UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key) | TheExamPillar
UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

61. “अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस” निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 मार्च
(B) 10 दिसंबर
(C) 30 जनवरी
(D) 2 अक्टूबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. वास्को-डि-गामा का मकबरा (दफन स्थान) भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
(B) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
(C) कोच्चि (केरल)
(D) कोयंबटूर (तमिलनाडु)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. “थॉमस कप” निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) बास्केट बॉल
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. प्रसिद्ध पुस्तक “विंग्स ऑफ फायर’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. ग्लोबल वार्मिंग का अपेक्षित परिणाम है:
(A) ये सभी
(B) समुद्र के स्तर में वृद्धि
(C) तटीय रेखा में परिवर्तन
(D) फसल पैटर्न में परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 66 से 70) के उत्तर दीजिए।

आजकल पढ़े-लिखे नवयुवकों को विदेशी संस्कृति और जीवन अपनी ओर सर्वाधिक आकर्षित कर रहे हैं । इसके लिए कई माता-पिता का भी सपना होता है कि उनकी संतान विदेशों में पढ़ने जाए, वहाँ की सुख-चैन की ज़िन्दगी बसर करे और समाज में उनका नाम ऊँचा हो । इसमें कुछ ग़लत भी नहीं है । भारत में बेकारी है, गरीबी है, गंदगी है, प्रदूषण है, भ्रष्टाचार है, लूट-पाट है और विदेशों में इससे सर्वथा विपरीत स्वर्गीय आनंद है। माँ-बाप के अथक प्रयासों एवं प्रेरणा के फल स्वरूप बच्चे विदेशों में पढ़ने-बसने चले जाते हैं । शुरू में तो माँ-बाप, सगे-सम्बन्धी सभी याद आते हैं पर कालांतर में बच्चे वहाँ की जिन्दगी और वहाँ की तथाकथित सभ्यता में इतने रच-बस जाते हैं कि धीरे धीरे वे पड़ोसियों, सगे-सम्बन्धियों, अपने भारतीय मित्रों और माँ-बाप को भी भूलने लगते हैं। पहले वर्ष में एक-दो बार इसके बाद क्रमशः धीरे-धीरे भारत में आना कम होने लगता है । अगर विदेशी मैम से शादी हो जाए तो कहने ही क्या ? कुछेक को छोड़कर ज़्यादातर के ये ही हाल हैं। इसमें उन बच्चों का उतना दोष भी नहीं है और न विदेश भेजने वाले अभिभावक ही कदाचित उतने दोषी हैं। शायद उनके संस्कारों में ही कोई कमी रह गई हो । पीढ़ियों के अंतराल के प्रभाव की समझ न रखने वाले ज़्यादातर माँ-बाप दो-चार महीने तक संतान के पास जाकर इसके बाद वापस स्वदेश आ जाते हैं क्योंकि उनके कमाऊ पूत स्वदेश में आकर बसना नहीं चाहते । बच्चों की शिकायत है कि माँ-बाप उनकी पत्नी और बच्चों के साथ एडजस्ट नहीं करते और अपनी पुराने जमाने की चीजों को यहाँ थोपना चाहते हैं । इस प्रकार के व्यवहार से वे हमारे साथ कैसे रह पाएँगे ? अपने द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों और दुश्चिन्ताओं की चर्चा वे माँ-बाप किसी से नहीं करते । उनके द्वारा लिए गए निर्णय पर जग हँसाई के डर के साथ रहने वाले वे बुढ़ापे के कष्टों और बीमारियों को अकेले ही झेलते बच्चों के वियोग में अनकही पीड़ाओं के साथ एक-एक करके दोनों अंततः इस दुनिया से विदा हो जाते हैं।

66. आजकल पढ़े-लिखे नवयुवक विदेश क्यों जाते हैं ? सर्वाधिक सबल तर्क कौन सा लगता है ?
(A) बुढ़ापे में माँ-बाप को अपने पास बुलाकर उनकी सेवा करने के उद्देश्य से जाते हैं।
(B) माँ-बाप का सपना पूरा करने, सुख-चैन की जिन्दगी बसर करने तथा समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए जाते हैं।
(C) माँ-बाप की गरीबी दूर करने एवं उनके बुढ़ापे के लिए सुख-साधन जुटाने के लिए जाते हैं।
(D) अपने पड़ोसियों पर रौब गाँठने के उद्देश्य से जाते हैं। पहना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘इस प्रकार के व्यवहार से वे हमारे साथ कैसे रह पाएँगे ?’ यहाँ ऐसे कौन से व्यवहार की ओर संकेत है जिससे उनकी संतान उन्हें अपने साथ नहीं रख पाती ?
(A) विदेश के पड़ोसियों के साथ गाली गलौज़ और दुर्व्यवहार करते होंगे।
(B) बच्चों से पैसे की माँग करते होंगे।
(C) बच्चों के खान-पान पर ऐतराज़ करते होंगे।
(D) बच्चों के परिवार के सदस्यों (पत्नी और उनके बच्चों) के रहन-सहन, खान-पान, पहनावे और चाल-चलन पर ऐतराज़ और कटाक्ष करते होंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. विदेश में जा बसे बच्चों के व्यवहार परिवर्तन के लिए कौन दोषी है ? अनुच्छेद को ध्यान में रखते हुए सर्वाधिक प्रबल तर्क को चुनिए ।
(A) अधूरे संस्कार
(B) विदेश में जा बसे बच्चे
(C) बच्चों के माँ-बाप
(D) बच्चों के मन में बचपन में माँ-बाप द्वारा बोए गए सपने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. विदेश में जा बसे बच्चों के माँ-बाप अपने द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों और दुश्चिन्ताओं की चर्चा किसी से क्यों नहीं करते ?
(A) गरीबी और अभावों के कारण ।
(B) जग हँसाई से बचने के लिए।
(C) बच्चों के प्रति उपजी नाराजी के कारण ।
(D) भाग्य और अपनी भवितव्यता का खेल समझकर ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. बच्चों की शिकायत है कि माँ-बाप पत्नी और बच्चों के साथ एडजस्ट नहीं करते और अपनी पुराने जमाने की चीजों को यहाँ थोपना चाहते हैं। इसके लिए कौन सही में दोषी है ?
(A) माता-पिता का बिना बात का हठ और ज़िद।
(B) नए माहौल में नए देश में बसने वाले बच्चे।
(C) पुराने जीवन मूल्यों और परम्पराओं के साथ विदेश में बच्चों के साथ बसने के इच्छुक माँ-बाप।
(D) दो पीढ़ियों का अंतराल।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र.71 से 75) के उत्तर दीजिए।

आज परिवारों का विघटन होता जा रहा है। वार सीमित और छोटे होते जा रहे हैं । पढ़े-लिखे वारों में एक या दो बच्चे ही होते हैं । माँ-बाप अपने उपलब्ध संसाधनों से बड़े लाड़-प्यार से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाते हैं और दुलार के साथ बड़ा करते हैं । पुराने समय का ‘लालयेत् पञ्च वर्षाणि, दश वर्षाणि ताडयेत्’ वाला फार्मूला अब बदल चुका है। इतना लाड़ मिलने के बावजूद आज की नई पीढ़ी के बच्चे असहनशील होते जा रहे हैं। अगर शिक्षक कक्षा में उनसे कुछ भी कह दें, घर में माँ-बाप या कोई रिश्तेदार कुछ भी कह दें, तो वे तुरंत प्रतिक्रियाशील हो जाते हैं । ग्रहणशीलता समाप्त होती जा रही है और जैसा वे चाहें, वैसा करने की आज़ादी उन्हें चाहिए । अस्तु, येन-केन प्रकारेण बच्चे पढ़-लिखकर नौकरी पा जाते हैं या अपना काम सँभाल लेते हैं । माता-पिता धीरे-धीरे बूढ़े होते. जाते हैं। उनके द्वारा बचपन के प्यार से लेकर उस समय तक के त्याग और बलिदान उन्हीं के अपने बच्चों द्वारा भुला दिए जाते हैं । अब माँ-बाप बूढ़े और शक्तिहीन हैं और बच्चों पर बोझ । आज के बूढ़े माँ-बाप पिछली पीढ़ी के बूढ़े माँ-बाप की तुलना में अधिक दयनीय से होते जा रहे हैं । उन्हीं के द्वारा पालित-पोषित बच्चे उन्हें अपने परिवार का सदस्य मन से स्वीकार नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि बुढ़ापे में या तो माँ-बाप अकेले रहते हैं और या अपने ही घर में दीन-हीन से होकर बच्चों का मुँह ताकते हैं । पीढ़ियों के अंतराल से जीवन मूल्यों में तेज़ी से बदलाव हो रहा है । अच्छी भावना से भी यदि बूढ़े माँ-बाप वयस्क बच्चों या उनके परिवार के विषय में कुछ सलाह देते हैं, तो उनकी सलाह का सम्मान नहीं होता । यह संभवतः पीढ़ियों के अंतराल का परिणाम है। अब समय बदल गया है और अनुभवपूर्ण सलाह की इस नई पीढ़ी को आवश्यकता नहीं है । अपेक्षा की जाती है कि यदि उन्हें साथ रहना है तो एडजस्ट करके चलें, अन्यथा वृद्धाश्रम में हम-उम्र लोगों के बीच समय बिताएँ । खुद भी चैन से रहें और उन्हें भी अपनी तरह से चैन से रहने दें। क्या वास्तव में इस सबके लिए युवा पीढ़ी ही दोषी है या कुछ दोष वृद्धों का भी है ?

71. आज के बुजुर्गों के लिए बदलते समय की कौन सी सर्वाचित माँग है जिससे वे चैन से अपना बुढ़ापा काट सकें?
(A) बुजुर्ग अपने हेकड़ी से भरे स्वभाव में बदलाव लाएँ।
(B) बुजुर्ग अपनी जुबान पर संयम रखें।
(C) बुजुर्ग अगली पीढ़ी से सम्मान की अपेक्षा नहीं रखें।
(D) बुजुर्ग बुढ़ापे के लिए कुछ अर्जित करके रखें और अगली पीढ़ी के सदस्यों पर न बोझ बनें और न अपनी राय थोपें ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. कौन से माँ-बाप अपने ही घर में दीन-हीन से होकर बच्चों का मुँह नहीं ताकते हैं ? .
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जिनके पास अब आमदनी का कोई स्रोत नाम नहीं है।
(C) जिनके बच्चे संस्कारहीन हैं और माँ-बाप समझदार नहीं हैं।
(D) जो माता-पिता बदलते समय के साथ अपने आप को बदल लेते हैं और बहू-बेटों और उनके परिवार को उचित सम्मान देते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. माता-पिता द्वारा प्यार-दुलार एवं समस्त संसाधनों के दिए जाने के बावजूद आज की युवा पीढ़ी से वह आत्मीयता ग़ायब है, जो पुरानी पीढ़ी तक विद्यमान थी । इसका सबसे उचित कारण क्या हो सकता है ?
(A) पीढ़ियों के अंतरण के कारण जीवन मूल्यों के बदलने से युवा पीढ़ी अदूरदर्शी और असहनशील होती जा रही है और उसकी ग्रहणशीलता कम होती जा रही है।
(B) आज के युवा स्वावलम्बी और स्वतंत्र रहना चाहते हैं। वे स्वयं की और परिवार और नौकरी/व्यवसाय की परेशानियों से जूझ रहे हैं।
(C) युवा पीढ़ी ने दूसरों के कष्टों के बारे में सोचना बंद कर दिया है।
(D) सभी युवा एक जैसे नहीं होते । कई युवा अभी भी पुराने लोगों को यथोचित सम्मान देते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. संतान के साथ रहने की इच्छा होते हुए भी कई माँ-बाप के अकेले रहने का कारण कौन सा है? सबसे सबल तर्क कौन सा है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) माँ-बाप का संतान और उसके परिवार के प्रति रूखा व्यवहार, वाणी का असंयम और बहू-बेटों की ज़िन्दगी में ज्यादा दखलंदाजी।
(C) माँ-बाप का बीमार और लाचार होना और अपने द्वारा संतान पर किए अहसानों का लगातार गुणगान करते रहना।।
(D) माँ-बाप की आर्थिक स्थिति अच्छी होना ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. कौन से बच्चे अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में भेज देने की बात करते हैं ?
(A) जो माँ-बाप बहू-बेटों के परिवार का सहारा बनकर रहते हैं और अपना अभिमत उन पर नहीं थोपते हैं।
(B) जिनके माँ-बाप बच्चों और उनके परिवार को यथोचित सहारा और सम्मान देते हुए अपना जीवन शांति से बिताते हैं।
(C) जो बच्चे संस्कारहीन और अविवेकी हैं और जो अपने भविष्य को नहीं देख पाते ।
(D) जिन माता-पिता द्वारा बच्चों को सही संस्कार दिए गए हैं और जो स्वयं संपन्न हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

प्र. सं. 76 से 80 :

वर्ष 2011 से 2015 के दौरान पाँच जिलों से प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित, उत्तीर्ण और चयनित उम्मीदवारों की संख्या के आँकड़े तालिका में उल्लिखित हैं । निम्न तालिका का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
UPSSSC PET Exam 15 Oct 2022 2nd Shift (Answer Key)

76. किस जिले के लिए विगत वर्षों में चयनित उम्मीदवारों की औसत संख्या न्यूनतम है ? .
(A) जिला E
(B) जिला A
(C) जिला C
(D) जिला D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. जिला C से चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत जिला से उत्तीर्ण उम्मीदवारों की तुलना में किस वर्ष में सबसे अधिक है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2013

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. जिला D से उत्तीर्ण उम्मीदवारों का प्रतिशत जिला D से उपस्थित होने वालों की तुलना में किस वर्ष में सबसे कम है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. वर्ष 2011 में, किस जिले में उपस्थित उम्मीदवारों की तुलना में चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत सबसे अधिक था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जिला A
(C) जिला C
(D) जिला E

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. समीक्षाधीन अवधि के दौरान जिला E से चयनित उम्मीदवारों की संख्या इस अवधि के दौरान जिला A से चयनित उम्मीदवारों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 68.79%
(C) 72.31%
(D) 88.54%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!