Section – C | General Science & Arithmetic | 75 Questions
76. चावल निम्नलिखित में से किस राज्य की एक वाणिज्यिक फसल है?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) पंजाब
Show Answer/Hide
77. भारत में कितनी फसली ऋतुएं पाई जाती हैं?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
78. खेतों से मिलने वाली उपज के मामले में दुनियाभर में भारत कौन से स्थान पर है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Show Answer/Hide
79. हरित क्रांति आंदोलन कब से कब तक चला?
(A) 1965 से 1970
(B) 1965 से 1980
(C) 1967 से 1978
(D) 1967 से 1990
Show Answer/Hide
80. भारत में व्यावसायिक रूप से जारी पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित पौधा है:
(A) सुनहरा चावल (golden rice)
(B) फ्लावर सावर (flavr savr)
(C) बीटी-बैंगन (Bt-brinjal)
(D) बीटी-कपास (Bt-cotton)
Show Answer/Hide
81. निम्नलिखित में से कौन सा मानवीय पुरुष प्रजनन प्रणाली का हिस्सा नहीं है?
(A) डिम्बवाहिनी नली (Fallopian tube)
(B) वास डेफरेंस (Vas deferens)
(C) वृषण (Testis)
(D) वृषणकोष (Scrotum)
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन शरीर में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा उपापचय को नियंत्रित करता है ताकि विकास के लिए शरीर को इनका सबसे अच्छा संतुलन प्रदान किया जा सके?
(A) इंसुलिन
(B) एपिनेफ्रीन
(C) थायरोक्सिन
(D) एड्रीनलीन
Show Answer/Hide
83. पादपों में निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा घुले हुए खनिजों और जल को जड़ों से पत्तियों तक ऊपर की ओर गति करने में मदद मिलती है?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) स्थानांतरण
(D) वाष्पीकरण
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से कौन सा गुण स्तनधारियों की विशेषता नहीं है?
(A) ये गर्म रक्त वाले जीव होते हैं।
(B) इनमें त्रि-कक्षीय हृदय पाया जाता है
(C) इनकी त्वचा में बालों के साथ-साथ पसीने और तेल की ग्रंथियां भी पाई जाती है
(D) अधिकांश स्तनधारी जीवित शिशु पैदा करते
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से किस जानवर की लघु छोटी आंत होती है?
(A) खरगोश
(B) शेर
(C) बकरी
(D) गाय
Show Answer/Hide
86. प्रत्येक गुर्दे में बड़ी संख्या में निस्पंदन इकाइयां पाई जाती हैं, जिन्हें ____ नाम से भी जाना जाता है।
(A) न्यूरॉन्स
(B) नेफ्रॉन
(C) ग्लोमेरुलस
(D) यूरेटर
Show Answer/Hide
87. लिटमस विलयन एक बैंगनी रंग का रंजक होता है, जिसे _____से प्राप्त किया जाता है।
(A) रिसिया (riccia)
(B) फ्युनेरिआ (funaria)
(C) लाइकेन (lichen)
(D) हाइड्रेजिया (hydrangea)
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व तांबे को उसके यौगिकों से विस्थापित कर सकता है?
(A) चांदी
(B) जस्ता
(C) सोना
(D) पारा
Show Answer/Hide
89. हमारा शरीर ______ pH सीमा (रेज) के भीतर काम करता है।
(A) 8.0 से 9.0
(B) 6.0 से 7.0
(C) 7.0 से 7.8
(D) 6.0 से 6.8
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौनसी धातु सबसे अधिक आघातवर्ध्य (मैलिएबल) होती है?
(A) तांबा और एलुमिनियम
(B) लोहा और एलुमिनियम
(C) जस्ता और सीसा
(D) सोना और चांदी
Show Answer/Hide
91. आधुनिक आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से किस आवर्त में पांच गैर धातुओं को रखा जाता
(A) आवर्त 1
(B) आवर्त 2
(C) आवर्त 3
(D) आवर्त 4
Show Answer/Hide
92. 51g अमोनिया में कितने मोल अमोनिया मौजूद होती है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer/Hide
93. AC को DC (प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा) में परिवर्तित करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
A) रेसिस्टर
(B) कंडेंसर
(C) ट्रान्सफॉर्मर
(D) रेक्टिफायर्स
Show Answer/Hide
94. यदि समय (t) में किसी चालक के किसी भी अनुप्रस्थ काट में शुद्ध आवेश (नेट चार्ज) Q प्रवाहित होता है, तो अनुप्रस्थ काट के माध्यम से प्रवाहित धारा (I) होगीः
(A) I =1/Q
(B) I =t + Q
(C) I =Q/t
(D) I =Q – 1
Show Answer/Hide
95. 12v के विभवांतर वाले दो बिंदुओं के बीच 50 के आवेश को स्थानांतरित करने में किए जाने वाले कार्य का मान कितना होगा?
(A) 170
(B) 243
(C) 601
(D) 16J
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौनसा उपकरण विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(A) इलेक्ट्रिक मोटर
(B) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(C) ट्रांसफार्मर
(D) दिष्टकारी (रेक्टिफायर्स)
Show Answer/Hide
97. एक ध्वनि तरंग का वेग 700 m/s है और तरंग दैर्घ्य 35 cm है। ध्वनि तरंग की आवृत्ति की गणना करें।
(A) 1000 Hz
(B) 100 Hz
(C) 200 Hz
(D) 2000 Hz
Show Answer/Hide
98. एक वस्तु को फोकल लंबाई 20 cm के उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष के लंबवत रखा गया है। लेंस से वस्तु की दूरी 30 cm है। बनने वाली छवि की स्थिति ज्ञात कीजिए।
(A) 30 cm
(B) -30 cm
(C) 60 cm
(D) -60 cm
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से कौनसा रक्ताल्पता (एनीमिया) का लक्षण नहीं है?
(A) हृदय की धड़कनें अनियमित होना
(B) थकान
(C) मसूड़ों से रक्तस्त्राव
(D) त्वचा का पीलापन
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी मुख्य रूप से जीवन शैली में बदलाव लाकर, शारीरिक व्यायाम और दवा से प्रबंधित की जा सकती है?
(A) एड्स
(B) कैंसर
(C) डायबिटीज
(D) ट्यूबरक्लोसिस
Show Answer/Hide
Dear admin question no 75-150 ANS not mentioned… Plz update as soon as