101. किसी वस्तु का वास्तविक और वर्धित (बड़ा) प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु को उत्तल लेन्स के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए?
(a) दुगुनी फोकस दूरी पर
(b) अनंत पर
(c) मुख्य फोकस और दुगुनी फोकस दूरी के बीच में
(d) दुगुनी फोकस दूरी से परे
Show Answer/Hide
102. किसी धारावाही दीर्घ परिनालिका (सॉलेनॉइड) के भीतर चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ किस आकार में होती हैं ?
(a) दीर्घवृत्त
(b) परवलय
(c) अतिपरवलय
(d) समांतर सीधी रेखाएँ
Show Answer/Hide
103. जब कोई प्रकाश किरण किसी विरल माध्यम से किसी सघन माध्यम में गमन करती है, तो क्या घटित होता है ?
(a) यह धीमी हो जाती है और अभिलंब से परे झुक जाती है।
(b) यह धीमी हो जाती है और अभिलंब की ओर झुक जाती है।
(c) इसकी चाल तेज़ हो जाती है और अभिलंब से परे झुक जाती है।
(d) इसकी चाल तेज़ हो जाती है और अभिलंब की ओर झुक जाती है।
Show Answer/Hide
104. एक विद्युत परिपथ में एक सेल, एक ऐमीटर और लंबाई की एक निक्रोम तार सम्मिलित है । यदि तार की लंबाई घटाकर आधी (1/2) कर दी जाती है, तो ऐमीटर का पाठ्यांक क्या होगा ?
(a) घटकर आधा हो जाएगा
(b) दुगुना हो जाएगा
(c) घटकर एक-तिहाई हो जाएगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
Show Answer/Hide
105. बालू पर किसी मानव शरीर द्वारा लगने वाले दाब का क्या प्रभाव होता है ?
(a) लेटे होने की तुलना में खड़े होने की स्थिति में अधिक
(b) लेटे होने की तुलना में खड़े होने की स्थिति में कम
(c) खड़े होने या लेटे होने की स्थिति में एकसमान
(d) दिन के समय खड़े होने की स्थिति में अधिक और रात के समय लेटे होने की स्थिति में कम
Show Answer/Hide
106. एक खिलाड़ी (एथलीट) 100 m व्यास वाले वृत्तीय पथ का एक चक्कर 20 सेकंड में पूरा करता है । क्रमशः 1 मिनट और 10 सेकंड के बाद उसके विस्थापन कितने होंगे ?
(a) 0 m, 50 m
(b) 300 m, 100 m
(c) 300 m, 50 m
(d) 0 m, 100 m
Show Answer/Hide
107. सार्वत्रिक सूचक के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. यह विभिन्न सूचकों का मिश्रण है।
2. यह विलयन में हाइड्रोजन आयनों की विभिन्न सांद्रताओं पर विभिन्न रंग दर्शाता है ।
3. यह अनुमापन में दिए गए अम्ल और क्षार की प्रबलता के निर्धारण में सहायता करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित कार्बन अपररूपों में से कौन-सा/कौन-से विद्युत का/के सुचालक है/हैं ?
1. हीरा
2. ग्रेफाइट
3. फुलेरीन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 3
Show Answer/Hide
109. भू-पर्पटी में कार्बन का अनुमानित प्रतिशत कितना है ?
(a) 0.045%
(b) 0.025%
(c) 0.015%
(d) 0.005%
Show Answer/Hide
110. जब ताम्र वायु में आर्द्र कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के साथ अभिक्रिया करता है, तब वह निम्नलिखित में से किस यौगिक का हरित विलेपन (कोटिंग) बनाता है ?
(a) क्यूप्रिक कार्बोनेट
(b) क्यूप्रस ऑक्साइड
(c) क्यूप्रिक ऑक्साइड
(d) कॉपर सल्फेट
Show Answer/Hide
111. अतिरिक्त वायु की उपस्थिति में प्रबल तापन द्वारा सल्फाइड अयस्कों को ऑक्साइडों में रूपांतरित करने की प्रक्रिया का नाम क्या है?
(a) निस्तापन
(b) भर्जन (रोस्टिंग)
(c) प्रगलन
(d) भस्मीकरण
Show Answer/Hide
112. मिश्रातु टाँका (ऐलॉय सोल्डर) के संघटक कौन-से हैं ?
(a) Pb और Zn
(b) Pb और Sn
(c) Pb और Si
(d) Pb और Co
Show Answer/Hide
113. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी खाद्य श्रृंखला में पोषण रीतियों की संख्या को सीमित करता है?
(a) अपूर्ण खाद्य आपूर्ति
(b) प्रदूषित वायु
(c) उच्चतर पोषण रीतियों पर उपलब्ध ऊर्जा में कमी
(d) परजीवी जीव
Show Answer/Hide
114. मटर के एक शुद्ध लंबे पौधे (TT) का संकरण एक बौने पौधे (tt) से किया जाता है | F2 पीढ़ी में शुद्ध लंबे पौधों का बौने पौधों के साथ अनुपात क्या होगा ?
(a) 1 : 1
(b) 1 : 3
(c) 3 : 1
(d) 2 : 1
Show Answer/Hide
115. विभिन्नता (वेरिएशन) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) अलैंगिक जनन में विभिन्नता न्यूनतम है ।
(b) किसी जाति में सभी विभिन्नताओं की उत्तरजीविता के समान अवसर होते हैं।
(c) आनुवंशिक संघटन में परिवर्तन के परिणामस्वरूप विभिन्नता उत्पन्न होती है।
(d) पर्यावरणीय कारकों द्वारा परिवर्तों का चयन किया जा सकता है।
Show Answer/Hide
116. किसी क्षेत्र की वनस्पति के अध्ययन के दौरान प्रायः ‘समष्टि’ और ‘समुदाय’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी समष्टि को सर्वोत्तम रूप से परिभाषित करता है ?
(a) एक ही समय पर, एक ही क्षेत्र में रहने वाली किसी जाति के जीवों का समूह ।
(b) विभिन्न मौसमों में, विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली किसी जाति के जीवों का समूह ।
(c) जीवीय और अजैव घटकों से बनी कोई इकाई ।
(d) एक ही समय पर, एक ही क्षेत्र में रहने वाली एकाधिक जातियों के जीवों का समूह ।
Show Answer/Hide
117. मानव शरीर में, रक्त का प्रवाह द्वि-परिसंचरण प्रक्रिया के माध्यम से होता है । इस संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) ऑक्सीजनित रक्त फेफड़ों से हृदय के बाएँ भाग में पहुँचता है।
(b) हृदय के बाएँ भाग के रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है और उसे हृदय के दाहिने भाग में ले जाया जाता है।
(c) हृदय के बाएँ भाग से विऑक्सीजनित रक्त ऑक्सीजनीकरण के लिए फेफड़ों में ले जाया जाता है।
(d) हृदय के दाहिने भाग से ऑक्सीजनित रक्त संपूर्ण शरीर में भेजा जाता है।
Show Answer/Hide
118. जीवों के निम्नलिखित समूहों में से किसमें खाद्य पदार्थ शरीर के बाहर विघटित होता है और अवशोषित होता है?
(a) खमीर, छत्रक, ब्रेड फफूंदी (मोल्ड)
(b) छत्रक, अमीबा, हरित पादप
(c) केसा, फीताकृमि, यूका (जू)
(d) पैरामीशियम, अमीबा, केसी
Show Answer/Hide
119. एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 4 kHz और तरंगदैर्घ्य 30 cm है । यह 2-4 km की दूरी तय करने में कितना समय लेगी?
(a) 2.0s
(b) 0.6s
(c) 1.0s
(d) 8.0s
Show Answer/Hide
120. एक विद्युत बल्ब एक 110 V जनित्र (जनरेटर) के साथ जुड़ा है। विद्युत धारा 0-2 A है । बल्ब की शक्ति कितनी
(a) 0.22 w
(b) 2.2w
(c) 22w
(d) 220w
Show Answer/Hide