UPSSSC VDO Examination 2018 Solved Paper

UPSSSC VDO 22 DEC 2018 (1st Shift ) Exam Papers (Answer Key)

21. निम्न में विशेषण शब्द है:
(A) लड़कपन
(B) उचित
(C) कठोरता
(D) घबराहट

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

22. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है:
(A) उठना
(B) चमकना
(C) गिराना
(D) देना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

23. निम्न में अव्यय है:
(A) उत्तर
(B) ठीक
(C) जापान
(D) कृष्णा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

24. ‘पक्षी’ का पर्यायवाची है:
(A) भूधर
(B) मीन
(C) वृन्द
(D) विहग

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

25. ‘जटिल’ का विलोम होगाः
(A) सरल
(B) कठिन
(C) कुटिल
(D) टेढ़ा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

26. ‘जो देने योग्य है’ के लिए एक शब्द है:
(A) गेय
(B) देय
(C) पेय
(D) दान

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

27. ‘दिन-दीन’ शब्द युग्म का सही अर्थ है:
(A) दिवस-गरीब
(B) गरीब-दिवस
(C) सुबह-गरीब
(D) दोपहर-गरीब

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

28. निम्न में कौन सा शब्द अनेकार्थक है?
(A) साहस
(B) पुस्तक
(C) अंबर
(D) बालक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

29. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है:
(A) पुज्य
(B) परिक्षण
(C) प्रान
(D) परीक्षा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

30 निम्न में वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है :
(A) प्रादेशिक
(B) माधुर्य
(C) व्याप्त
(D) प्रमाणिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

31. निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग कौन सा
(A) पर
(B) ने
(C) को
(D) से

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

32. निम्न में पुल्लिंग शब्द कौन सा है?
(A) क्षमा
(B) घटना
(C) क्षेत्र
(D) रीति

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

33. निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन सा है?
(A) दुख
(B) गरिमा
(C) लेख
(D) स्पर्श

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

34. किसका प्रयोग सदैव बहुवचन में होता है?
(A) दर्शन
(B) नारी
(C) लता
(D) गाय

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

35. निम्न में भूतकाल का उदाहरण है:
(A) मैं जाता हूँ।
(B) राम घूर गया था।
(C) वह आ रहा है।
(D) वह पुस्तक पढ़ेगा।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

36. निम्न में भाववाच्य है:
(A) मोहन पुस्तक पढ़ता है।
(B) श्याम पत्र लिखता है।
(C) मोहन से बैठा नहीं जाता।
(D) पत्र लिखा जाता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

37. निम्न में कौन सा वाक्य मिश्र वाक्य है?
(A) विद्वान सब जगह पूजा जाता है।
(B) अच्छा लड़का माता-पिता की आज्ञा मानता है।
(C) वह पुस्तक राम की थी।
(D) जब सवेरा हुआ, तब हम लोग बाहर गए।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

38. ‘मैंने विद्यालय जाना है। वाक्य में अशुद्ध अंश है:
(A) मैंने
(B) विद्यालय
(C) जाना
(D) है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

39. प्रश्न चिह्न कौन सा है?
(A) ।
(B) ?
(C) !
(D) ;

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

40. ‘आसमान फट जाना’ मुहावरे का सही अर्थ है:
(A) असभंव काम होना
(B) बहुत शोर करना
(C) चुगली करना
(D) अचानक आफत आ पड़ना

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!