Q41. 1927 में, महाराष्ट्र में महाड़ सत्याग्रह किसने आरंभ किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(D) ज्योतिबा फुले
Show Answer/Hide
Q42. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट पर आधारित था?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1892
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Show Answer/Hide
Q43. जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में मुस्लिम लीग, अंतरिम सरकार में कब सम्मिलित हुई थी?
(A) 2 सितंबर 1946
(B) 14 सितंबर 1946
(C) 24 अक्तूबर 1946
(D) 14 नवंबर 1946
Show Answer/Hide
Q44. 1947 में लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा घोषित भारत और पाकिस्तान के लिए सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) क्लीमेंट एटली
(D) सिरिल रैडक्लिफ
Show Answer/Hide
Q45. भारत का अक्षांशीय विस्तार _____ उत्तर से ______ उत्तर तक है।
(A) 8°2’ ; 37°4’
(B) 8°4’ ; 37°6’
(C) 8°7’ ; 37°9’
(D) 8°3’ ; 37°5’
Show Answer/Hide
Q46. निम्नलिखित में से कौन सी नदी खंभात की खाड़ी में नहीं मिलती है?
(A) माही
(B) साबरमती
(C) कोयना
(D) तापी
Show Answer/Hide
Q47. मेघालय पठार की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A) खासी-जयंतिया पहाड़ियाँ
(B) गारो पहाड़ियाँ
(C) मिकिर पहाड़ियाँ
(D) शिलांग चोटी
Show Answer/Hide
Q48. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनजातीय जनसंख्या नहीं है?
(A) हरियाणा में
(B) गोवा में
(C) गुजरात में
(D) बिहार में
Show Answer/Hide
Q49. भूटिया जनजाति, जो अपनी पारंपरिक भव्यता, कला और पाक-शैली के लिए व्यापक रूप से जानी जाती है, किस राज्य में पाई जाती है?
(A) सिक्किम में
(B) नागालैंड में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) त्रिपुरा में
Show Answer/Hide
Q50. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Show Answer/Hide
Q51. आंध्र प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सक्रिय रूप से पेट्रोलियम के उत्पादन से जुड़ा है?
(A) महानदी बेसिन
(B) कृष्णा गोदावरी बेसिन
(C) नर्मदा बेसिन
(D) कावेरी बेसिन
Show Answer/Hide
Q52. यूरोप के उच्चतम पर्वत शिखरों में से एक माउंट एल्बस कहाँ स्थित है?
(A) जर्मनी
(B) स्विट्जरलैंड
(C) रूस
(D) यूक्रेन
Show Answer/Hide
Q53. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद ‘विधिक समता’ यानी कानून के सामने समानता से संबंधित है?
(A) 14
(B) 13
(C) 17
(D) 26
Show Answer/Hide
Q54. अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित प्रावधान, भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किसके एक भाग के रूप में उल्लिखित हैं?
(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) राज्यों
Show Answer/Hide
Q55. भारत में किसी राज्य के राज्यपाल का नियुक्ति प्राधिकारी निम्नलिखित में से कौन होता है?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल
Show Answer/Hide
Q56. 31 मई 2019 को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(A) एम. के. नारायणन
(B) ब्रजेश मिश्र
(C) अजीत डोभाल
(D) जे.एन. दीक्षित
Show Answer/Hide
Q57. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) भारत के संविधान के अनुच्छेद 61 में राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है।
(B) महाभियोग प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।
(C) महाभियोग प्रस्ताव, सदन की कुल सदस्यता के दो-तिहाई से अधिक बहुमत से पारित किया जा सकता है।
(D) राष्ट्रपति पर राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन के लिए महाभियोग चलाया जा सकता है।
Show Answer/Hide
Q58. 31 मई 2019 को भारत के वित्त मंत्री के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया था?
(A) अरुण जेटली
(B) पीयूष गोयल
(C) निर्मला सीतारमण
(D) राजनाथ सिंह
Show Answer/Hide
Q59. जून 2019 में आई.एम.एफ. (IMF) द्वारा तैयार जी-20 निगरानी टिप्पणी के अनुसार, 2019 में भारत की अर्थव्यवस्था कुल कितने प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है?
(A) 6.3%
(B) 7.3%
(C) 8.3%
(D) 9.3%
Show Answer/Hide
Q60 प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना (PMMSY) के अंतर्गत महिला शक्ति केंद्र (MSK) को निम्नलिखित में से किस अवधि के दौरन कार्यान्वयन के लिए अनुमोदित किया गया है?
(A) 2016-17
(B) 2018-19
(C) 2017-18
(D) 2015-16
Show Answer/Hide