UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2019 (Answer Key)

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2019 (Answer Key)

41. गोवा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) कोई निश्चित आकार नहीं पशु निश्चित
(B) ना निश्चित आकार और न ही निश्चित
(C) निश्चित आकार परंतु निश्चित मात्रा नहीं
(D) निश्चित माकार एवं निश्चित मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्नलिखित में से कॉल पा विचारल्या, ऑक्सलिक एसिड का ग्रोत है?
(A) सिरका
(B) आंवला
(C) इमली
(D) टमाटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. एक कमजोर एसिद्धा एवं सशक्त बेस के बीच बने नमक का पीएच _____ हो सकता है।
(A) 7
(B) 6
(C) 0
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित में से कौन से उद्योगों में वॉशिंग सोडा का प्रयोग नहीं करते हैं?
(A) शीशे के उद्योग
(B) बोरक्स के उत्पादन
(C) पानी के स्थायी खारेपन को हटाना
(D) रासायनिक उद्योगों में ऑक्सिझाइजिंग एजेंट के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. भूतापीय पूर्वेक्षण (जियोथर्मल प्रॉस्पेक्टिग) में हाल ही के दशकों में निम्नलिखित में से किस प्रकार के साउंडिंग का विस्तृत प्रयोग किया गया है।
(A) MT साउंडिग्स
(B) TEM साउंडिग्स
(C) UTEM साउंडिग्स
(D) रक्लमबर्गर साउंडिग्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. 1980 के अंतिम वर्षों से भूतापीय अन्वेषण में प्रयुक्त, विकसित तथा संशोधित प्रतिरोधक उपार्यों मैं हाल ही में निम्नलिखित में से किस विकल्य को शामिल किया गया है?
(A) MT साउंडिग्स
(B) TEM साउंडिग्स
(C) UTEM साउंडिग्स
(D) रक्लमबर्गर साउंडिग्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. भारत में निम्नलिखित में से किस बैंक ने सर्वप्रथम इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं की पेशकश की थी?
(A) HDFC बैंक
(B) SBI
(C) ICICI बैंक
(D) YES बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. उपग्रह INSAT-2E का प्रक्षेपण _______ से किया गया था।
(A) रूस
(B) थुम्बा
(C) कॉरू
(D) श्रीहरिकोटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. भारतीय हरित क्रांति के दौरान निम्नलिखित में से किन अनाजों का अत्यधिक उत्पादन किया गया था?
(A) गेहूँ और ज्वार
(B) चावल और ज्वार
(C) गेहूँ और चावल
(D) ज्वार और कपास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारत में आनुवंशिक रूप से संशोधित एवं वाणिज्यिक तौर पर सर्वप्रथम जारी पाया है?
(A) गोल्डन चावल
(B) IR-8
(C) Bt – बैंगन
(D) Bt- कपास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SECTION – 2
|SUBJECT RELATED KNOWLEDGE| 100 QUESTIONS

51. रैनकुलस बल्योसस का संक्षिप्त रूप ______ है।
(A) R.bul.
(B) Ran.bul.
(C) Ra.bu.
(D) Ran.bulb.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. इनमें से किसे पारद (क्रिक सिल्वर) भी कहा जाता है?
(A) मर्क्युरियस
(A) कैमोमिला
(C) फिसिलग
(D) ऐकोनाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. फॉस्फोरस मदर टिंबर मुख्य रूप से ______ में पांग्रहित होता है।
(A) पानी
(B) अल्कोहल
(C) ग्लिसरीन
(D) तेल (ऑइला)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. इनमें से कौन सी जांच (टेक्ट) एल्कालाएड की मौजूदगी को दर्शाती है?
(A) मोलिश टेस्ट
(B) एक्रोलिन टेस्ट
(C) मेयर्स टेस्ट
(D) जिलेटिन टेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. कैथेंरिस को किससे से तैयार किया जाता है?
(A) पेड़ की छाल (चाक)
(B) फूल का ताना (फ्लावरिंग स्टेम)
(C) साप का जहर (स्नेक वेनोग)
(D) सूखी हुई मक्खी (होल ड्राइड फ्लाई)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. मेट्रम कास्टिकन को ______ भी कहा जाता है।
(A) NaOH
(B) KOH
(C) Ca(OH)2
(D) Mg(OH)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. अरंडत-शुल्ज लाँ इनमें से किस पर आधारित है।
(A) जैसी बीमारी वैसा इलाज
(B) पोटेटाइजेशन
(C) न्यूनत्तम मात्रा
(D) अधिकतम मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. किसी विषाक्त पदार्थ के उप-निरोधात्मक मात्रा के स्तरों पर जैविक प्रक्रियाओं की उत्तेजना को क्या कहते है।
(A) नौसाड्ना
(B) अलेरगोड्स
(C) होर्मेसिस
(D) सारकोड्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. जटिल उपचार ‘ABC’ का मतलब क्या होता है ?
(A) एकोनाइट, बेलाडोना और कार्बो वेज (Aconite, Belladonna and Carbo Veg)
(B) आर्सेन एल्ब, बैलाडोना और कैमोमिला (Arsen alb, Hellodorna and Chamomilla)
(C) एकोनाइट, बैलाडोना और कैमोमिला (Apunite, Belladonna and Chamomilla)
(D) एकोनाइट, बरिस और कैमोमिला (Aconite, Berberis and Chamomilla)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. जस्टिसिया एवाटोद्धा का उपयोग इनमें से किया रूप में किया जाता है?
(A) एनाल्जेसिक
(B) स्तम्मक (अस्ट्रिजट)
(C) कफोत्सारक (एक्यापेकटोरेंट)
(D) रेचक (लैक्सेटिव)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!