UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

प्रश्न सं. 79 से 83 निम्न तालिका गरीबी रेखा और लिंग के आधार पर पाँच राज्यों A, B, C, D और E की जनसंख्या का प्रतिशत वितरण देती है।
UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

79. राज्य D में गरीबी रेखा से ऊपर आने वाली महिलाओं की संख्या क्या होगी, यदि यह ज्ञात हो कि राज्य D की जनसंख्या 7 मिलियन है ?
(A) 2.4 मिलियन
(B) 3 मिलियन
(C) 1.3 मिलियन
(D) 3.6 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. यदि राज्य C के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले पुरुषों की जनसंख्या 1.5 मिलियन है, तो राज्य C की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(A) 4.5 मिलियन
(B) 5.25 मिलियन
(C) 5 मिलियन
(D) 5.75 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. यदि राज्य B के लिए गरीबी रेखा से नीचे के पुरुषों की जनसंख्या 2.4 मिलियन और राज्य E के लिए 6 मिलियन है, तो राज्यों B और E की कुल जनसंख्या अनुपात में है :
(A) 2:3
(B) 1:2
(C) 3:5
(D) 1:4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. यदि राज्य C की कुल जनसंख्या 4 मिलियन है, तो राज्य C में गरीबी रेखा से ऊपर आने वाली महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 1.2 मिलियन
(B) 2 मिलियन
(C) 1.8 मिलियन
(D) 2.4 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. राज्य A के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले पुरुषों की लगभग जनसंख्या क्या होगी यदि राज्य A के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाली महिलाएँ 1.8 मिलियन हैं ?
(A) 2.1 मिलियन
(B) 3.55 मिलियन
(C) 2.5 मिलियन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. गौतम बुद्ध को ज्ञान किस नदी के तट पर प्राप्त हुआ था ?
(A) गंगा
(B) गंडक
(D) निरंजना
(C) पुनपुन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान निम्न में से कौन सी राजधानी थी तो था थानेसर से हस्तांतरित हुई थी
(A) कम्बोज
(B) पाटलिपुत्र
(C) मगध
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित में से किस सेना की ताकत “छापामार (गुरिल्ला ) रणनीति” थी ?
(A) मराठा
(B) ब्रिटिश
(C) मुगल
(D) नायक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. हड़प्पा सभ्यता के दौरान डांसिंग गर्ल (नर्तकी) की कांस्य प्रतिमा बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।
(A) पत्थर की नक्काशी
(B) हाथीदांत नक्काशी
(C) लकड़ी की नक्काशी
(D) मोम लोपी ढलाई (कास्टिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88 पूर्ण स्वराज की माँग करने वाले प्रथम कार्यकर्ता का नाम लिखिए ।
(A) मघफूर अहमद अजाज़ी
(B) बिपिन चंद्र पाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) हसरत मोहानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. निम्नलिखित में से किसे स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख कारण माना जाता है ?
(A) महिला शिक्षा के बजाय पुलिस और रेलवे के लिए वित्त पोषण ।
(B) कलकत्ता निगम अधिनियम, 1899
(C) बंगाल को विभाजित करने का निर्णय ।
(D) पंजाब भूमि हस्तांतरण अधिनियम, 1900

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. ब्रिटिश ने निम्नलिखित में से किस भाषा को भारतीय समाज में प्रस्तुत करने की उत्सुकता दिखाई ?
(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) अंग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के प्रावधानों में ब्रिटिश सरकार के अंतिम अधिकार का एक उदाहरण कौन सा था ?
(A) प्रांतीय सरकारों पर गवर्नर के लिए विशेष शक्तियां
(B) प्रांतीय स्तर पर द्वैधशासन का उन्मूलन
(C) संघीय बैंक की स्थापना
(D) शक्ति का विभाजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?
(A) महात्मा गांधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. खिलाफत मुद्दे को उठाने के महात्मा गांधी निर्णय के पीछे मुख्य कारण था :
(A) हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।
(B) ईसाइयों और मुसलमानों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।
(C) हिंदुओं और ईसाइयों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन और रात के तापमान में व्यापक अंतर पाया जा सकता है ?
(A) थार मरुस्थल
(B) केरल
(C) अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह
(D) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. विश्व को कितने प्रमुख काल क्षेत्रों (टाइम जोन) में विभाजित किया गया है ?
(A) 12
(B) 30
(C) 24
(D) इनमें से कोई नहीं 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या परिवर्तन का घटक नहीं है ?
(A) रुग्णता
(B) प्रवसन
(C) मृत्यु
(D) जन्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. लक्षद्वीप की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(A) कवरत्ती
(B) आइज़ॉल
(C) सिलवासा
(D) पोर्ट ब्लेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. “स्थिरता के साथ विकास” के उद्देश्य से, निम्नलिखित में से कौन सी पंचवर्षीय योजना शुरू की गई थी ?
(A) चौथी पंचवर्षीय योजना
(B) छठी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित में से किसमें व्यक्तियों या व्यक्तियों के समूह के स्वामित्व वाले व्यवसाय शामिल हैं ?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र
(B) राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम
(C) निजी क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. उस जंगल का नाम बताइए जिसे “पृथ्वी ग्रह के फेफड़े के रूप में जाना जाता है।
(A) टैगा वन
(B) टुंड्रा वन
(C) अमेजन वर्षा वन
(D) उत्तर-पूर्वी भारत के वर्षा वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Districts Information in Hindi Language
Click Here
UPPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
UPSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper  Click Here
Allahabad High Court Previous Year Exam Paper  Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!