशोधन
(C) प्रशोधन
(D) समाशोधन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

47. ‘सूरसागर’ के रचयिता कौन हैं?
(A) विद्यापति
(B) जयदेव
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

48. निम्न में रीतिकाल का कवि कौन है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(C) बिहारी
(D) सुमित्रानंदन पंत

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

49. ‘उसने कहा था’ कहानी के लेखक है:
(A) किशोरीलाल गोस्वामी
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(C) प्रेमचन्द
(D) भगवान दास

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

50. ‘उर्वशी’ किसका काव्य है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

सामान्य बुद्धि परिक्षण

 

51. निम्नलिखित अनुक्रम में अगली संख्या कौन सी होगी?
12, 33, 96, 285, 852, _____
(A) 2355
(B) 2553
(C) 2535
(D) 5235

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

52. निम्नलिखित अनुक्रम में अगली संख्या कौन सी होगी?
4, 9, 26, 105, 524, _____
(A) 1345
(B) 3145
(C) 1354
(D) 3154

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

53. निम्नलिखित अनुक्रम में कौन सा शब्द अगला होगा?
B2, F8, J32, N128, ______
(A) R256
(B) R512
(C) R1024
(D) R1204

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

54. निम्नलिखित अनुक्रम में अगला अक्षर समूह कौन सा होगा?
BAC, CAB, DAE, EAD, _____
(A) GAF
(B) FAG
(C) AFG
(D) GFA

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

55. निम्नलिखित अल्फान्यूमेरिक क्रम का अध्ययन करें और निम्न प्रश्नों का उत्तर दें।
@ 4 9 * 4 9 % 2 3 $ 2 1 5 7 9 3 5 = 8 5 2 5 6 D 1 8 5 ? 9 7 2 6 2 4 2 5 8 3 1 6 2 4
संख्या 2 के बाद एक विषम संख्या कितनी बार आती है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

56. निम्नलिखित संख्यात्मक क्रम का अध्ययन करें और निम्न प्रश्नों का उत्तर दें ।
629 812 372 419 294 989 767
यदि 1 प्रत्येक विषम अंक से घटाया जाता है। और 1 प्रत्येक सम अंक में जोड़ा जाता है तो नव निर्मित अनुक्रम में निम्न में से कौन सा नंबर दूसरा उच्चतम होगा?
(A) 903
(B) 898
(C) 263
(D) 738

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

57. यदि ‘x’ का अर्थ ‘योग’, ‘÷’ का अर्थ ‘घटाव’, + का अर्थ ‘गुणा’ और ‘-’ का अर्थ ‘भाग’ है, तो
120 + 12 – 3 ÷ 4 x 2 – 2 + 1 = ?
(A) 477
(B) 447
(C) 747
(D) 774

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

58. निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए दो संकेतों की अदला-बदली करनी पड़ेगी?
5 + 3 x 4 – 12 ÷ 2 = – 1
(A) + और –
(B) + और x
(C) x और ÷
(D) + और ÷

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

59. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित करें
1. Respond
2. Revise
3. Remember
4. Repeat
5. Repeal
6. Regret
(A) 6, 3, 5, 4, 2, 1
(B) 6, 3, 5, 4, 1, 2
(C) 6, 3, 5, 1, 4, 2
(D) 6, 3, 4, 5, 1, 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

60. यदि ‘TURBULENCE’ शब्द में, पहला लेटर अंतिम लेटर के साथ बदलता है, दूसरा लेटर दसवीं लेटर के साथ बदलता है और इत्यादि, तब नव निर्मित शब्द में लेटर B के बाद कौन सा लेटर आएगा?
(A) L
(B) U
(C) R
(D) T

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!