101. कोई व्यक्ति अपनी सामान्य चाल की 3/4 चाल से चल कर अपने कार्यालय में 20 मिनट विलंब से पहँचता है । वह अपनी सामान्य चाल से चल कर कार्यालय पहुँचने में कितना समय लेता है ?
(a) 80 मिनट
(b) 70 मिनट
(c) 60 मिनट
(d) 50 मिनट
Click to show/hide
102. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह 60 वर्ष तक की आयु के सभी बैंक खाता-धारकों के लिए लागू है।
2. यह एक जीवन बीमा सुरक्षा है ।
3. यह एक दुर्घटना बीमा सुरक्षा है ।
4. यह बीमा, दुर्घटना से हुई मृत्यु और स्थायी नि:शक्तता को बीमा सुरक्षा प्रदान करती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 4
Click to show/hide
103. A और B 1 km की दौड़ में भाग लेते हैं । B की दौड़ A के 50 m आगे से प्रारम्भ होती है, फिर भी A. B को 15 सेकंड से हरा देता है । यदि A, 8 km/h की चाल से दौड़ता है, तो B की चाल क्या है ?
(a) 4.4 km/h
(b) 5.4 km/h
(c) 6.4 km/h
(d) 7.4 km/h
Click to show/hide
104. 1 km की किसी दौड़ में, A, B को 40 m से और B, C को 50 m से हरा सकता है। 0.5 km की दौड़ में A, C को कितनी दूरी के अन्तर से हरा सकता है ?
(a) 42 m
(b) 43 m
(c) 44 m
(d) 45 m
Click to show/hide
105. किसी कार्यालय में, 40% कर्मचारी पुरुष हैं और शेष महिलाएँ हैं । आधे कर्मचारी कद में लम्बे हैं और आधे कद में छोटे हैं । यदि 10% कर्मचारी पुरुष हैं और कद में छोटे हैं, और 40 कर्मचारी महिलाएँ हैं और कद में लम्बी हैं, तो कद में लम्बे पुरुष कर्मचारियों की संख्या क्या है ?
(a) 60
(b) 50
(c) 40
(d) 30
Click to show/hide
106. निम्नलिखित में से कौन-से, 1931 के गाँधी-इरविन समझौते के प्रमुख पहलू थे ?
1. सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित करना
2. तत्पश्चात् होने वाले शिमला सम्मेलन में भाग लेना
3. सविनय अवज्ञा आंदोलन की अवधि के करों का भुगतान करना
4. राजनीतिक बंदियों की मुक्ति
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) केवल 2 और 4
Click to show/hide
107. निम्नलिखित में से कौन-सी, परिक्षेपण की निरपेक्ष माप नहीं है ?
(a) परास
(b) माध्य विचलन
(c) चतुर्थक विचलन
(d) विचरण गुणांक
Click to show/hide
108. यह पाया गया कि कोई किराना दुकानदार ₹ 32/kg वाला 25 kg चावल और ₹ 35/kg वाला 20 kg चावल मिला कर इस मिश्रित चावल को 15% लाभ पर बेचता है । इस मिश्रित चावल की बिक्री कीमत क्या
(a) ₹ 35-40/kg
(b) ₹ 38:33/kg
(c) ₹ 36:50/kg
(d) ₹ 37-42/kg
Click to show/hide
109. खुले मैदान में एक आयताकार भूखण्ड ABCD की मूल स्थिति यह है कि AB के अनुदिश मैदान की लम्बाई 80 m है, और BC के अनुदिश मैदान की चौड़ाई 60 m है । भूखण्ड के अन्दर उसकी भुजाओं के चारों तरफ कंक्रीट की पगडंडियाँ बनाई जानी हैं । BC और DA प्रत्येक के अनुदिश पगडंडी 4 m चौड़ी है । AB और DC के अनुदिश पगडंडियाँ आपस में इस प्रकार बराबर की चौड़ाई की होंगी कि बिना-कंक्रीट वाले आन्तरिक भूखण्ड की माप, ABCD भूखण्ड के मूल क्षेत्रफल की तीन-चौथाई रहे । AB और DC प्रत्येक के अनुदिश पगडंडियों की चौड़ाई क्या होगी ?
(a) 3 m
(b) 4 m
(c) 5 m
(d) 6 m
Click to show/hide
110. किसी रात्रिभोज में, प्रत्येक दो अतिथियों के बीच चावल का एक कटोरा, प्रत्येक तीन अतिथियों के बीच दाल का एक कटोरा और प्रत्येक चार अतिथियों के बीच दही का एक कटोरा उपयोग में लाया जा रहा है । वहाँ कुल मिलाकर 65 कटोरे हैं । उस रात्रिभोज में उपस्थित अतिथियों की संख्या क्या है ?
(a) 90
(b) 80
(c) 70
(d) 60
Click to show/hide
111. सामाजिक सुरक्षा, किन स्थितियों का सामना करने वाले व्यक्तियों को नकद सहायता प्रदान कर सकती है ?
1. बीमारी और नि:शक्तता
2. बेरोज़गारी
3. फसल विफलता
4. पति या पत्नी की हानि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Click to show/hide
112. यदि 5 पुरुष और 9 स्त्रियाँ किसी कार्य को 19 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 3 पुरुष और 6 स्त्रियाँ उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(a) 12 दिन
(b) 13 दिन
(c) 14 दिन
(d) 15 दिन
Click to show/hide
113. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या को 50% घटा दिया जाए, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत घट जाएगा ?
(a) 30%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 75%
Click to show/hide
114. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 में निम्नलिखित कारक सम्मिलित हैं :
1. 10 या अधिक कर्मचारियों वाले कारखाने या प्रतिष्ठान ।
2. कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को व्यापक चिकित्सा देखभाल का उपबंध ।
3. बीमारी तथा प्रसूति के दौरान नक़द लाभ का उपबंध ।
4. मृत्यु अथवा नि:शक्तता की स्थिति में मासिक भुगतान ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Click to show/hide
115. प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह 18 वर्ष से अधिक आयु-वर्ग के सभी वयस्कों पर लागू होती है।
2. ‘स्वत: नामे सुविधा’ (ऑटो डेबिट फैसिलिटी) के माध्यम से, खाता-धारक के बैंक-खाते से प्रीमियम काट लिया जाता है।
3. जीवन बीमा का मूल्य, खाता-धारक के द्वारा विनिश्चित किया जाता है और उसे उसके अनुसार वार्षिक प्रीमियम देना होता है ।
4. अभिदाता की मृत्यु के बाद जीवन बीमा की राशि उसके परिवार को दी जाती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 2 और 3
Click to show/hide
116. अधिकतम 500 अंकों वाले किसी परीक्षा प्रश्न-पत्र में A को B से 10% कम अंक मिले, B को C से 25% अधिक अंक मिले, और C को D से 20% कम अंक मिले । यदि A को 360 अंक मिले, तो D को कितने अंक मिले ?
(a) 65%
(b) 70%
(c) 75%
(d) 80%
Click to show/hide
निर्देश : अगले चार (4) प्रश्नांशों में से प्रत्येक में दो कथन हैं, एक को ‘कथन (I)’ और दूसरे को ‘कथन (II)’ कहा गया है । इन दोनों कथनों की सावधानी से परीक्षा कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर इन प्रश्नांशों के उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) दोनों ही कथन (I) और (II) अलग-अलग सत्य हैं और कथन (II), कथन (I) का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों ही कथन (I) और (II) अलग-अलग सत्य हैं किन्तु कथन (II), कथन (I) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन (I) सत्य है किन्तु कथन (II) असत्य है
(d) कथन (I) असत्य है किन्तु कथन (II) सत्य है
117.
कथन (I) : उपभोग, बचत और निवेश पर आय कर के प्रभाव व्यष्टि प्रभाव हैं ।
कथन (II) : आय कर, प्रत्यक्ष कर का एक उदाहरण हैं ।
Click to show/hide
118.
कथन (I) : दो देशों के बीच व्यापार, लागतों में अंतर के कारण होता है।
कथन (II) : अलग-अलग देशों के अलग-अलग कारक एन्डाउमेंट होते हैं।
Click to show/hide
119.
कथन (I) : विदेशी निवेश किसी देश के निर्यात निष्पादन को प्रभावित कर सकता है ।
कथन (II) : विदेशी निवेश का अंतर्वाह स्थानीय मुद्रा की मूल्यवृद्धि कर सकता है, जिसके कारण निर्यात होने वाली वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
Click to show/hide
120.
कथन (I) : लोक सभा अध्यक्ष, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करता है।
कथन (II) : संसद् सदस्य और उद्योग और व्यापार जगत् के लब्धप्रतिष्ठ व्यक्ति लोक लेखा समिति के सदस्य होते हैं।
Click to show/hide
Read Also : |
---|
Thank you sir for guide us to crack this exam.
Thank you sir for guide us to crack this exam. Sir question number 112 , its answer has not been mentioned here….