UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key)

UPSC EPFO (APFC) Exam Paper 2016 (Answer Key)

/

81. LAN, WAN और MAN विभिन्न क्षेत्रों को आच्छादित करने वाले कम्प्यूटर जालक्रम (नेटवर्क) हैं । इनके प्रथम अक्षर L, W और M क्रमश: किनके लिए हैं ?
(a) लोकल, वर्ल्ड और मिडल
(b) लॉन्ग, वायरलेस और मेट्रोपॉलिटन
(c) लोकल, वाइड और मेट्रोपॉलिटन
(d) लीस्ट, वायरलेस और मैक्सिमम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. एक आयताकार उद्यान की लम्बाई इसकी चौड़ाई से दुगुनी होनी है । यदि 360 m की बाड़, दरवाजों सहित, इस उद्यान की पूरी घेराबन्दी कर ले, तो उद्यान की लम्बाई क्या है ?
(a) 120 m
(b) 130 m
(c) 140 m
(d) 150 m

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. ‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’ प्रौद्योगिकी क्या निर्दिष्ट करती है ?
(a) कलनविधि (ऐल्गोरिथ्म) का एक समुच्चय जो अस्पष्ट तर्क (फज़ी लॉजिक) का प्रयोग कर समस्याओं का समाधान करता है ।
(b) अनेक कम्प्यूटर जो बेतार जालक्रमों और उपग्रहों के माध्यम से आपस में जुड़े होते हैं
(c) एक वितरित कम्प्यूटर स्थापत्य, जो अनुप्रयोगों/उपयोगकर्ताओं को जैसी आवश्यकता हो वैसा ही सॉफ्टवेयर, आधारिक-संरचना एवं प्लेटफॉर्म प्रदान करता है
(d) एक भविष्यानुकूल प्रौद्योगिकी जो कम्प्यूटिंग निष्पादन हेतु क्लाउड्स का प्रयोग करेगी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. नैनो-प्रौद्योगिकी के लिए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह परमाणु-दर-परमाणु पदार्थों और युक्तियों के निर्माण की प्रौद्योगिकी है।
2. भौतिक गुणधर्मों में नैनोमीटर पैमाने पर बदलाव होता है।
3. रासायनिक गुणधर्मों में नैनोमीटर पैमाने पर बदलाव होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. CERN परियोजना में प्रयुक्त वृहत् हैड्रॉन संघट्टक (LHC) एक कण त्वरक है । यह किन देशों के बीच सीमा पर अवस्थित है ?
(a) स्पेन और फ्रांस
(b) फ्रांस और जर्मनी
(c) स्पेन और स्विट्ज़रलैंड
(d) फ्रांस और स्विटज़रलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. संचार की वह पद्धति, जिसमें दोनों दिशाओं में संचरण हो सकता है, किन्तु एक समय में एक ही दिशा में होता है, क्या कहलाती है ?
(a) द्वैध (ड्यूप्लेक्स)
(b) अर्ध द्वैध
(c) पूर्ण द्वैध
(d) एकमुखी (सिम्प्लेक्स)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. एक क्रमादेश संचय, जो यह नियंत्रित करता है कि कम्प्यूटर प्रणाली कैसे चलती है और सूचना का संसाधन करती है, क्या कहलाता है ?
(a) अनुभाषक (कंपाइलर)
(b) प्रचालन तंत्र (ऑपरेटिंग सिस्टम)
(c) शृंखलक (लिंकर)
(d) कोडांतरक (असेंबलर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. SMPS किसका परिवर्णी शब्द (एक्रोनिम) है ?
(a) स्टोर मोड पॉवर सप्लाई
(b) सिंगल मोड पॉवर सप्लाई
(c) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
(d) स्टार्ट मोड पॉवर सप्लाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. USB किसका परिवर्णी शब्द (एक्रोनिम) है ?
(a) युनिफॉर्म सर्विस ब्रॉडकास्टिंग
(b) यूनीक सॉल्यूशन बस
(c) युनिवर्सल सीरियल बस
(d) युनिवर्सल सर्विस ब्रॉडकास्टिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. शतरंज की एक खेल-प्रतियोगिता में, छह खिलाड़ियों में से प्रत्येक खिलाड़ी हर दूसरे खिलाड़ी के साथ यथार्थतः एक बार खेलेगा । खेल-प्रतियोगिता के दौरान खेले जाने वाले मैचों की संख्या क्या होगी ?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम, 1961 (M.B. अधिनियम) में प्रसूति काल के दौरान कितने सप्ताह की मज़दूरी का उपबंध है ?
(a) 11 सप्ताह
(b) 12 सप्ताह
(c) 13 सप्ताह
(d) 14 सप्ताह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नलिखित में से कौन-से, भारत में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साधन हैं ?
1. आय कर
2. कर्मचारी भविष्य निधि
3. सामान्य विक्रय कर
4. LIC
5. राष्ट्रीय पेंशन योजना
6. डाक भविष्य निधि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3, 4 और 5
(c) 2, 4, 5 और 6
(d) 3, 4, 5 और 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. कोई व्यक्ति एक निश्चित प्रति दर्जन कीमत पर सेब खरीदता है और उन्हें उक्त कीमत की 8 गुनी राशि प्रति सैकड़ा कीमत लेकर बेच देता है । उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि होगी ?
(a) 4% लाभ
(b) 6% लाभ
(c) 4% हानि
(d) 6% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित आँकड़ों के लिए, किन समयान्तरालों में जनसंख्या की प्रतिशत वृद्धि समान है ?

अवधि जनसंख्या
1970 40,000
1980 50,000
1990 60,000
2000 72,000
2010 80,000

(a) 1970 – 80 और 1980 – 90
(b) 1980 – 90 और 1990 – 2000
(c) 2000 – 2010 और 1990 – 2000
(d) 1980 – 90 और 2000 – 2010

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. चार राशियाँ ऐसी हैं जिनका समान्तर माध्य (A.M.) वही है जो प्रथम तीन राशियों का समान्तर माध्य (A.M.) है । चौथी राशि क्या है ?
(a) प्रथम तीन राशियों का योगफल
(b) प्रथम तीन राशियों का समान्तर माध्य (A.M.)
(c) (प्रथम तीन राशियों का योगफल)/4
(d) (प्रथम तीन राशियों का योगफल)/2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. यदि दो संख्याओं का अन्तर उन संख्याओं के योगफल से अधिक है, तो
(a) दोनों संख्याएँ ऋणात्मक हैं
(b) यथार्थत: दोनों में से एक संख्या ऋणात्मक है
(c) दोनों में से कम-से-कम एक संख्या ऋणात्मक है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. पैलिंड्रोम एक ऐसी संख्या है, जो बायीं और दायीं, दोनों ओर से, समान पढ़ी जाती है, उदाहरण के लिए 23732 है। 10 और 1010 के बीच पैलिंड्रोमों की संख्या क्या
(a) 101
(b) 100
(c) 99
(d) 90

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. 1 से 300 तक सारे पूर्णांक लिखने में अंक 1 का प्रयोग कितनी बार किया जाता है ?
(a) 160
(b) 140
(c) 120
(d) 110

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. 27 से 93 तक, इन दोनों पूर्णांकों को अनुक्रम में शामिल रखते हुए, अनुक्रमिक पूर्णांकों पर विचार कीजिए । इन संख्याओं का समान्तर माध्य क्या होगा ?
(a) 61.5
(b) 61
(c) 60.5
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. अटल पेंशन योजना के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. लाभार्थी 18 से 40 वर्ष के आयु-वर्ग में ही होना चाहिए ।
2. लाभार्थी को उसके 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त ही पेंशन प्राप्त होगी।
3. किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाने के उपरान्त उसके पति/उसकी पत्नी को पेंशन मिलती रहेगी।
4. लाभार्थी को किसी नामिती की अनुज्ञा नहीं है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 3 और 4
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

  1. Thank you sir for guide us to crack this exam. Sir question number 112 , its answer has not been mentioned here….

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!