UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key)

UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key)

/

41. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता एकाधिकार स्पर्धा की नहीं है?
(a) बाजार में खरीददारों और बेचनेवालों की बड़ी संख्या
(b) विभेदित उत्पादों से बाजार बनता है
(c) बाजार में उत्पाद समजातीय होता है
(d) विक्रय संवर्धन के लिए बिक्री लागतों का प्रयोग किया जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. आर्थिक लागत की तुलना में सामाजिक लागत अधिक होती है। इसका कारण यह है कि
(a) समाज, अर्थव्यवस्था से बड़ा है
(b) समाज में राज्य-व्यवस्था सम्मिलित है, जबकि अर्थव्यवस्था में यह सम्मिलित नहीं है
(c) दर्शकों (बाइस्टैंडर्स) द्वारा वहन की गयी लागत धनात्मक होती है
(d) समाज में उपभोक्ता और उत्पादक, दोनों सम्मिलित होते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. कोयले पर ₹ 100 प्रति टन का उपकर निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत आता है?
(a) कार्बन-कर
(b) कार्बन सब्सिडि
(c) प्रौद्योगिकी के लिए कार्बन प्रोत्साहन
(d) कार्बन परमिट की बिक्री के लिए कार्बन प्रोत्साहन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. मूल (कोर) मुद्रास्फीति, सकल (हेडलाइन) मुद्रास्फीति से भिन्न है, क्योंकि मूल मुद्रास्फीति
(a) कीमत सूचकांक में अस्थिर स्वरूप की वस्तुओं की उपेक्षा कर देती है
(b) कीमत सूचकांक में अस्थिर स्वरूप की वस्तुओं को सम्मिलित कर लेती है
(c) जिंस कीमत सूचकांक पर आधारित नहीं होती है
(d) कीमत सूचकांक में उपभोग की केवल महत्त्वपूर्ण वस्तुओं को ही सम्मिलित करती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. इनमें से कौन चॉइस ऑफ टेकनीक्स पुस्तक का लेखक
(a) ए० के० सेन
(b) के० एन० राज
(c) वी० के० आर० वी० राव
(d) सुखमय चक्रवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्नलिखित निकायों में से किस एक ने ‘नैशनल स्टूडेंट स्टार्टअप पॉलिसी’ तैयार की है, जिसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नवम्बर 2016 में लॉन्च किया गया?
(a) UGC
(b) NCERT
(c) AIU
(d) AICTE

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. भारत में उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) (2014) तैयार करने के लिए क्रियापद्धति निर्धारित करने वाले कार्यदल का अध्यक्ष इनमें से कौन था?
(a) सौमित्र चौधुरी
(b) डी० वी० सुब्बाराव
(c) अभिजीत सेन
(d) बी० एन० गोलदार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्नलिखित में से किस स्कीम का उद्देश्य 11-18 वर्ष आयु-वर्ग की किशोरियों का सर्वतोमुखी विकास करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है?
(a) RGSEAG
(b) IGMSY
(c) NMEW
(d) RMK

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों का विस्तार) अधिनियम, 1996 में प्राकृतिक संसाधनों के स्व-अभिशासन की अनुमति किसे दी गयी है?
(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) ग्राम पंचायत का प्रधान
(d) भारत के संविधान की पाँचवीं अनुसूची मे उल्लिखित क्षेत्रों में स्थित किसी गाँव के वनवासी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. निम्नलिखित में से कौन-सा देश WTO का सदस्य नहीं है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) ईरान
(d) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. एक स्टैंडअप उद्यम कहाँ स्थापित किया जा सकता है?
1. कृषि क्षेत्र
2. विनिर्माण क्षेत्र
3. सेवा क्षेत्र
4. व्यापार क्षेत्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. वर्ष 2016 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार इनमें से किन खिलाड़ियों को प्रदान किया गया था?
1. जीतू राय
2. दीपा कर्मकार
3. पी० वी० सिंधु
4. साक्षी मलिक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. ISRO ने अगस्त 2016 में पराध्वनिक दहन रैमजेट (स्क्रैमजेट) इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। स्क्रैमजेट इंजन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे अवध्वनिक (सबसॉनिक) और पराध्वनिक (सुपरसॉनिक) दोनों दहन-तंत्र पद्धतियों में कुशलतापूर्वक प्रचालित किया जा सकता है।
2. भारत किसी स्क्रैमजेट इंजन के उड़ान परीक्षण को प्रदर्शित करने वाला पहला देश है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. स्टार्टअप हब को कहाँ पर स्थापित करने के संबंध में सहमति हुई है?
1. IIITs
2. IISERS
3. NITs
4. केन्द्रीय विश्वविद्यालय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. स्टैंडअप इंडिया कार्यक्रम, प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा ₹ 10 लाख से ₹ 100 लाख तक का ऋण निम्नलिखित में से किसको दिए जाने पर विचार करता है?
1. कम-से-कम एक SC/ST ऋणी
2. कम-से-कम एक महिला ऋणी
3. कम-से-कम एक ग्रामीण बेरोज़गार युवा ऋणी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. स्वर्ण के मामले में, उस लेखाकरण अवधि में राजस्व को मान्यता दी जाती है, जिसमें
(a) स्वर्ण की सुपुर्दगी हो जाती है
(b) स्वर्ण की बिक्री हो जाती है
(c) स्वर्ण का खनन कर लिया जाता है
(d) खनन के लिए स्वर्ण की पहचान कर ली जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. पारम्परिक दृष्टिकोण के अनुसार, राजस्व के साथ खर्च को किसके आधार पर सुमेलित किया जाता है?
(a) मूल लागत
(b) विकल्प लागत
(c) प्रतिस्थापन लागत
(d) नकद लागत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. प्रारम्भिक खर्च किसका उदाहरण है?
(a) पूँजीगत व्यय
(b) पूँजीगत लाभ
(c) आस्थगित राजस्व व्यय
(d) राजस्व व्यय/खर्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. स्थायी परिसम्पत्तियों का मूल्यह्रास किसका उदाहरण है?
(a) आस्थगित राजस्व व्यय
(b) पूँजीगत व्यय
(c) पूँजीगत लाभ
(d) राजस्व व्यय/खर्च

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. लेखाकरण के संदर्भ में, पद IFRS किसका प्रतीक है?
(a) इंटरनैशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स
(b) इंडियन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स
(c) इंडियन फाइनेंशियल रिपोर्टिंग सिस्टम
(d) इंटरनैशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5 Comments

    • B व A के लाभ का अंतर = 1000 ₹
      37% – 17% = 1000 ₹
      20% = 1000 ₹
      उस दिन C का लाभ = 46 %
      ∵ 20 % = 1000₹
      ∴ 46 % = (1000 x 46)/20 = 2300₹

    • कुल बिक्री = ₹ 88,00,000
      कारोबार राशि में 10% की वृद्धि = ₹ 88,00,000 x 110/100 = ₹ 96,80,000
      बीमा राशि = कारोबार राशि में 10% की वृद्धि का 20%
      = ₹ 96,80,000 x 20/100
      = ₹ 19,36,000

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!