उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET – Preliminary Eligibility Test) का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 को दो पालियों में सम्पन्न कराई गई। यहाँ पर UPSSSC PET 2022 के प्रथम पाली का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध कराया गया हैं।
UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) conducted the Preliminary Eligibility Test (PET) for the recruitment process of government jobs in Uttar Pradesh. This exam was conducted on 16th October, 2022 in two shifts. Here UPSSSC PET 2022 1st shift question paper along with answer key has been provided.
Exam Date :— 16 October, 2022 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 100
UPSSSC PET Exam – 16 Oct 2022 1st Shift in English Language (Answer Key) |
Read Also ….
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 (Ist Shift)
(Answer Key)
1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए शर्तें निर्धारित कीं ?
(A) बैंकिंग कंपनियाँ (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970
(B) भारतीय रिजर्व बैंक (सार्वजनिक स्वामित्व में हस्तांतरण) अधिनियम
(C) बैंकिंग विनियमन अधिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. 1991 में नई आर्थिक नीति (एन.ई.पी.) के तहत उदारीकरण और निजीकरण की पहल का प्राथमिक परिणाम निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(A) राजकोषीय नीति सुधार
(B) मौद्रिक नीति सुधार
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से किसे भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है ?
(A) डॉ. अरुण कृष्णन
(B) एम. एस. स्वामीनाथन
(C) वर्गीज कुरियन
(D) सैम पित्रोदा
Show Answer/Hide
4. भारतीय संविधान के लिए DPSP (राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत) निम्नलिखित में से संविधान से प्रेरित थे ?
(A) यू.एस.ए.
(B) फ्रांस
(C) आयरलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में कौन सा अधिकार शामिल है ?
(A) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(B) वाकू और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
Show Answer/Hide
6. संसदीय प्रणाली में कार्यपालिका किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) विधान मंडल
(B) जनता
(C) न्यायपालिका
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की मुख्य विशेषता नहीं है ?
(A) लिखित और विस्तृत संविधान
(B) द्वि-स्तरीय सरकार
(C) एकल नागरिकता
(D) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
Show Answer/Hide
8. एक हॉर्स पावर लगभग कितने वाट के बराबर होता है ?
(A) 746 वाट
(B) 748 वाट
(C) 756 वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से कौन सी एक रासायनिक अभिक्रिया नहीं है ?
(A) कोयले का जलना
(B) भोजन का पाचन
(C) कागज का जलना
(D) पानी का भाप में रूपांतरण
Show Answer/Hide
10. पायरिया निम्न में से किसका रोग है ?
(A) नाक
(B) मसूड़ों
(C) हृदय
(D) फेफड़ों
Show Answer/Hide
11. फ्लोएम एक ऊतक है, जो निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?
(A) पौधों
(B) स्तनधारियों
(C) जानवरों के प्रजनन अंगों
(D) कीटों
Show Answer/Hide
12. भारत की पंचायती राज व्यवस्था में कितने स्तर हैं ?
(A) एक स्तर
(B) तीन स्तर
(C) दो स्तर
(D) चार स्तर
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न सबसे बड़ा है ?
(A) 13/16
(B) 7/8
(C) 31/40
(D) 63/80
Show Answer/Hide
14.
(A) 2.35
(B) 4.35
(C) 3.35
(D) 5.35
Show Answer/Hide
15. 19 का कितना प्रतिशत 7.6 है ?
(A) 40 प्रतिशत
(B) 48 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 35 प्रतिशत
Show Answer/Hide
16. 60 से 80 के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं, का औसत है :
(A) 70.2
(C) 71.2
(B) 72.2
(D) 73.2
Show Answer/Hide
17. √12.0409 – √1.2544=
(A) 2.35
(B) 2.25
(C) 1.35
(D) 1.25
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से कौन सा एसिड कार बैटरी में प्रयोग किया जाता है ?
(A) एसीटिक एसिड
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) सल्फ्यूरिक एसिड
Show Answer/Hide
19. ‘श्वेत’ और ‘स्वेद’ का अर्थ है:
(A) स्वक्ष और पसीना
(B) सफ़ेद और मनमा
(C) सफ़ेद और पसीना
(D) निजी और सफ़े
Show Answer/Hide
20. ‘ख़ाक में मिलना’ – मुहावरे का अर्थ है :
(A) सब कुछ नष्ट हो जाना ।
(B) बेचैन या परेशान होना ।
(C) दबी हुई बात फिर से उभरना ।
(D) अकड़ में रहना ।
Show Answer/Hide
Sir or questions