UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key)

UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2017 (Answer Key)

/

61. नीचे दी गयी सूचना से बीमा राशि की गणना कीजिए :
आग लगने का दिनांक – 01.03.2016 दिनांक – 01.03.2015 से 29.02.2016 तक कुल बिक्री– ₹ 88,00,000
सहमत GP अनुपात – 20%
कारोबार राशि में 10% की वृद्धि के लिए उपलब्ध विशेष परिस्थिति शर्त
(a) ₹ 19,36,000
(b) ₹48,40,000
(c) ₹ 10,32,000
(d) ₹ 24,20,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. आय और व्यय लेखा क्या होता है?
(a) संपत्ति लेखा
(b) वैयक्तिक लेखा
(c) आय-व्यय लेखा
(d) पूँजीगत लेखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. वसीयतें साधारणतया
(a) पूँजीकृत होती हैं तथा तुलनपत्र में ली जाती हैं
(b) आय के रूप में मानी जाती हैं
(c) व्यय के रूप में मानी जाती हैं
(d) पूँजीकृत होती हैं तथा उचंत लेखा में ली जाती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. परेषण (भेजे हुए माल) पर असामान्य हानि किस लेखे में क्रेडिट की जाती है?
(a) लाभ और हानि लेखा
(b) परेषिती का लेखा
(c) परेषण लेखा
(d) आय एवं व्यय लेखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. जब संयुक्त उद्यम के लिए वस्तुएँ खरीदी जाती हैं, तब राशि किस लेखे में नामे की जाती है?
(a) क्रय लेखा
(b) संयुक्त उद्यम लेखा
(c) जोखिमी पूँजीगत लेखा
(d) लाभ और हानि लेखा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिए :
सकल लाभ की दर — बेची गई वस्तुओं की लागत पर 25%
बिक्री – ₹ 20,00,000
सकल लाभ की राशि निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) ₹ 5,00,000
(b) ₹ 6,25,000
(c) ₹ 3,75,000
(d) ₹ 4,00,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. ऋणी प्रणाली के अंतर्गत शाखा लेखा है
(a) संपत्ति लेखा
(b) वैयक्तिक लेखा
(c) आय-व्यय लेखा
(d) देयता लेखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. विद्युत्-शक्ति की लागत विभिन्न विभागों में किसके अनुसार प्रभाजित की जानी चाहिए?
(a) मोटरों का हॉर्सपावर
(b) प्रकाश बिन्दुओं की संख्या
(c) हॉर्सपावर का यंत्र घंटों से गुणन
(d) यंत्र घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. कम्पनी अधिनियम, 2013 की किस अनुसूची के अंतर्गत वित्तीय विवरणों के प्रपत्र निर्धारित किए जाते हैं?
(a) अनुसूची I
(b) अनुसूची II
(c) अनुसूची III
(d) अनुसूची IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. साझेदारी करार में कोई प्रावधान न होने की स्थिति में साझेदारों द्वारा लाभ और हानियाँ बाँटी जाती हैं
(a) साझेदारों की पूँजी के अनुपात में
(b) बराबर-बराबर
(c) उनके द्वारा साझीदारी फर्म को दिए गए ऋण के अनुपात में
(d) साझेदारों द्वारा लगायी गयी प्रारंभिक पूँजी के अनुपात में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निर्माण कार्य समिति, सुरक्षा समिति और कैंटीन प्रबंधन समिति किसके उदाहरण हैं?
(a) प्रबंधन में कामगारों की भागीदारी
(b) कामगारों की शिक्षा योजना
(c) कामगारों की सहकारी समिति
(d) कामगारों की सुझाव योजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. फिलाडेल्फिया घोषणा के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा एक ILO के लक्ष्यों और उद्देश्यों का भाग नहीं है?
(a) श्रमिक एक वस्तु नहीं है।
(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संघ की स्वतंत्रता सतत विकास हेतु अनिवार्य हैं।
(c) किसी भी स्थान पर गरीबी, हर एक स्थान पर सम्पन्नता के लिए खतरा है।
(d) गरीबी के खिलाफ जंग के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक राष्ट्र के अंदर इससे निरंतर उत्साह से लड़ा जाए, जो कि पूरी तरह से सरकार का दायित्व है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. रॉबर्ट हॉक्सी द्वारा चिह्नित संघवाद के पाँच कार्यमूलकप्रकारों में से निम्नलिखित में से कौन-सा एक अपवाद है?
(a) व्यापार संघवाद
(b) स्वार्थचालित संघवाद
(c) क्रांतिकारी संघवाद
(d) विकासवादी संघवाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नलिखित में से वह कौन-सी एक प्रक्रिया है, जिसमें किसी औद्योगिक विवाद में शामिल कामगारों एवं नियोक्ता के प्रतिनिधियों को एक तीसरे व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के समक्ष एक साथ लाया जाता है और उसकी मध्यस्थता के द्वारा वे परस्पर संतोषजनक सहमति पर पहुँचते हैं?
(a) माध्यस्थम्
(b) न्यायनिर्णयन
(c) सुलह
(d) सामूहिक बातचीत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम, 1946 के अंतर्गत सत्यापित किसी स्थायी आदेश के अनुप्रयोग या निर्वचन से संबंधित प्रश्नों को विचारार्थ किसे भेजा जा सकता है?
(a) औद्योगिक अधिकरण
(b) श्रम आयुक्त
(c) श्रम न्यायालय
(d) औद्योगिक नियोजन न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. ऐसे संघ को क्या कहा जाता है जिसकी सदस्यता में बहुत से उद्योगों, रोजगार और शिल्पकारी में कार्य करने वाले कामगारों को शामिल किया जाता है?
(a) औद्योगिक संघ
(b) सामान्य संघ
(c) शिल्प संघ
(d) क्षेत्र-सह-उद्योग स्तरीय संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. औद्योगिक संबंधों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक परिप्रेक्ष्य इस परिकल्पना पर आधारित है कि दोनों ही दल आर्थिक (मजदूरी और लाभ) और साथ ही साथ राजनीतिक (नियंत्रण) शक्ति के लिए प्रयास करते हैं (और उनके पास अवसर होता है)?
(a) बहुवादी परिप्रेक्ष्य
(b) एकात्मक परिप्रेक्ष्य
(c) आमूल परिवर्तनवादी परिप्रेक्ष्य
(d) न्यासिता परिप्रेक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता का उपबंध किसके अन्तर्गत दिया गया है?
(a) भारत के संविधान का अनुच्छेद 39A
(b) भारत के संविधान का अनुच्छेद 43A
(c) भारत के संविधान का अनुच्छेद 42
(d) भारत के संविधान का अनुच्छेद 43B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, मजदूर संघ सुरक्षा मापदंड नहीं है?
(a) संघ-पाबंद प्रतिष्ठान प्रणाली
(b) हित-शुल्क प्रतिष्ठान प्रणाली
(c) संघमुक्त प्रतिष्ठान प्रणाली
(d) संघ-समर्थित प्रतिष्ठान प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. केन्द्रीय स्तर पर कार्य करने वाला सांविधिक तंत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) केन्द्रीय क्रियान्वयन और मूल्यांकन समिति
(b) केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड
(c) स्थायी श्रमिक समिति
(d) कर्मचारी राज्य बीमा निगम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5 Comments

    • B व A के लाभ का अंतर = 1000 ₹
      37% – 17% = 1000 ₹
      20% = 1000 ₹
      उस दिन C का लाभ = 46 %
      ∵ 20 % = 1000₹
      ∴ 46 % = (1000 x 46)/20 = 2300₹

    • कुल बिक्री = ₹ 88,00,000
      कारोबार राशि में 10% की वृद्धि = ₹ 88,00,000 x 110/100 = ₹ 96,80,000
      बीमा राशि = कारोबार राशि में 10% की वृद्धि का 20%
      = ₹ 96,80,000 x 20/100
      = ₹ 19,36,000

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!