UPSC CDS (I) Exam 2020 - General Knowledge (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC CDS Exam (I) 2020 - General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC CDS (I) Exam 2020 – General Knowledge (Answer Key)

61. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) कड़प्पा-कर : पथरीली बंजर भूमि
(b) नानकेइ : आर्द्र भूमि
(c) पनकेइ : शुष्क भूमि
(d) टोटाकल : उद्यान भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्नलिखित में से कौन-से शासक मातृनामों (माता के नाम से प्राप्त किए गए नाम) से पहचाने जाते थे?
(a) पावा के मल्ल
(b) मिथिला के विदेह
(c) यौधेय
(d) सातवाहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. ‘पंचतंत्र’ के प्रसिद्ध मूलपाठ के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह एक दार्शनिक मूलपाठ (विषय) है जो समय के वाद-विवादों का प्रतिबिम्बक है और प्रतिस्पर्धी दृष्टिकोणों का खंडन करता है।
(b) यह भाषा-विज्ञान में घोषित किया गया एक मूलपाठ है जो औपचारिक विज्ञान के रूप में है।
(c) यह प्राकृतिक विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में विकास पर विचार करता हुआ मूलपाठ है।
(d) यह दृष्टांतों के माध्यम से दर्शाया गया एक मूलपाठ है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. पादप और जंतु फैलाव (वितरण) को प्रभावित करने वाले भू-आकृतिक कारक (घटक) हैं
(a) केवल ढाल कोण और उभार (उच्चावच)
(b) ढाल आकृति और आपेक्षिक उभार
(c) ढाल कोण, ढाल आकृति और उभार
(d) ढाल कोण, ढाल आकृति और आपेक्षिक उभार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. शहरों के निम्नलिखित में से किस समूह में दृढ़पी उसके प्राकृतिक वनस्पति आच्छादन के रूप में नहीं है?
(a) वाल्पराइसो और केपटाउन
(b) लिस्बन और पर्थ
(c) लॉस एंजिलस और एडिलेड
(d) लॉस वेगास और क्वींसलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. निम्नलिखित में से कौन-सी उष्ण समुद्री धाराएँ हैं?
(a) कुरोशियो और कैलिफोर्निया धारा
(b) उत्तरी अटलांटिक अपवाह और ब्राज़ील धारा
(c) केनेरीस और बेंगुएला धारा
(d) पश्चिमी पवन अपवाह (वेस्ट विंड ड्रिफ्ट) और फॉकलैंड धारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. भारत में कितने राज्यों/संघ राज्य-क्षेत्रों की दो से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. हैडली सेल तापीय परिचलन में, वायु ऊपर उठती है और अंततः कहाँ पर नीचे आती है?
(a) अंतःउष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
(b) डोलड्रम
(c) उपोष्ण उच्च-दाब सेल (कोटर)
(d) भूमध्यरेखीय द्रोणिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से किस मृदा में जैविक पदार्थ की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है?
(a) वर्टीसॉल
(b) हिस्टोसॉल
(c) जेलीसॉल
(d) स्पोडोसॉल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. प्रवासी भारतीय लोक सभा चुनाव में, निम्नलिखित में से किस/किन परिस्थिति(यों) में मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं?
1. वे अवश्य ही भारत के नागरिक हों।
2. उनके नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य हों।
3. वोट डालने के लिए भारत में वे अवश्य उपस्थित हों।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता आयुष्मान भारत योजना की नहीं है?
(a) इसमें परिवार के आकार और आयु पर कोई उच्चतम सीमा (कैप) नहीं है।
(b) अस्पताल में भरती करने से पहले के और बाद के खर्चे इस योजना में सम्मिलित हैं।
(c) प्रति चिकित्सालय आश्रयण के लिए एक निश्चित परिवहन भत्ता भी लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा।
(d) यह योजना प्रति परिवार ₹ 10 लाख का लाभ आवरण प्रदान करती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. निम्नलिखित में से कौन-से मानव विकास के चार स्तंभ माने जाते हैं?
(a) साम्या (निष्पक्षता), समावेशन, उत्पादकता और सशक्तिकरण
(b) साम्या, उत्पादकता, सशक्तिकरण और धारणीयता मत (स्थिरता)
(c) उत्पादकता, लिंग, समावेशन और साम्या
(d) श्रम, उत्पादकता, समावेशन और साम्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. संविधान (86वाँ संशोधन) अधिनियम, 2002 के माध्यम से, निम्नलिखित में से किस एक को मूल कर्तव्य के रूप में सम्मिलित किया गया है?
(a) व्यक्तिगत और सामूहिक सक्रियता (क्रियाकलाप) में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना
(b) 6 और 14 वर्ष की आयु के बीच अपने बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करना
(c) स्त्रियों और बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करना
(a) शांति और समन्वय को बढ़ावा देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद, दोहरे खतरे से किसी व्यक्ति की रक्षा करता है?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 23

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. भारत में पाषाण युग के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. विभिन्न युगों को पत्थर के औजारों के प्रकार और शिल्पविज्ञान के आधार पर पहचाना जाता है।
2. विभिन्न युगों के अंदर औजारों के प्रकार और शिल्पविज्ञान में कोई क्षेत्रीय विभिन्नता नहीं है।
3. विभिन्न युगों की पाषाण युग संस्कृति पूरे उपमहाद्वीप में एक अमिश्रित एकरेखीय ढंग से एकसमान विकसित हुई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. निम्नलिखित में से किस निर्माणी (शिल्पशाला) स्थल से चूना पत्थर और चर्ट फलक (ब्लेड) ढेर उत्पन्न किए जाते थे और सिंध में विभिन्न हड़प्पा बस्तियों में भेजे जाते थे?
(a) सुक्कुर और रोहड़ी पहाड़ियाँ
(b) राजस्थान में खेतड़ी
(c) चगाई पहाड़ियाँ
(d) बलूचिस्तान की पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. कृति ‘सियार-उल-मुताखेरिन’ जो प्लासी का युद्ध, 1757 का वर्णन करती है, किसके द्वारा लिखी गयी
(a) सलाबत जंग
(b) कासिम खान
(c) गुलाम हुसैन
(d) राम मोहन राय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. कौन यह समझता था कि 1836 में भारतीय साम्राज्य की ‘सुरक्षा और प्रशांति के लिए सन्निकट खतरा’ रूसी अभिकल्पना (डिजाइन) थी?
(a) लॉर्ड ऑकलैंड
(b) लॉर्ड पामर्स्टन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) अलेक्जेंडर बर्न्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. ‘तत्त्वबोधिनी सभा’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर द्वारा 1839 में
(b) केशव चन्द्र सेन द्वारा 1857 में
(c) अक्षय कुमार दत्त द्वारा 1850 में
(d) द्वारकानाथ टैगोर द्वारा 1840 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. भारत और यू० एस० ए० के बीच पहली बार हुए त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास को क्या कूट नाम दिया गया था?
(a) सिंह विजय (लायन ट्राइअम्फ)
(b) हाथी विजय (एलिफेंट ट्राइअम्फ)
(c) बाघ विजय (टाइगर ट्राइअम्फ)
(d) गवल (जंगली भैंसा) विजय (बाइसन ट्राइअम्फ)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!