UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key)

UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key)

/

61. किसी कक्षा में 20 लड़कियाँ और 30 लड़के हैं, और उनके औसत अंक क्रमश: 55 और 58 हैं । पूरी कक्षा के अंकों का औसत क्या है ?
(a) 56.5
(b) 56.6
(c) 56.7
(d) 56.8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्नलिखित अभिलक्षणों वाले किसी उद्योग पर विचार कीजिए :
बजट की हुई मासिक नियत लागत = ₹ 2,20,000
सामान्य मासिक उत्पाद = 12000 प्रति मानक श्रम घंटा
मानक परिवर्ती उपरिव्यय दर = ₹ 25 प्रति श्रम घंटा
फैक्टरी की कुल उपरिव्यय दर क्या होगी ?
(a) ₹ 40.33 प्रति श्रम घंटा
(b) ₹ 41.67 प्रति श्रम घंटा
(c) ₹ 42.67 प्रति श्रम घंटा
(d) ₹ 43.33 प्रति श्रम घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. अम्लीय वर्षा किसके कारण होती है ?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड प्रदषण
(b) कार्बन मोनोक्साइड प्रदूषण
(c) पीड़कनाशक प्रदूषण
(d) वातावरण में धूल के कण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. DNA अंगुलि-छाप (फिंगरप्रिंटिंग) तकनीक का उपयोग किसके संसूचन के लिए किया जाता है ?
(a) अलज़ाइमर (Alzheimer’s) रोग
(b) विवादित जनकता
(c) AIDS
(d) पीत ज्वर (येलो फीवर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. समान आमाप और आकार की चार गेंदें, केवल ऊपर से खुले एक संदूक में हैं । प्रत्येक गेंद भिन्न-भिन्न रंग की है, ये रंग हैं : हरा, लाल, सफेद एवं नीला । एक रंग की केवल एक ही गेंद है । बिना संदूक में देखे, एक गेंद यादृच्छिकत: बाहर निकाली गई और इसका रंग नोट करने के बाद उसे संदूक में वापस रख दिया गया । दो क्रमिक निकासियों में एक सफेद और एक लाल गेंद के, किसी भी अनुक्रम में, निकाले जाने की क्या संभावना है ?
(a) 1/16
(b) 1/8
(c) 1/4
(d) 1/2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्नलिखित कार्यक्रमों पर विचार कीजिए :
1. ऋण सम्बद्ध पूँजी उपदान योजना (क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम)
2. सूक्ष्म वित्त कार्यक्रम (माइक्रो फाइनैंस प्रोग्राम)
3. राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता कार्यक्रम (नेशनल मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटिटिवनेस प्रोग्राम)
4. समूह विकास कार्यक्रम (क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम)
उपर्युक्त कार्यक्रमों में कौन-सी सर्व-सामान्य विशेषता है ?
(a) वे कृषि के सुधार से सम्बन्धित हैं
(b) वे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से सम्बन्धित कार्यक्रम हैं
(c) वे बड़े पैमाने के उद्योगों के सुधार के लिए कार्यक्रम हैं
(d) वे पारंपरिक कुटीर उद्योगों के सुधार के लिए कार्यक्रम हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. किसी तंत्र (ई-मेल) में स्पैम (SPAM) क्या होता है ?
(a) अंधाधुंध वितरित किया गया कोई संदेश
(b) एक खोज (सर्च) इंजन
(c) उपयोगकर्ता की एक गतिविधि
(d) प्रेषक द्वारा प्रारम्भ किया गया कोई समादेश (कमांड)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. किसी बेलनाकार बन्द टंकी में 367 घन मीटर जल है, और यह अपनी क्षमता की आधी भरी है । जब बेलनाकार टंकी को समतल भूमि पर इसके वृत्ताकार आधार पर खड़ा किया जाता है, तो टंकी में जल की ऊँचाई 4 मीटर होती है । लेकिन जब इस टंकी को समतल भूमि पर इसके पार्श्व पर रखा जाए, तो भूमि से ऊपर जलपृष्ठ की ऊँचाई क्या होगी ?
(a) 9 मीटर
(b) 6 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 1 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. किसी संस्था में उत्पादन की गतिविधियों में उपयोग में आने वाली किसी विशिष्ट वस्तु की माल-सूची सम्बन्धी आँकड़े इस प्रकार हैं : स्टॉक में मात्रा 1500 इकाई है और इस स्टॉक का मूल्य ₹ 1,27,500 है । (इससे प्रति इकाई औसत लागत ₹ 85 निकलती है ।) आगामी वर्ष X के दौरान, ₹ 95 की प्रति इकाई लागत पर 300 अतिरिक्त इकाइयाँ खरीदी जाती हैं । उत्पादन प्रक्रियाओं में x वर्ष के दौरान 600 इकाइयाँ उपभुक्त हो जाती हैं । पहले-आवक-पहले-जावक के आधार पर कार्य करने पर, वर्ष x के अंत में इस वस्तु की अवशिष्ट माल-सूची का मूल्य क्या होगा ?
(a) ₹ 1,00,000
(b) ₹ 1,02,500
(c) ₹1,05,000
(d) ₹ 1,07,500

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह प्रसार भारती बोर्ड द्वारा नियंत्रित है ।
2. इसे यह नाम 1936 में दिया गया ।
3. यह DTH सेवाएँ प्रदान नहीं करती ।
4. FM रेनबो और FM गोल्ड इसके सहायक चैनल
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. भारत में औद्योगिक सम्बन्धों में प्रसिद्ध ‘गिरि’ उपागम किसके उद्देश्य का समर्थन करता है ?
(a) न्यायनिर्णयन
(b) अनिवार्य सामूहिक सौदाकारी
(c) समाधान
(d) विवाचन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. किसी दौड़ में, प्रथम चार विजेताओं को अंक प्रदान किए जाने हैं । प्रत्येक विजेता के अंक उसके ठीक बाद के स्थान के विजेता के अंकों से 5 अधिक होने आवश्यक हैं । कुल प्रदान किए जाने वाले अंकों का योगफल 50 है । तीसरे स्थान के विजेता के लिए कितने अंक होंगे ?
(a) 30
(b) 20
(c) 10
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. FDI अंतर्वाहों में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रवृत्तियाँ सही हैं ?
1. 2003 – 04 में, FDI ईक्विटी (साम्या) अंतर्वाह प्रतिशतता वृद्धि ऋणात्मक थी।
2. 2004 – 05 से 2007 – 08 तक FDI अंतर्वाह बहुत उच्च और धनात्मक थे ।
3. 2008 – 09 में, FDI अंतर्वाह धनात्मक थे, किन्तु पिछले वर्ष की अपेक्षा घटे थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर उठाने की तुलना में, उसी वस्तु को किसी आनत तल का प्रयोग कर एक दी गई ऊँचाई तक उठाने में, किस एक चीज़ में कमी होती है ?
(a) लगाए जाने वाले बल में
(b) अपेक्षित कार्य में
(c) तय की गई दूरी में
(d) घर्षण बल में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. किसी प्रेक्षण में 16 शून्येतर धनात्मक संख्याओं के एक समुच्चय के माध्य और मानक विचलन क्रमश: 26 और 3.5 हैं । 24 शून्येतर धनात्मक संख्याओं के एक अन्य समुच्चय के माध्य और मानक विचलन, दोनों ही प्रेक्षणों की परिस्थितियों को बदले बिना, क्रमश: 29 और 3 हैं । उनके समन्वित समुच्चय के माध्य और मानक विचलन क्रमश: क्या होंगे ?
(a) 27.8 और 3.21
(b) 26.2 और 3.32
(c) 27.8 और 3.32
(d) 26.2 और 3.21

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. एक ज्यावक्रीय अनुप्रस्थ तरंग किसी रज्जु पर गमन कर रही है । इस रज्जु पर कोई बिन्दु किस गति में है ?
(a) तरंग की कोणीय आवृत्ति के समान कोणीय आवृत्ति वाली SHM (सरल आवर्त गति)
(b) तरंग की आवृत्ति से भिन्न आवृत्ति वाली SHM (सरल आवर्त गति)
(c) तरंग की कोणीय चाल के समान कोणीय चाल वाली एकसमान वृत्तीय गति
(d) तरंग की कोणीय चाल से भिन्न कोणीय चाल वाली एकसमान वृत्तीय गति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. उन युक्तियों (डिवाइसेज़) को, जो किसी कम्प्यूटर-तंत्र में जैसे ही संलग्न की जाएँ, कार्य करने लगती हैं, किस रूप में वर्णित किया जाता है ?
(a) आपात गमागमन (हॉट स्वैपिंग)
(b) बे स्वैप
(c) प्लग-एन-प्ले
(d) USB गमागमन (स्वैपिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग (ऐप्लिकेशन) संख्यात्मक और सांख्यिकीय परिकलनों के निष्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होगा ?
(a) आँकड़ा संचय (डेटाबेस) 
(b) स्प्रेडशीट
(c) आलेख (नैफिक्स) पैकेज़
(d) प्रलेख संसाधित्र (डॉक्युमेंट प्रोसेसर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. भूमण्डलीय स्थान-निर्धारण प्रणाली (ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम) (GPS) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. GPS से ATM संव्यवहारों में यथार्थ समय अंकित हो पाता है।
2. GPS संकेतों के विश्वव्यापी अन्तरण के लिए उपग्रहों के एक समूह पर निर्भर करता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
सेल्युलर प्रौद्योगिकी चरणों में विकसित होती है, जिसको पीढ़ी (G) कहते हैं, जहाँ
1. कोई पीढ़ी उपभोक्ताओं की संख्या को निरूपित करती है; उच्चतर पीढ़ी में अधिक उपभोक्ता होते हैं।
2. 2G प्रौद्योगिकी में CDMA और GSM दो मानक होते हैं।
3. 2G प्रौद्योगिकी में CDMA मानक और 3G में GSM मानक होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 3
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

  1. Thank you sir for guide us to crack this exam. Sir question number 112 , its answer has not been mentioned here….

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!