Q141. ‘तर्क के द्वारा जो माना गया हो’ – वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से क्या होगा?
(A) तर्कसम्मत
(B) तर्कसंगत
(C) तकावी
(D) तटस्थ
Show Answer/Hide
Q142. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) फुटपाथ
(B) स्कूल
(C) स्टोव
(D) केतली
Show Answer/Hide
Q143. ‘पानी न बरसता तो धान सूख जाता।’ – किस प्रकार का वाक्य है?
(A) आज्ञावाचक
(B) संकेतवाचक
(C) संदेहवाचक
(D) इच्छावाचक
Show Answer/Hide
Q144. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
(B) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
(C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
(D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ
Show Answer/Hide
Q145. ‘वचन से फिरना’ के लिए उचित मुहावरा चुनें।
(A) थूककर चाटना
(B) तलवे चाटना
(C) दमड़ी के तीन होना
(D) दाँत तालू में जमना
Show Answer/Hide
Q146. ‘ठीक-ठीक न्याय हो जाना’ – के लिए उचित लोकोक्ति चुनें।
(A) तेल देखो तेल की धार देखो
(B) दूल्हा को पत्तल नहीं बजनिए को थाल
(C) दूध का दूध पानी का पानी
(D) तू डाल डाल, मैं पात-पात
Show Answer/Hide
Q147. निम्नलिखित में से कौन सी रचना नागार्जुन की नहीं है?
(A) रतिनाथ की चाची
(B) बाबा बटेसरनाथ
(C) इमरतिया
(D) दादा कामरेड
Show Answer/Hide
Q148. ‘हिंदी साहित्य की भूमिका’ के लेखक कौन
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) डॉ. रामकुमार वर्मा
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) रामविलास शर्मा
Show Answer/Hide
Q149. ‘अवधी’ बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई
(A) मागधी
(B) अर्द्ध मागधी
(C) शौरसेनी
(D) ब्राचड़
Show Answer/Hide
Q150. ‘पृथ्वीराज रासो’ हिंदी साहित्य के किस काल में लिखा गया?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
SOCIAL PAGE