UPSC CDS Exam (I) 2020 - General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC CDS (I) Exam 2020 – General Knowledge (Answer Key)

81. ‘नारोपा’ कहाँ का एक वार्षिक उत्सव है?
(a) सिक्किम
(b) लद्दाख
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. 92वें अकादमी अवार्ड्स (पुरस्कारों) में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) ‘बुलबुल कैन सिंग’
(b) ‘सुपर डीलक्स’
(c) ‘गली बॉय’
(d) ‘ऐंड दि ऑस्कर गोज़ टू’

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड किसके द्वारा दिया जाता है?
(a) बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
(b) यूनाइटेड नेशन्स इन्वायरनमेंट प्रोग्राम
(c) केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
(d) वर्ल्ड मीटिऑरलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. ‘गाँधी सोलर पार्क’ कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयार्क
(b) व्लादिवोस्तोक
(c) थिम्पू
(d) ह्यूस्टन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नलिखित में से कौन अफ्रीका में सबसे पहले व्यापारियों के रूप में पहुँचे, जोकि अंततः अफ्रीका में यूरोपीय उपनिवेश की स्थापना का कारण बना?
(a) फ्रेंच
(b) स्पेनिश
(c) पुर्तगाली (पुर्तगीज)
(d) डच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. कॉलेज ऑफ मिलिटरि इंजीनियरिंग, जोकि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से संबद्ध है, कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) पुणे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. कोल इंडिया लिमिटेड (सी० आइ० एल०) के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. सी० आइ० एल० का मुख्यालय कोलकाता में
2. सी० आइ० एल० 82 खनन-क्षेत्रों से परिचालित होता है जो भारत के बीस प्रांतीय राज्यों में फैले हुए हैं।
3. सी० आइ० एल० विश्व की एकमात्र सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. मध्य स्पेन में निम्नलिखित में से कौन-सा जलवायु प्रकार मिलता है?
(a) उपध्रुवीय (उप-आर्कटिक)
(b) भूमध्यसागरीय शुष्क प्रचंड ग्रीष्म
(c) उपोष्ण स्टेप (स्तपी)
(d) आई महाद्वीपीय कोष्ण ग्रीष्म

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. निम्नलिखित में से कौन-सी जम्मू और कश्मीर की प्रमुख भाषा नहीं है?
(a) उर्दू
(b) गुजरी
(c) कोशुर
(d) मोनपा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. मध्य एशिया के बड़े भाग में निम्नलिखित में से किस भाषा परिवार की प्रधानता है?
(a) भारत-यूरोपीय (इंडो-यूरोपीयन)
(b) चीन-तिब्बती (साइनो-तिब्बतन)
(c) ऑस्ट्रिक
(d) अल्टाइक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का समर्थन डॉ० बी० आर० अम्बेडकर द्वारा इस तर्क पर किया गया था कि इसका प्रयोग ‘अंतिम उपाय’ के रूप में किया जाएगा?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 359
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 368

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. अनुच्छेद 32 के अधीन उच्चतम न्यायालय किस आधार पर राहत के लिए मना कर सकता है?
(a) व्यथित व्यक्ति एक अन्य (दूसरे) न्यायालय से उपचार (उपाय) पा सकता है
(b) कि विवादित तथ्यों की जाँच की जानी चाहिए
(c) कि किसी भी मूल अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ
(d) कि याचिकाकर्ता ने उसके मामले (वाद) पर प्रयोज्य समुचित रिट के लिए माँग नहीं की है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय किनसे मिलकर बना है?
(a) भारी उद्योग विभाग एवं उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
(b) लोक उद्यम विभाग एवं उद्योग और आंतरिक 1 व्यापार संवर्धन विभाग
(c) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग एवं भारी उद्योग विभाग
(d) भारी उद्योग विभाग एवं लोक उद्यम विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. भारत में पहला परिसीमन आयोग किस वर्ष गठित किया गया था?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1952

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. इनमें से किसने संविधान सभा में यह कहा था कि 26 जनवरी, 1950 को भारत अंतर्विरोधों (विरोधाभास) के जीवनकाल में प्रविष्ट हो रहा था?
(a) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(a) एस० पी० मुखर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. दो या अधिक राज्यों के बीच किसी विवाद के मामले (केस) में निर्णय लेने की उच्चतम न्यायालय की शक्ति क्या कहलाती है?
(a) आरंभिक अधिकारिता
(b) अंतर्निहित (सहज) अधिकारिता
(c) सर्वांगीण अधिकारिता
(d) सलाहकार अधिकारिता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् (EAC-PM) का अध्यक्ष इनमें से कौन है?
(a) रतन पी० वाटल
(b) बिबेक देबरॉय
(c) आशिमा गोयल
(d) साजिद चिनॉय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. हिलसा किस देश की राष्ट्रीय मछली है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. भारतीय वायु सेना का विजयनगर एडवांस्ड लैन्डिंग ग्राउंड, जिसे हाल ही में फिर से शुरू किया गया था, कहाँ स्थित है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(a) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. रुस्तम-2, जो हाल ही में कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, क्या था?
(a) लड़ाकू विमान
(b) हेलिकॉप्टर
(c) परिवहन विमान
(d) मानव-रहित (स्वचालित) वायवीय वाहन (अनमैन्ड एरियल व्हीकल)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!