21. जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
(a) निर्विभक्तिक
(b) यौगिक
(c) मौलिक
(d) निपात
Show Answer/Hide
22. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिये:
(a) मूल्यवान
(b) क्लिष्ठ
(c) ब्रम्ह
(d) पृथक
Show Answer/Hide
दिये गये विकल्पों से मूल्यवान और पृथक दोनों शुद्ध शब्द है। वर्तनी की दृष्टि से क्लिष्ठ का शुद्ध रूप ‘क्लिष्ट’ तथा ब्रम्ह का ‘ब्रह्म’ होता है।
23. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जिसका प्रयोग सदा एकवचन में होता है :
(a) कक्षा
(b) आँस
(c) प्राण
(d) प्रत्येक
Show Answer/Hide
24. वाक्यों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) तीन
Show Answer/Hide
25. वे वाक्य सरल वाक्य कहलाते हैं जिनमें :
(a) एक से अधिक प्रधान उपवाक्य हों
(b) एक साधारण और दूसरा आश्रित उपवाक्य हो
(c) एक ही उद्देश्य और एक ही विधय हो
(d) आश्रित उपवाक्य समुच्चयबाधक अव्यय से जुड़े हों
Show Answer/Hide
26. प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है ?
(a) महाप्राण व्यंजन
(c) उत्क्षिप्त व्यंजन
(b) अल्पप्राण व्यंजन
(d) अनुनासिक व्यंजन
Show Answer/Hide
27. उच्चारण की दृष्टि से ‘सम्बल’ ध्वनि का कौन सा वर्गीकरण हैं?
(a) सम्पृक्त ध्वनि
(b) युग्मक ध्वनि
(c) संयुक्त ध्वनि
(d) द्वित्व ध्वनि
Show Answer/Hide
28. ‘विपत् + जाल = विपज्जाल’ में कौन सी संधि है?
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) गुण संधि
Show Answer/Hide
29. ‘दुरात्मा’ में कौन सा उपसर्ग है?
(a) दुर
(b) दुरा
(c) दुर
(d) दुस
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रियाविशेषण है?
(a) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
(b) यह लड़की सुन्दर है।
(c) मैदान हरा-भरा है।
(d) तुम अच्छे खिलाड़ी है।
Show Answer/Hide
31. मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द, जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता, कहलाते हैं:
(a) विकल्पबोधक अव्यय
(b) समुच्चयबोधक अव्यय
(c) विस्मयादिबोधक अव्यय
(d) अनुबद्ध बोधक अव्यय
Show Answer/Hide
32. ‘वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे।’ वाक्य सर्वनाम का कौन सा प्रकार है?
(a) सम्बन्धवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) निजवाचक
(d) पुरुषवाचक
Show Answer/Hide
33. ‘नलिनी, कैरव, चंद्रप्रिया’ किसके पर्यायवाची शब्द है?
(a) कौमुदी
(b) सौदामिनी
(c) कुमुदनी
(d) कुमुदकला
Show Answer/Hide
34. शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिये।
(a) जब-तब
(b) कब-तब
(c) जब-कब
(d) कब-जब
Show Answer/Hide
35. ‘नियत-नीयत’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजियेः
(a) इरादा-भाग्य
(b) इरादा-निश्चित
(c) निश्चित-इरादा
(d) भाग्य-निश्चित
Show Answer/Hide
36. आलोचकों के अनुरूप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा। इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये:
(a) आलोचकों
(b) अनुरूप
(c) रचना
(d) परिवर्तन
Show Answer/Hide
37. ‘अब आप चल सकते हैं।’ वाक्य में कौन सी वृत्ति है? ||
(a) सामर्थ्य सृचक
(b) निश्चयार्थ
(c) बाध्यतासूचक
(d) इच्छार्थक
Show Answer/Hide
38. यदि हिंदी प्रश्नवाचक वाक्य का उत्तर हाँ/न में दिया जा सके तो उसका अंग्रेजी अनुवाद करते समय वाक्य शुरू करते हैं:
(a) Interrgative word से
(b) Auxiliary verb से
(c) Infinitive से
(d) Finite verb
Show Answer/Hide
39. ‘हमारा सर्वोपरि कर्त्तव्य है देश की सेवा करना।’ उपरोक्त वाक्य के सही अंग्रेजी अनुवाद का चयन कीजियेः
(a) Our duty is to serve our country.
(b) Serving of our country is our duty.
(c) Our foremost duty is to serve the country.
(d) Our foremost duty is to serving the country
Show Answer/Hide
40. दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त वाक्य के सही हिंदी अनुवाद का चयन कीजियेः
(a) एक अशिष्ट व्यक्ति कुछ कहता नहीं आदेश देता है।
(b) एक अशिष्ट व्यक्ति वह होता है जो कहने या प्रार्थना करने की अपेक्षा आदेश देने की इच्छा रखता है।
(c) एक दुष्ट व्यक्ति प्रार्थना करने की अपेक्षा आदेश देना पसंद करता है।
(d) एक शरारती व्यक्ति प्रार्थना की अपेक्षा आदेश देने की सोंचता है।
Show Answer/Hide