UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key)

UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key)

/

21. दि इवोल्यूशन ऑफ प्रॉविंशिएल फाइनैंस इन ब्रिटिश इंडिया : अ स्टडी इन द प्रॉविंशिएल डीसेंट्रलाइजेशन ऑफ इम्पीरिअल फाइनैंस के लेखक कौन हैं?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(c) एम० एन० रॉय
(d) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संदर्भ में, लॉर्ड कर्जन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) उसने शांतिवादी नीति का पक्षसमर्थन किया।
(b) वह फारस की खाड़ी और सीस्तान पर ब्रिटिश प्रभाव-क्षेत्र स्थापित करना चाहता था।
(c) वह चीन के विरुद्ध, इंग्लैंड और रूस को मित्र बनाना चाहता था।
(d) वह USA के लिए एक ध्वज लहराव मिशन (फ्लैग-वेविंग मिशन) का नेतृत्व करना चाहता था।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. ब्रिटिश इंडिया काल के असम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) यह पूर्वोत्तर सीमांत अभिकरण (नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी) का एक हिस्सा था।
(b) 1865 में इसे प्रांत का दर्जा दिया गया था।
(c) 1874 में इसे बंगाल से अलग किया गया और सिलहट को इसके साथ मिलाकर मुख्य आयुक्त प्रांत बना दिया गया।
(d) यह अहोम राजाओं द्वारा शासित एक देशी राज्य था।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. 1930 के दशक में केरल में स्थापित कृषक संघों को क्या कहा जाता था?
(a) किसान सभा
(b) कीर्ति किसान
(c) कर्षक संगम
(d) किसान मोर्चा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. 9 मई के दिन को कांग्रेस ने ‘इथियोपिया दिवस’ क्यों घोषित किया?
(a) क्योंकि इथियोपियावासियों ने ब्रिटिश शासन से भारतीय स्वतंत्रता के पक्ष में अपने समर्थन की घोषणा की थी।
(b) क्योंकि इथियोपिया उस दिन ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ था।
(c) क्योंकि 1936 के आरंभ में इटली ने इथियोपिया पर आक्रमण किया था और उनके विरोध को स्वतंत्रता के लिए संघर्ष माना गया था।
(d) क्योंकि इथियोपिया के नेताओं ने मुसोलिनी की निन्दा की थी।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. भारत स्त्री महामंडल, जिसकी पहली बार 1910 में इलाहाबाद में बैठक हुई थी, की स्थापना किसने की थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) मेहेरबाई टाटा
(c) सरलादेवी चौधुरानी
(d) ताराबाई शिंदे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता असहयोग आंदोलन की नहीं है?
(a) आर्थिक बहिष्कार तीव्र व सफल था।
(b) इस आंदोलन में बहुत बड़ी संख्या में मध्यम वर्ग ने भाग लिया।
(c) अनियमित भौगोलिक विस्तार और क्षेत्रीय विविधता, इसकी मुख्य विशेषता थी।
(d) असहयोग आंदोलन के साथ-साथ अन्य गांधीवादी सामाजिक सुधार आंदोलनों, जैसे मद्यविरोधी अभियान, को भी कुछ सफलता मिली।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा सन् 1928 में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकाशन आरंभ किया गया था?
(a) पख्तून
(b) खुदाई खिदमतगार
(c) यंग इंडिया
(d) इंडिया अवेकन्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. 1880 के दशक के आरंभ में आर्य महिला समाज की स्थापना इनमें से किसके द्वारा की गयी थी?
(a) स्वामी दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) पंडिता रमाबाई
(d) रमाबाई रानाडे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. इनमें से किन्हें ऐसा पहला भारतीय माना जाता है, जिन्हें एक पत्रकार के रूप में अपना कार्य करते हुए जेल जाना पड़ा?
(a) महात्मा गांधी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) लोकमान्य तिलक
(d) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. 19वीं सदी में, भारत में आर्थिक विकास की कमी के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से कारण जिम्मेवार था/थे?
1. आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश सरकार अहस्तक्षेप की नीति से वचनबद्ध थी, किन्तु वास्तव में यह एक विभेदात्मक हस्तक्षेप की नीति थी।
2. यूरोपीय उद्यमियों के संबंधन बैंकों और एजेंसी घरों के साथ थे, जबकि भारतीयों को स्वजन, परिवार व जाति के लोगों पर निर्भर रहना पड़ता था।
3. जब बागानों का अंतरण व्यक्तिगत पूँजीपति के स्वामित्व में किया गया, तब देशीय निवेशकों की जानबूझकर उपेक्षा की गयी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. किस समाज सुधारक की आत्मकथा, जिसका शीर्षक लुकिंग बैक है, 1890 के दशक में पूना में महिलाओं के लिए विद्यालयों की स्थापना करने के उसके अनुभवों के बारे में बताती है?
(a) धोंडो केशव कर्वे
(b) के० टी० तेलंग
(c) ज्योतिराव फुले
(d) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के प्रथम महानिदेशक कौन थे?
(a) जॉन मार्शल
(b) अलेक्जेंडर कनिंगहम
(c) मॉर्टिमर व्हीलर
(d) फ्रांसिस बुकानन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति प्रसिद्ध समाज सुधारक बेगम रोकैया की नहीं है?
(a) अर्धांगी
(b) गृह
(c) मदर इंडिया
(d) सुल्तानास ड्रीम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता मुग़ल इतिवृत्तियों की नहीं है?
(a) इनमें घटनाओं का एक सतत कालानुक्रमिक अभिलेख प्रस्तुत किया गया है।
(b) ये मुग़लों के बारे में तथ्यात्मक जानकारी के संग्रह
(c) इनसे हम यह समझ पाते हैं कि साम्राज्यिक विचारधाराएँ किस तरह से उत्पन्न और प्रसारित हुई थीं।
(d) इनमें इतिवृत्तियों के लेखकों की संक्षिप्त जीवनियाँ दी गयी हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एक प्रवासी भारतीय नागरिक (OCI) के बारे में सही नहीं है?
(a) एक OCI किसी दूसरे देश का नागरिक होता है।
(b) एक OCI के पास भारत आने के लिए एकाधिक प्रवेश दीर्घकालिक वीज़ा होता है।
(c) एक OCI सभी मामलों में NRI के बराबर होता
(d) एक OcI सार्वजनिक रोज़गार में अवसर की समानता के मौलिक अधिकार का हकदार नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता आधार (वित्तीय और अन्य उपदानों, लाभों तथा सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 की नहीं है?
(a) केवल भारत के नागरिक ही इस अधिनियम के तहत नामांकन के हकदार हैं।
(b) नामांकन के लिए जनांकिकीय एवं जीवमितीय, दोनों सूचनाएँ देनी पड़ती हैं।
(c) इस अधिनियम के तहत नामांकन एवं प्रमाणीकरण की जिम्मेदारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की है।
(d) व्यक्तियों की पहचान की सुरक्षा सुनिश्चित करना विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का दायित्व है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. बलात् श्रम अथवा बेगार, भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद का अतिक्रमण है?
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 23

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. भारत की संविधान सभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) संविधान सभा को उन सदस्यों से बनाया गया था, जो प्रांतीय विधान सभा के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित हुए थे।
(b) संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर, 1946 को आयोजित की गयी थी।
(c) प्रत्येक प्रांत में सीटें तीन मुख्य समुदायों मुस्लिम, सिख और सामान्य में, उनकी अपनीअपनी आबादी के अनुपात में बाँटी गई थीं।
(d) भारत के राज्यों के प्रतिनिधियों के मामले में चयन की विधि भारत के गवर्नर-जनरल द्वारा निर्धारित की जानी थी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सांविधानिक निकाय नहीं है?
(a) भारत का निर्वाचन आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राजभाषा आयोग
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5 Comments

    • B व A के लाभ का अंतर = 1000 ₹
      37% – 17% = 1000 ₹
      20% = 1000 ₹
      उस दिन C का लाभ = 46 %
      ∵ 20 % = 1000₹
      ∴ 46 % = (1000 x 46)/20 = 2300₹

    • कुल बिक्री = ₹ 88,00,000
      कारोबार राशि में 10% की वृद्धि = ₹ 88,00,000 x 110/100 = ₹ 96,80,000
      बीमा राशि = कारोबार राशि में 10% की वृद्धि का 20%
      = ₹ 96,80,000 x 20/100
      = ₹ 19,36,000

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!