101. CD-ROM क्या है?
(a) सेकंडरी मेमोरि
(b) मैग्नेटिक मेमोरि
(c) मेमोरि रजिस्टर
(d) सेमीकंडक्टर मेमोरि
Show Answer/Hide
102. WAP किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) वायरलेस एडिशन प्रोटोकॉल
(b) वायरलेस ऑटोमेशन प्रोटोकॉल
(c) वायरलेस एडैप्शन प्रोटोकॉल
(d) वायरलेस ऐप्लीकेशन प्रोटोकॉल
Show Answer/Hide
103. ब्लूटूथ तकनीक प्रबंध करती है
(a) 10 km की सीमा में फाइल को भेजने का
(b) ई-मेल भेजने का
(c) छोटी दूरियों पर रखे हुए विभिन्न यंत्रों/उपकरणों के बीच बेतार संपर्क का
(d) इन्टरनेट से चलचित्र डाउनलोड करने का
Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कम्प्यूटर का मूल कार्य नहीं है?
(a) आँकड़े (डेटा) स्वीकार करना और प्रोसेस करना
(b) डेटा स्टोर करना
(c) टेक्स्ट स्कैन करना
(d) इनपुट स्वीकार करना
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्डवेयर है?
(a) पावर पॉइंट
(b) कन्ट्रोल यूनिट
(c) प्रिंटर ड्राइवर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
Show Answer/Hide
106. दो वाहन, जिनके बीच की दूरी 100 km है, एक-दूसरे की ओर एक सीधी रेखा में दौड़ रहे हैं। उन्हें एक-दूसरे तक पहुँचने में कितना समय लगेगा, यदि वे क्रमशः 45 km प्रति घंटा और 80 km प्रति घंटा की एकसमान चाल से चल रहे हैं?
(a) 60 मिनट
(b) 55 मिनट
(c) 48 मिनट
(d) 45 मिनट
Show Answer/Hide
107. किसी वस्तु का दाम 20% बढ़ गया है। इसके अतिरिक्त, दाम में हुई वृद्धि पर 5% कर लगता है। यदि ग्राहक के लिए वस्तु की लागत ₹ 1,331 है, तो दाम में वृद्धि से पहले वस्तु का दाम क्या था?
(a) ₹ 1,000
(b) ₹ 1,064
(c) ₹ 1,100
(d) ₹ 1,200
Show Answer/Hide
108. एक क्रिकेट बैट 20% डिस्काउंट पर खरीदा गया है। यदि बैट का विक्रय-मूल्य ₹ 1,000 है, तो इस बैट का प्रारंभिक मूल्य क्या था?
(a) ₹ 1,100
(b) ₹ 1,200
(c) ₹ 1,225
(d) ₹ 1,250
Show Answer/Hide
109. “चाय उत्पादक स्थान या तो असम में है या बंगाल में।” इस कथन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सर्वाधिक उपयुक्त है?
Show Answer/Hide
110. मान लीजिए कि x को 61 से विभाजित करने पर शेषफल 2 प्राप्त होता है। x7 को 61 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
111. 10 cm ऊँचाई के एक घनीय बॉक्स के अंदर रखी जा सकने वाली ऐसी गोलाकार गेंदों की अधिकतम संख्या क्या होगी, जहाँ प्रत्येक गेंद की त्रिज्या 1 cm है?
(a) 25
(b) 125
(c) 250
(d) 1000
Show Answer/Hide
112. किसी शहर में 80% आबादी चावल खाती है और चावल खाने वालों में से 90% मांसाहारी हैं। चावल खाने वाली शाकाहारी आबादी का प्रतिशत कितना है?
(a) 7.2
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Show Answer/Hide
113. दो वाहन A और B एक ही दिशा में क्रमशः 30 km प्रति घंटा और 60 km प्रति घंटा की एकसमान चाल से चल रहे हैं। वे एक ही समय पर एक ही स्थान से 120 km की दूरी के लिए निकलते हैं। तेज चलने वाला वाहन B लक्ष्य तक पहुँचता है और उसी चाल से वापस लौटने लगता है। मान लीजिए कि दिशा बदलने में होने वाली समय की हानि नगण्य है। यदि दोनों वाहनों द्वारा एक-दूसरे को पार करने से पहले धीरे चलने वाले वाहन A द्वारा तय की गयी दूरी x है, तो x का मान है
(a) 70 km
(b) 75 km
(c) 80 km
(d) 90 km
Show Answer/Hide
114. कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल की कीमत ₹ 10 है। 10 खाली बोतलों को लौटाकर भी कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल खरीदी जा सकती है। एक व्यक्ति के पास ₹ 1,000 और 19 खाली बोतलें हैं। मान लीजिए कि वह व्यक्ति किसी भी संख्या में उन बोतलों का उपभोग कर सकता है जिन्हें उसने खरीदा हो, तो शेष रह जाने वाली खाली बोतलों की वह संख्या क्या होगी जो उस व्यक्ति द्वारा अधिक से अधिक बोतलें खरीदने और उन सबका उपभोग करने के बाद उसके पास बची रहें?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Show Answer/Hide
115. यदि एक नये गोलाकार डिब्बे की त्रिज्या पुराने गोलाकार डिब्बे की त्रिज्या की दोगुनी है, तो नये डिब्बे के आयतन और पुराने डिब्बे के आयतन का अनुपात है
(a) 2 : 1
(b) 4 : 1
(c) 8 : 1
(d) 21 : 1
Show Answer/Hide
116. एक डिब्बे में 300 लिटर हाइड्रोजन गैस भरी गई है। प्रथम दिन इसमें से 100 लिटर हाइड्रोजन गैस की हानि हो जाती है और प्रत्येक दिन इसमें से पूर्ववर्ती दिन खोये गये आयतन के एक-तिहाई आयतन का नुकसान हो जाता है। इस स्थिति में
(a) डिब्बा 3 दिन में सारी हाइड्रोजन गैस खो देगा
(b) डिब्बा 10 दिन में सारी हाइड्रोजन गैस खो देगा
(c) डिब्बा 10 दिन में 150 लिटर हाइड्रोजन गैस खो देगा
(d) डिब्बे में 100वें दिन कम-से-कम 150 लिटर हाइड्रोजन गैस बचेगी
Show Answer/Hide
117. सबसे छोटे उस वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा, जिसके अंदर 4 cm2 क्षेत्रफल का एक वर्ग समाहित है?
(a) π cm2
(b) 2π cm2
(c) 3π cm2
(d) 4π cm2
Show Answer/Hide
118. नीचे दिए गए रेखाचित्र पर विचार कीजिए :
Show Answer/Hide
119. तीन व्यक्ति A, B और C एक साथ मिलकर एक कारोबार चलाते हैं, जिसमें उनका हिस्सा क्रमशः 17%, 37% और 46% है। कारोबार में कमाया गया कोई भी लाभ उनके हिस्सों के अनुपात के अनुसार बाँटा जाता है। यदि दिए गए किसी दिनांक को B और A के लाभों का अंतर ₹ 1,000 है, तो उस दिन C का लाभ कितना है?
(a) ₹ 2,300
(b) ₹ 2,350
(c) ₹2,450
(d) ₹ 4,600
Show Answer/Hide
120. एक वृत्त की परिधि 20 cm है। वृत्त के अंदर अंकित (इन्स्क्राइब्ड) वर्ग का क्षेत्रफल है
(a) π/2 cm2
(b) 1 cm2
(c) 2π cm2
(d) 2 cm2
Show Answer/Hide
may you give me the answer of question no.119 in step wise…please
B व A के लाभ का अंतर = 1000 ₹
37% – 17% = 1000 ₹
20% = 1000 ₹
उस दिन C का लाभ = 46 %
∵ 20 % = 1000₹
∴ 46 % = (1000 x 46)/20 = 2300₹
Given :-
A:B:C::17:37:46
&
B-A = 1000
=> (37-17).x = 1000
=> 20x = 1000
=> x= 50
Now, Profit(C) = 46*50 = 2300 rs
Questions no 61 detail ans
कुल बिक्री = ₹ 88,00,000
कारोबार राशि में 10% की वृद्धि = ₹ 88,00,000 x 110/100 = ₹ 96,80,000
बीमा राशि = कारोबार राशि में 10% की वृद्धि का 20%
= ₹ 96,80,000 x 20/100
= ₹ 19,36,000