UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

प्र. सं. 81 से 85 : तालिका का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।।
5 महीनों के दौरान 5 कंपनियों द्वारा बेचे गए उत्पादों की संख्या

UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)
81. मार्च में कंपनी P और R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या का अप्रैल में उन्हीं कंपनियों द्वारा बेचे र गए उत्पादों की कुल संख्या से अनुपात कितना है ?
(A) 59:80
(B) 12:17
(C) 40:95
(D) 16:19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. कंपनी S द्वारा बेचे गए उत्पादों की संख्या में जनवरी से अप्रैल तक लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
(A) 76.7%
(B) 62.9%
(C) 64.71%
(D) 72.31%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. कपनी T द्वारा मार्च, अप्रैल और मई में बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या में से, 32% माइल्ड स्टील से बने थे। मार्च अप्रैल और मई में स्टोर T द्वारा बेचे गए माइल्ड स्टील उत्पादों की कुल संख्या कितनी थी ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 144
(C) 150
(D) 155

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. फरवरी में कंपनी P, S और T द्वारा बेचे गए उत्पादों की औसत संख्या कितनी है ? (अनुमानित)
(A) 120
(B) 112
(C) 116
(D) 118

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. कंपनी Q द्वारा जनवरी और मई में मिलाकर बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या और समान महीनों में कंपनी R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या के बीच का अंतर कितना है ?
(A) 102
(B) 76
(C) 85
(D) 98

Show Answer/Hide

Answer – (C)

प्र.सं. 86 से 90 : यहाँ दिया गया पाई चार्ट एक विशेष वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर विश्वविद्यालय के खर्च को दर्शाता है । चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। (सभी मान डिग्री में दिए गए हैं।)

UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

86. कार्यक्रमों की तुलना में अनुसंधान पर लगभग कितना प्रतिशत अधिक खर्च किया गया है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 63%
(C) 86%
(D) 90%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. छात्रावास पर कुल खर्च का लगभग कितना प्रतिशत खर्च किया जाता है ?
(A) 12.78%
(B) 9.8%
(C) 11.2%
(D) 11.8%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. यदि वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर खर्च की गई कुल राशि ₹ 1,80,00,000 हो, तो आधारभूत संरचना पर खर्च की गई राशि छात्रावास पर खर्च की गई राशि से कितनी अधिक है ?
(A) ₹3,00,000
(B) ₹2,00,000
(C) ₹2,50,000
(D) ₹2,80,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. खेलों पर, शिक्षा की तुलना में कितने प्रतिशत कम खर्च किया जाता है ?
(A) 48%
(B) 32%
(C) 35%
(D) 42%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. यदि वर्ष के दौरान खेलों पर खर्च की गई कुल राशि ₹ 1.8 करोड़ थी, तो शिक्षा और अनुसंधान पर कुल खर्च की गई राशि थी:
(A) ₹72,50,000
(B) ₹12,50,000
(C) ₹1,45,00,000
(D) ₹7,25,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

प्र.सं. 91 से 95 : निम्नलिखित लाइन ग्राफ (रेखा आरेख) 2001 से 2006 की अवधि के दौरान दो कंपनियों A और B द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ प्रदान करता है । ग्राफ को ठीक से पढ़ें और प्रश्नो के उत्तर दें।

UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)
91. 2005 में दो कंपनियों A और B की आय क्रमशः 3:4 के अनुपात में थी । 2005 में उनके व्यय का क्रमशः अनुपात क्या था ?
(A) 26:34
(B) 17:22
(C) 45:68
(D) 8:11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. यदि 2005 में दो कंपनियों की आय समान थी 5005 में कंपनी A के व्यय का कंपनी B के व्यय से अनुपात क्या था ?
(A) 15:17
(B) 5:7
(C) 7:5
(D) 12:17

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. यदि 2002 में कंपनी B का व्यय ₹ 200 करोड़ था, तो 2002 में आय क्या थी?
(A) ₹283 करोड़
(B) ₹216 करोड़
(C) ₹250 करोड़
(D) ₹260 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. यदि 2001 में कंपनी A और B का व्यय समान था और 2001 में दोनों कंपनियों की कुल आय ₹ 342 करोड़ थी, तो 2001 में दोनों कंपनियों का कुल लाभ कितना था ? (लाभ = आय – व्यय)
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ₹ 174 करोड़
(C) ₹ 120 करोड़
(D) ₹102 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. वर्ष 2003 में कंपनी A का व्यय ₹200 करोड़ था और 2003 में कंपनी की आय 2006 में उसके खर्च के समान थी। 2006 में कंपनी A की आय क्या थी ?
(A) ₹247 करोड़
(B) ₹464 करोड़
(C) ₹376 करोड़
(D) ₹280 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. “जज़िया” फिर से लगाने वाले मुगल शासक का नाम लिखिए।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजों द्वारा शुरू किए गए सबसे महत्त्वपूर्ण योगदानों में से एक माना जाता है ?
(A) शिपिंग
(B) रेलवे
(C) वृक्षारोपण और खान
(D) बैंकिंग और बीमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. “पंचतंत्र की कथाएँ किसके द्वारा लिखी गई थीं ?
(A) तुलसीदास
(B) वाल्मीकि
(C) वेद व्यास
(D) विष्णु शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश ______ में दिया था।
(A) भूमिस्पर्श मुद्रा
(B) धम्म-चक्र-प्रवर्तन मुद्रा
(C) अभय मुद्रा
(D) ध्यान मुद्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्नलिखित में से किस शासक के दरबारी कवि हरिषेण थे?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) कुमारगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Districts Information in Hindi Language
Click Here
UPPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
UPSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper  Click Here
Allahabad High Court Previous Year Exam Paper  Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!