भाग-II सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं प्रारम्भिक गणित
26. इन चार तार्किक रेखा-चित्रों में से वह रेखा-चित्र चुनें, जो इस प्रश्न में दी गई तीन वर्गों के बीच के संबंध को सबसे अच्छी तरह से चित्रित करता है। स्टेशनरी, कलम, बिस्तर
Show Answer/Hide
27. यदि “S a R”का अर्थ है कि S, R का पिता है, “S m R” का अर्थ है कि S, R की बहन है, “S d R” का अर्थ है कि S, R का भाई है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि A, C की बुआ है?
(a) A a B d C
(b) A m B a C
(c) A a C m M
(d) A d B a M
Show Answer/Hide
28. तीन जार अम्ल और तेल के मिश्रणों से भरे हुए हैं। मिश्रणों में क्रमश: 8 : 2, 6 : 2 और 10 : 4 के अनुपात में अम्ल और तेल हैं। इन तीनों जारों के आयतन 4 : 5 : 7 के अनुपात में हैं। इन तीनों जारों के मिश्रणों को एक नए जार में डाल दिया जाता है। नए जार में तेल और अम्ल का अनुपात क्या होगा?
(a) 81 : 239
(b) 89 : 231
(c) 92 : 331
(d) 478 : 162
Show Answer/Hide
29. यदि [{(1/sec x) – 3 + 2 sec x} cosecs2 x = sec x जहाँ (0° < x < 90°) एक न्यून कोण है, तो कोण x का मान क्या होगा
(a) 30°
(b) 60°
(c) 45°
(d) 90°
Show Answer/Hide
30. यदि जमीन पर P और Q दो अलग-अलग बिंदुओं से एक पक्षी की ऊँचाई का कोण 30° और 60° है, एक ही समय पर P और Q के बीच की दूरी 40 मीटर है, तो उस समय में मौजूद पक्षी की ऊँचाई कितनी होगी?
(a) 35.12m
(b) 71.22m
(c) 13.27m
(d) 17.32m
Show Answer/Hide
31. (cos2 22° + cos2 68° + tan2 1° .tan2 89° + sin2 32° + sin2 58° + tan2 60°) का मान क्या होगा?
(a) 10
(b) 12
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
32. एक आयताकार चारागाह भूमि का आयाम 50मीटर और 42मीटर है, जिसमें एक बकरी को भूमि के मध्य में एक खम्बे से 21 मीटर की लंबाई की एक रस्सी से बांधा गया हैं चराई के लिए बकरी के पहुंच न पाने वाला क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) कितना होगा?
(a) 420
(b) 529
(c) 714
(d) 419
Show Answer/Hide
33. शंकुधारी आकार की एक जन्मदिन की टोपी बनाई जानी है, जिसकी स्लैंट हाइट 13 सेमी. है और आधार की परिधि 107 cm है। टोपी का बाहरी स्लैंट सरफेस एरिया क्या होगा?
(a) 90πsq. Cm
(b) 81πsq.cm
(c) 65πsq. Cm
(d) 108πsq. cm
Show Answer/Hide
34. एक दुकानदार एक ड्रम में 105 लीटर और दूसरे में 120 लीटर परिष्कृत खाद्य तेल संग्रहित करता है। एक जग की क्षमता ‘K’ लीटर है। जिसे किसी भी ड्रम के तेल द्वारा कई बार भरा जा सकता है। ‘K’ का मान कितना होगा?
(a) 38 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 18 लीटर
Show Answer/Hide
35. इस रेखा-चित्र को ध्यान से देखें और प्रश्न का उत्तर दें :
वह अंक जो तीनों आकृतियों के भीतर मौजूद है, उसे केवल त्रिभुज के भीतर मौजूद अंकों के योग से गुणा करने पर गुणनफल क्या होगा?
(a) 6
(b) 14
(c) 35
(d) 49
Show Answer/Hide
36. ‘उरद दाल’ के तीन पैकेटों में क्रमश: 9/2kgs, 21/4 kgs और 15/4 kgs ‘उरद दाल हैं। ये पैकेट एक थैले में खाली किये जाते हैं। अब थैले में कितनी ‘उरद दाल’ है?
(a) 54/4 kgs
(b) 27/4 kgs
(c) 65/2 kgs
(d) 37/2 kgs
Show Answer/Hide
37. एक आयताकार खेल का मैदान 70मीटर से 50मीटर आयामों का है जो कि 2 मीटर चौड़े मार्ग से घिरा हुआ है। अगर फर्श बनाने की लागत 100 प्रति वर्ग मीटर है, तो फर्श की कुल लागत कितनी होगी?
(a) 55,700
(b) 49,600
(c) 17,400
(d) 64,500
Show Answer/Hide
38. यदि m2 – 10m + 1 = 0, तो 78(2m2 + 2/m) का मान क्या होगा?
(a) 721200
(b) 875110
(c) 235100
(d) 151320
Show Answer/Hide
39. एक शंकु पात्र का आंतरिक व्यास 60 सेमी. है और ऊँचाई 144 सेमी. है। पात्र में संग्रहीत तेल को एक बेलनाकार कंटेनर में डाला जाता है जिसका आंतरिक व्यास 180 सेमी. है। इसमें तेल की ऊँचाई में कितनी होगी?
(a) 2.99cm
(b) 5.33cm
(c) 11.21cm
(d) 10.48cm
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित चार चिन्हित आकृतियों में तीन एक प्रकार के है। एक आकृति अन्य तीन की तरह नहीं है। उस आकृति को चुने जो सबसे अलग है।
Show Answer/Hide