141. शरीर का तापमान ______ द्वारा मध्यस्थ होता है।
(A) अधिवृक्क ग्रंथि
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) हाइपोथेलेमस
(D) उपयत्कुटीय तंत्र (लिम्बिक सिंकटम)
Show Answer/Hide
142. चिकनी मांसपेशियों में ______ होती है।
(A) मायोसिन
(B) ट्रोपोनिन
(C) एक्टिन
(D) ट्रोपोमायोसिन
Show Answer/Hide
143. इनमें से किस प्रकार के ऊतक में एडिपोसाईट्स पाए जाते हैं।
(A) पेशी ऊतक
(B) उपकला ऊत्तक
(C) तंत्रिका ऊतक
(D) वसामय ऊतक
Show Answer/Hide
144. उपकला ऊतक में किस प्रकार की कोशिका पाई जाती है?
(A) प्लाविका कोशिकाएं (प्लाजा सेल)
(B) ल्यूकोसाइट
(C) केरेटिनोसाइट
(D) कोहोब्लास्ट
Show Answer/Hide
145. पेट में एच.सी.आई. (HCI) ______ निर्मित होता है।
(A) मुख्य कोशिका
(B) पार्श्विक कोशिका
(C) जैमानिका कोशिका
(D) इंटरोएनडोक्राइन कोशिका
Show Answer/Hide
146. आयोडीन ______ का आवश्यक घटक है।
(A) थायराइड हार्मोन
(B) एल्डोस्टेरोन
(C) थायराइड उत्तेजक हार्मोन
(D) पैराशायराइड हार्मोन
Show Answer/Hide
147. सबस्टेंशिया निग्रा में चापित प्रमुख न्यूरोट्रांसमीटर ______ है
(A) डोपामाइन
(B) जी.ए.बी.ए. (GABY)
(C) नरिडएनलिन
(D) सिरोटोनिन
Show Answer/Hide
148. सर्कुमवेलेट पैपिला से रवाद की अनुभूति तंत्रिका ______ द्वारा होती है।
(A) वेगस
(B) ग्लोसोफेरींगल
(C) लिंगुअल
(D) कोर्डी टिम्पानी
Show Answer/Hide
149. शुक्राणु द्वारा अंडाणु का निषेचन इनमें से किसमें होता है?
(A) गर्भाशय नाल
(B) मूत्रवाहिनी
(C) अंडाशय
(D) गर्भाशय
Show Answer/Hide
150. ______ फुपफुसीय शिरा द्वारा प्रवाहित किया जाता है।
(A) ऑक्सीजन रहित रक्त
(B) ऑक्सीजन युक्त रक्त
(C) मिश्रित रक्त
(D) क्रिएटिनिन युक्त रक्त
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
See more questions
See more questions