UPSSSC Tubewell Operator Exam Paper 2018

UPSSSC Tubewell Operator Exam Paper 2018 With Answer Key

भाग-II सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं प्रारम्भिक गणित

26. इन चार तार्किक रेखा-चित्रों में से वह रेखा-चित्र चुनें, जो इस प्रश्न में दी गई तीन वर्गों के बीच के संबंध को सबसे अच्छी तरह से चित्रित करता है। स्टेशनरी, कलम, बिस्तर
UPSSSC Nalkup Chalak Exam 2018

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. यदि “S a R”का अर्थ है कि S, R का पिता है, “S m R” का अर्थ है कि S, R की बहन है, “S d R” का अर्थ है कि S, R का भाई है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि A, C की बुआ है?
(a) A a B d C
(b) A m B a C
(c) A a C m M
(d) A d B a M

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. तीन जार अम्ल और तेल के मिश्रणों से भरे हुए हैं। मिश्रणों में क्रमश: 8 : 2, 6 : 2 और 10 : 4 के अनुपात में अम्ल और तेल हैं। इन तीनों जारों के आयतन 4 : 5 : 7 के अनुपात में हैं। इन तीनों जारों के मिश्रणों को एक नए जार में डाल दिया जाता है। नए जार में तेल और अम्ल का अनुपात क्या होगा?
(a) 81 : 239
(b) 89 : 231
(c) 92 : 331
(d) 478 : 162

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. यदि [{(1/sec x) – 3 + 2 sec x} cosecs2 x = sec x जहाँ (0° < x < 90°) एक न्यून कोण है, तो कोण x का मान क्या होगा
(a) 30°
(b) 60°
(c) 45°
(d) 90°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. यदि जमीन पर P और Q दो अलग-अलग बिंदुओं से एक पक्षी की ऊँचाई का कोण 30° और 60° है, एक ही समय पर P और Q के बीच की दूरी 40 मीटर है, तो उस समय में मौजूद पक्षी की ऊँचाई कितनी होगी?
(a) 35.12m
(b) 71.22m
(c) 13.27m
(d) 17.32m

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. (cos2 22° + cos2 68° + tan2 1° .tan2 89° + sin2 32° + sin2 58° + tan2 60°) का मान क्या होगा?
(a) 10
(b) 12
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. एक आयताकार चारागाह भूमि का आयाम 50मीटर और 42मीटर है, जिसमें एक बकरी को भूमि के मध्य में एक खम्बे से 21 मीटर की लंबाई की एक रस्सी से बांधा गया हैं चराई के लिए बकरी के पहुंच न पाने वाला क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) कितना होगा?
(a) 420
(b) 529
(c) 714
(d) 419

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. शंकुधारी आकार की एक जन्मदिन की टोपी बनाई जानी है, जिसकी स्लैंट हाइट 13 सेमी. है और आधार की परिधि 107 cm है। टोपी का बाहरी स्लैंट सरफेस एरिया क्या होगा?
(a) 90πsq. Cm

(b) 81πsq.cm
(c) 65πsq. Cm
(d) 108πsq. cm

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. एक दुकानदार एक ड्रम में 105 लीटर और दूसरे में 120 लीटर परिष्कृत खाद्य तेल संग्रहित करता है। एक जग की क्षमता ‘K’ लीटर है। जिसे किसी भी ड्रम के तेल द्वारा कई बार भरा जा सकता है। ‘K’ का मान कितना होगा?
(a) 38 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 18 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. इस रेखा-चित्र को ध्यान से देखें और प्रश्न का उत्तर दें :
UPSSSC Nalkup Chalak Exam 2018
वह अंक जो तीनों आकृतियों के भीतर मौजूद है, उसे केवल त्रिभुज के भीतर मौजूद अंकों के योग से गुणा करने पर गुणनफल क्या होगा?
(a) 6
(b) 14
(c) 35
(d) 49

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. ‘उरद दाल’ के तीन पैकेटों में क्रमश: 9/2kgs, 21/4 kgs और 15/4 kgs ‘उरद दाल हैं। ये पैकेट एक थैले में खाली किये जाते हैं। अब थैले में कितनी ‘उरद दाल’ है?
(a) 54/4 kgs
(b) 27/4 kgs
(c) 65/2 kgs
(d) 37/2 kgs

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. एक आयताकार खेल का मैदान 70मीटर से 50मीटर आयामों का है जो कि 2 मीटर चौड़े मार्ग से घिरा हुआ है। अगर फर्श बनाने की लागत 100 प्रति वर्ग मीटर है, तो फर्श की कुल लागत कितनी होगी?
(a) 55,700
(b) 49,600
(c) 17,400
(d) 64,500

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. यदि m2 – 10m + 1 = 0, तो 78(2m2 + 2/m) का मान क्या होगा?
(a) 721200
(b) 875110
(c) 235100
(d) 151320

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. एक शंकु पात्र का आंतरिक व्यास 60 सेमी. है और ऊँचाई 144 सेमी. है। पात्र में संग्रहीत तेल को एक बेलनाकार कंटेनर में डाला जाता है जिसका आंतरिक व्यास 180 सेमी. है। इसमें तेल की ऊँचाई में कितनी होगी?
(a) 2.99cm
(b) 5.33cm
(c) 11.21cm
(d) 10.48cm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित चार चिन्हित आकृतियों में तीन एक प्रकार के है। एक आकृति अन्य तीन की तरह नहीं है। उस आकृति को चुने जो सबसे अलग है।
UPSSSC Nalkup Chalak Exam 2018

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!