41. यदि भारत का प्रधान मंत्री राज्य सभा का सदस्य है, तो
(a) वह केवल राज्य सभा में ही वक्तव्य दे सकता है
(b) उसे छह महीनों के अन्दर लोक सभा का सदस्य बनना होगा
(c) वह लोक सभा में बजट पर नहीं बोल सकेगा
(d) अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में वह अपने पक्ष में मत नहीं दे पाएगा
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वह मूल आधारिका है जिससे भारतीय संविधान विकसित हुआ ?
(a) भारत शासन अधिनियम (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट), 1935
(b) U.S. का संविधान
(c) ब्रिटिश संविधान
(d) UN घोषणापत्र
Show Answer/Hide
43. मालिमथ समिति (2003) ने किसके सुधार के लिए तरीकों पर विचार किया ?
(a) भारत में शिक्षा प्रणाली
(b) भारत में दांडिक न्याय प्रणाली
(c) भारत में प्रतिलिप्यधिकार विधि
(d) भारत में सार्वजनिक-निजी भागीदारी
Show Answer/Hide
44. भविष्य निधि योजना की हानियाँ क्या हैं ?
1. कामकाजी जीवन के प्रारम्भ में घटित होने वाले ‘जोखिमों के लिए धन अपर्याप्त होता है।
2. मुद्रास्फीति, बचत के वास्तविक मूल्य का क्षय कर देती है।
3. इससे अनिवार्य बचत होती है जिसका प्रयोग राष्ट्रीय विकास योजनाओं के वित्तीयन के लिए किया जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 आर 3
Show Answer/Hide
45. पीड़कों के प्रतिरोध के अलावा, ऐसी कौन-सी अन्य संभावनाएँ हैं जिनके लिए पौधों को आनुवंशिकत: इंजीनियर किया गया है ?
1. उन्हें जलाभावसह बनाना
2. उपज के पोषक मूल्य को बढ़ाना
3. उन्हें अंतरिक्षयानों तथा अंतरिक्ष स्टेशनों में उगने तथा प्रकाश-संश्लेषण करने के योग्य बनाना
4. उनकी निधानी आयु (शेल्फ लाइफ) को बढ़ाना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिए :
1. उपभोक्ता वस्तुएँ तथा सेवाएँ
2. सकल निजी (प्राइवेट) घरेलू निवेश
3. सरकार द्वारा उत्पादित वस्तुएँ तथा सेवाएँ
4. विदेशों से निवल आय
उपर्युक्त मदों में से किन्हें GNP में शामिल किया गया है ?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा, वितरण के सिद्धान्त की अंतर्वस्तु को सर्वोत्तम रूप से वर्णित करता है ?
(a) अर्थव्यवस्था में विभिन्न व्यक्तियों के बीच आय का वितरण
(b) केन्द्र तथा राज्य सरकारों के बीच आय का वितरण
(c) संपत्ति तथा आय के न्यायसंगत वितरण का नियम
(d) उपादान संसाधनों के स्वामियों के बीच आय का वितरण
Show Answer/Hide
48. उत्पादन के कारक की माँग को व्युत्पन्न माँग कहा जाता है, क्योंकि
1. यह किसी उद्यम की लाभप्रदता का फलन है
2. यह पूरक कारकों की पूर्ति पर निर्भर है
3. यह अंतिम उत्पाद की माँग से उत्पन्न होती है
4. यह आवश्यकताओं के सापेक्ष साधनों के दुर्लभ होने से उत्पन्न होती है
उपर्युक्त कारणों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
49. जब भी देश कोई मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित करते हैं, वे अपने बीच व्यापार पर सभी प्रतिबन्धों को समाप्त कर देते हैं तथा
(a) वे बाहरी देशों से होने वाले आयातों पर एक सर्व-सामान्य बाह्य प्रशुल्क स्थापित कर देते हैं
(b) वे बाहरी देशों से होने वाले आयातों पर सभी प्रतिबन्धों को समाप्त कर देते हैं
(c) वे अन्य मुक्त व्यापार क्षेत्रों से होने वाले आयातों पर सभी प्रतिबन्धों को समाप्त कर देते हैं
(d) प्रत्येक देश, बाहरी देशों से होने वाले आयातों पर अपने-अपने प्रशुल्क तथा कोटा के समुच्चय बनाए रखता है
Show Answer/Hide
50. विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) के निम्नलिखित कार्यों में से कौन-से सही हैं ?
1. विदेशी निवेश के लिए प्रस्तावों की शीघ्र निकासी (क्लियरेंस) सुनिश्चित करना
2. बोर्ड द्वारा निकासी (क्लियर) किए गए प्रस्तावों के कार्यान्वयन का आवधिक पुनरीक्षण करना
3. FDI के संवर्धन तथा सुगमीकरण के लिए समय-समय पर आवश्यक समझे गए अन्य सभी क्रियाकलाप करना उद्योग मंत्रालय द्वारा अलग से गठित किए जा रहे FIPC के साथ अन्योन्यक्रिया करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) केवल 3 और 4
Show Answer/Hide
51. ‘महँगी मुद्रा’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है ?
(a) आवासीय ऋणों पर निम्न ब्याज-दर
(b) मंदी की अवस्था में मुद्रा का मूल्य
(c) उच्च ब्याज-दर
(d) आवासीय ऋणों पर ब्याज की दर में कमी के कारण प्राप्त बचत
Show Answer/Hide
52. एक निश्चित अनुक्रम के पूर्णांक को निम्नलिखित रूप में संरचित किया गया है :
मान लीजिए, 0 और 1 आरम्भ की दो संख्याएँ हैं । इन दोनों के योगफल, अर्थात 1 से अगली अर्थात तीसरी संख्या संरचित की गई । पिछली दो संरचित संख्याओं के योगफल से अगली संख्या के संरचित किए जाने की यह प्रक्रिया जारी रहती है । यदि ये 0, 1, 1 संख्याएँ इस अनुक्रम में पहली, दूसरी और तीसरी संख्याएँ हैं, तो 7वीं और 10वीं संख्याएँ क्रमश: क्या होंगी ?
(a) 6 और 30
(b) 7 और 33
(c) 8 और 34
(d) 10 और 39
Show Answer/Hide
53. सार्वजनिक क्षेत्रक के उद्यमों में शेयरों के विनिवेश पर रंगराजन समिति ने सुझाया, कि
1. ईक्विटी (साम्या) की मुक्त की जाने वाली प्रतिशतता, स्पष्टतः सार्वजनिक क्षेत्रक के लिए आरक्षित उद्योगों के लिए 49% से अधिक नहीं होनी चाहिए, और अन्य के लिए या तो 74% या 100% होनी चाहिए।
2. विनिवेश का वर्षवार लक्ष्य बनाए रखा जाना चाहिए ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
54. संसद्, अंतर्राष्ट्रीय संधियों के कार्यान्वयन हेतु सम्पूर्ण भारत या भारत के किसी भाग के लिए कोई विधि बना सकती है
(a) सभी राज्यों की सहमति से
(b) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
(c) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
(d) किसी भी राज्य की सहमति के बिना
Show Answer/Hide
55. प्रदूषण के अध्ययन में, SPM किसे निर्दिष्ट करता है ?
(a) सल्फर फॉस्फोरस मैटर
(b) सल्फर पार्टिकुलेट मैटर
(c) सॉलिड पार्टिकुलेट मैटर
(d) सस्पेन्डेड पार्टिकुलेट मैटर
Show Answer/Hide
56. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-से, सर्वप्रथम स्थापित हुए थे ?
(a) सूती वस्त्र उद्योग; तथा पटसन उद्योग
(b) पटसन उद्योग; तथा लोह और इस्पात उद्योग
(c) सूती वस्त्र उद्योग; तथा रसायन उद्योग
(d) पटसन उद्योग; तथा रसायन उद्योग
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन-सी, भारत में वित्त आयोग की भूमिकाएँ हैं ?
1. करों द्वारा उगाही गई धनराशि का बंटन
2. केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं का मूल्यांकन
3. उन सिद्धांतों को विकसित करना जिनके आधार पर राज्यों के बीच निधियों का आबंटन होता है
4. पंचवर्षीय योजनाओं को विकसित करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
58. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?
1. भारत IMF का संस्थापक सदस्य है ।
2. IMF में भारत का कोटा 4 प्रतिशत से अधिक है ।
3. IMF में वित्त मंत्री पदेन प्रतिनिधित्व करता है ।
4. IMF, अनुच्छेद IV के अधीन, भारत की आर्थिक स्थिति का नियमित पुनरीक्षण करता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
59. कोई कंपनी दो वस्तुओं की, दोनों की ही उधार खरीद एक ही दिन कर रही है । पहली वस्तु के लिए ऑफर किया गया उधार निबंधन (क्रेडिट टर्म) 2 ½ / 10, 1/20 निवल 30 है; और दूसरी वस्तु के लिए ऑफर किया गया उधार निबंधन (क्रेडिट टर्म) 3/5, 2/15, निवल 30 है । वस्तु 1 की घोषित क्रय लागत ₹ 60,000 है और वस्तु 2 की घोषित क्रय लागत ₹ 1,40,000 है । यदि दोनों उधार 14वें दिन समायोजित किए जा सकते हैं, तो भुगतान की जाने वाली कुल राशि क्या होगी ?
(a) ₹ 1,97,200
(b) ₹ 1,97,500
(c) ₹ 1,96,600
(d) ₹ 1,98,400
Show Answer/Hide
60. भारत के उप-राष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था ?
(a) U.S.A. में राजदूत
(b) U.G.C. का अध्यक्ष
(c) योजना आयोग का अध्यक्ष
(d) सोवियत संघ में राजदूत
Show Answer/Hide
Thank you sir for guide us to crack this exam.
Thank you sir for guide us to crack this exam. Sir question number 112 , its answer has not been mentioned here….