UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Morning Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

Q141. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द चुनें।
(A) सुर्पनखा
(B) सूर्पनखा
(C) सूर्पणखा
(D) शूर्पणखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q142. ‘राम से पत्र लिखे गए।’ – किस वाच्य का उदाहरण है?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) कर्तृ-कर्मवाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q143. ‘शायद पिताजी आ जाएँ।’ – किस प्रकार का वाक्य है?
(A) आज्ञार्थक
(B) संदेहार्थक
(C) इच्छार्थक
(D) संकेतवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q144. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
(B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
(C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
(D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q145. जो चाहे, करो ______ बस हमें तंग न करों। – वाक्य के बीच में रिक्त स्थान में कौन सा विराम चिह्न आएगा?
(A) अल्पविराम
(B) अर्द्धविराम
(C) पूर्णविराम
(D) योजक चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q146. ‘दिनों का फेर होना’ – मुहावरे का अर्थ बताएँ।
(A) अजीब हालत होना
(B) बहुत जल्दी-जल्दी होना
(C) भाग्य का चक्कर
(D) दिन काटे न कटना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q147. ‘यह मुँह और मसूर की दाल’ – लोकोक्ति का अर्थ बताएँ।
(A) मजबूरी में आदमी सब कुछ करता है।
(B) केवल ऊपरी दिखावा।
(C) पुराना गौरव समाप्त।
(D) अपनी औकात से बढ़कर होना या करना।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q148. आधुनिक हिंदी गद्य का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) अमीर खुसरो
(B) भारतेंदु
(C) गंग कवि
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q149. ‘कामायनी’ के रचनाकार कौन है?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q150. ‘ भोर का तारा’ एकांकी के लेखक कौन है?
(A) उपेंद्रनाथ अश्क
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) धर्मवीर भारती
(D) मोहन राकेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!