UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key)

UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key)

/

21. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से, छठी शताब्दी BCE के गणों या संघों के विशिष्ट अभिलक्षणों को प्रतिबिंबित करते हैं ?
1. प्राचीन भारतीय गण अल्पतंत्र थे ।
2. प्राचीन भारतीय गण गैर-राजतंत्रीय राज्य थे।
3. मगध, कोसल, वत्स तथा अवंति उस युग के सर्वाधिक शक्तिशाली राज्य थे।
4. बौद्ध मठ व्यवस्था (संघ) की कार्यविधियाँ संघ राजनीति पर प्रतिरूपित होती थीं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. निम्नलिखित घटनाक्रमों का कालानुक्रम क्या है ?
1. भारतीय कपास के निर्यात में ह्रास
2. भारत में कपास उत्पादन में तेज़ी
3. अमेरिका में गृह युद्ध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 3 और 2
(b) 2, 3 और 1
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 1 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन-से निजी (प्राइवेट) बीमा कार्यक्रमों तथा सामाजिक बीमा कार्यक्रमों के बीच प्ररूपी विभेद हैं ?
1. पर्याप्तता बनाम साम्या
2. स्वैच्छिक बनाम अधिदेशात्मक सहभागिता
3. संविदात्मक बनाम सांविधिक अधिकार
4. निधीयन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ‘असंतुलित’ संवृद्धि तब प्राक्कल्पित होती है, जब
(a) प्रसार, विविध संवृद्धि मार्गों पर साथ-साथ हो सकता हो
(b) श्रम की पूर्ति नियत हो
(c) पूँजी की पूर्ति असीमित हो ।
(d) सक्रिय क्षेत्रकों के लिए आवश्यक होता है कि वे मंद पड़े क्षेत्रकों को क्रियाशील बनाएँ और वे उन्हें क्रियाशील बनाते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित में से कौन-से, सरकार द्वारा अनुमोदित राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 में सन्निविष्ट हैं ?
1. दो मेगाबिट्स प्रति सेकंड की न्यूनतम डाउनलोड रफ़्तार के साथ, सभी के लिए ब्रॉडबैंड
2. अगले पाँच वर्षों में भारत के ग्रामीण दूरभाष-घनत्व (टेली-डेन्सिटी) को 39% से उन्नत कर 70% करना
3. रोमिंग प्रभारों को समाप्त किया जाएगा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, UNO द्वारा नियत किए गए सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों में से एक है ?
(a) आत्यंतिक निर्धनता को घटा कर आधा करना और HIV/AIDS के प्रसार पर विराम लगाना
(b) खाद्यान्नों की नई किस्म विकसित करना जो भरपूर फसलें सुनिश्चित करे
(c) यह सुनिश्चित करना कि अल्पतम विकसित देशों में जनसंख्या न बढ़े
(d) प्रभंजनों तथा सुनामियों के विषय में पर्याप्त और समय पर पूर्व चेतावनी देने वाली प्रक्रियाएँ विकसित करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. ‘कार्बन फुटप्रिंट’ शब्द का क्या अभिप्राय है ?
(a) एक क्षेत्र, जो कोयले की खानों से भरपूर है
(b) किसी देश द्वारा CO2 के उत्सर्जन में की गई कमी की मात्रा
(c) विनिर्माण उद्योगों में कार्बन का प्रयोग
(d) हमारे रोजमर्रा के क्रियाकलापों से उत्पन्न ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में से ‘भारत रत्न’ पुरस्कार का अंतिम प्राप्तकर्ता कौन है ?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) अमर्त्य सेन
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भारत में ‘हरित क्रांति’ किस क्षेत्र में शीघ्र ही साध्य थी ?
(a) उच्च वर्षा वाले
(b) अल्पबल वर्षा वाले
(c) निश्चित सिंचाई वाले
(d) उच्चतर जनसंख्या घनत्व वाले

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. रंग-भेद (अपार्थेड) क्या है ?
(a) शान्ति का एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
(b) चिकित्सा सम्बन्धी शब्द
(c) व्यावसायिक घोषणापत्र
(d) प्रजातीय संपृथकन की एक नीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. किसी भी अर्थव्यवस्था में परिवहन एक बड़ी भूमिका निभाता है । परिवहन के निम्नलिखित प्रकारों में से किसकी लोच उच्चतम है ?
(a) वायु
(b) रेल
(c) सड़क
(d) जल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. मुद्रा-प्रसरण की मौद्रिक नीति किस प्रकार से ब्याज दर तथा आय स्तर को प्रभावित करती है ?
(a) आय स्तर को बढ़ाती है परन्तु ब्याज दर को घटाती है
(b) ब्याज दर को बढ़ाती है परन्तु आय स्तर को घटाती है
(c) ब्याज दर तथा आय स्तर दोनों को बढ़ाती है
(d) ब्याज दर तथा आय स्तर दोनों को घटाती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. किसी मध्यम-आकार के उपनगर में, वार्षिक आप्रवासन की प्रवृत्ति प्रारंभिक जनसंख्या में 20% और जुड़ जाने की है; साथ ही अनुमान है कि प्रारंभिक जनसंख्या में से 15% प्रति वर्ष स्थान बदल कर कहीं और चले जाते हैं । यदि वर्तमान जनसंख्या 80000 है, तो अब से तीन वर्ष पश्चात् संभावित जनसंख्या क्या होगी ?
(a) 90000
(b) 91200
(c) 92000
(d) 92610

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ‘दि प्रॉब्लम ऑफ रूपी’ किसका DSc का शोध-प्रबंध था ?
(a) श्री अरविन्द
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. गंगा नदी की सहायक नदियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही अनुक्रम क्या है ?
(a) यमुना, घाघरा, सोन, गंडक और कोसी
(b) घाघरा, यमुना, गंडक, कोसी और सोन
(c) यमुना, घाघरा, गंडक, सोन और कोसी
(d) घाघरा, यमुना, कोसी, गंडक और सोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. r1 और r2 त्रिज्याओं (r1 < r2) के दो वृत्त हैं । बड़े वृत्त का क्षेत्रफल 693/2 cm2 है । उनकी परिधियों का अन्तर 22 cm है । दोनों वृत्तों के व्यासों का योगफल क्या है ?
(a) 17.5 cm
(b) 22 cm
(c) 28.5 cm
(d) 35 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. a1, a2, a3, a4, a5, …, a24 संख्याएँ समांतर श्रेढ़ी में हैं और a1 + a5 + a10 + a15 + a2o + a24 = 225 है ।
a1 + a2 + a3 + a4 + a5 + … a23 + a24 का मान क्या है ?
(a) 525
(b) 725
(c) 850
(d) 900

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. भारत के संविधान के अधीन, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?
1. संविधान सर्वोच्च है।
2. संघ तथा राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन है ।
3. संविधान के संशोधनों के लिए विहित प्रक्रिया का अनुसरण करना होता है।
4. संघ की संसद् तथा राज्य विधानसभाएँ संप्रभु हैं ।
5. मूल अधिकारों की परिधि को निर्धारित करने के लिए संविधान की उद्देशिका का अवलंब नहीं लिया जा सकता।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3, 4 और 5
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 4 और 5
(d) केवल 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. जब सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकारी स्वामित्व कम किया जाता है, तो इसे क्या कहते हैं ?
(a) निजीकरण
(b) सार्वजनिक-निजी भागीदारी
(c) विनिवेश
(d) अवस्फीति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 किस आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा का उपबंध करता है ?
(a) 5 – 13 वर्ष
(b) 8 – 16 वर्ष
(c) 7 – 15 वर्ष
(d) 6 – 14 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

  1. Thank you sir for guide us to crack this exam. Sir question number 112 , its answer has not been mentioned here….

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!