21. जाति सामाजिक स्तरीकरण की एक _______ व्यवस्था है।
(a) मानकीय
(b) क्रमिक
(c) आंतरिक
(d) आदर्श
Show Answer/Hide
22. ‘वाणी + औचित्य’ का सही संधि शब्द कौन-सा है?
(a) वाण्यौचित्य
(b) वाणैचित्य
(c) वाण्यैचित्य
(d) वाणौचित्य
Show Answer/Hide
23. ‘अन्वीक्षण’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(a) अनु + ईक्षण
(b) अन + वीक्षण
(C) अनू + ईक्षण
(d) अनु + इक्षण
Show Answer/Hide
24. ‘शीतर्तु’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(a) शि + रतु
(b) शिता + रुतु
(c) शीत + ऋतु
(d) शित + रितु
Show Answer/Hide
25. हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखि जाती है?
(a) सिंधी
(b) पंजाबी
(c) बांग्ला
(d) नेपाली
Show Answer/Hide
26. पुरस्कृत पुस्तक ‘हवा में हस्ताक्षर’ किस साहित्यकार की रचना है?
(a) डॉ. कैलाश बाजपेयी
(b) डॉ. रघवंश
(c) मृदुला गर्ग
(d) निर्मल वर्मा
Show Answer/Hide
27. सितम्बर मास में दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
(a) नागपुर
(b) भोपाल
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?
(a) मगही
(b) कन्नौजी
(c) मेवाती
(d) बघेली
Show Answer/Hide
29. ‘युधिष्ठर’ किस समास का समस्तपद है?
(a) कर्मधारय
(b) अधिकरण तत्पुरुष
(c) अलुक् तत्पुरुष
(d) नञ् तत्पुरुष
Show Answer/Hide
30. ‘आठ अध्याय है जिसमें’ यह किस समास का उदाहरण है?
(a) द्विगु
(b) बहुव्रीहि
(c) द्वंद्व
(d) कर्मधारय
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन-सा रस ‘वीभत्स’ का विरोधी है?
(a) भयानक
(b) वीर
(c) श्रृंगार
(d) करुण
Show Answer/Hide
32. ‘राजा भिक्षुक को दान देता है’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) कर्म कारक
(b) अपादान कारक
(c) संप्रदान कारक
(d) करण कारक
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 33 और 34) : निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द चुनें।
33. सदैव
(a) विरत
(b) विरद
(c) विरज
(d) विरल
Show Answer/Hide
34. सहोदर
(a) परोदर
(b) अधर
(c) अन्योदर्य
(d) कुवर
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 35 से 37) : निम्नलिखित शब्दों के पर्यावाची शब्द चुनें।
35. यातुधान
(a) वसन
(b) आग
(c) अश्व
(d) निशिचर
Show Answer/Hide
36. रात
(a) धाम
(b) त्रियामा
(c) अमिय
(d) पयस
Show Answer/Hide
37. ग्रीवा
(a) पैर
(b) कलाई
(c) पृष्ठ
(d) गरदन
Show Answer/Hide
38. ‘गोबर-गणेश’ यह किस समास का उदाहरण है?
(a) संबंध तत्पुरुष
(b) संप्रदान तत्पुरुष
(c) करण तत्पुरुष
(d) अधिकरण तत्पुरुष
Show Answer/Hide
39. ‘तीन वेणियाँ मिलती हैं जहाँ’ यह किस समास के उदाहरण है?
(a) तत्पुरुष
(b) बहुव्रीहि समास
(c) कर्मधारय समास
(d) द्विगु समास
Show Answer/Hide
40. ‘सदा सच बोलना चाहिए’ यह किस प्रकार का वाक्य भेद है?
(a) संदेह वाचक
(b) इच्छावाचक
(c) आज्ञावाचक
(d) संकेतवाचक
Show Answer/Hide
My all questions are correct