UPSC CDS 2 Exam 14 Nov 2021 Paper (General Knowledge) (Answer Key)

UPSC CDS 2 Exam 14 Nov 2021 Paper (General Knowledge) (Answer Key)

21. चिश्त नगर कहाँ स्थित है, जिससे सूफ़ी चिश्ती सिलसिला का नाम पड़ा?
(a) पश्चिमी तुर्की
(b) मध्य अफगानिस्तान
(c) पूर्वी ईरान
(d) पूर्वी इराक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. सामूहिक सस्वर पाठयुक्त समवेतता आराधना (संगत) के नियम किसके द्वारा बनाए गए ?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु अर्जन
(d) गुरु गोविंद सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा विनिर्दिष्ट भूकंप संकट क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन अधिक जोखिम में होंगे/होंगी?
(a) सिकंदराबाद में शाहजी
(b) इंदौर में रणबीर
(c) पिथौरागढ़ में मालती
(d) भुवनेश्वर में मैत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सरकार देश के सूखा संभावित क्षेत्रों के लिए एक योजना तैयार करना चाहती है। निम्नलिखित में से किस क्षेत्र पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित किया जाएगा ?
(a) तटीय आंध्र प्रदेश
(b) गंगा के मैदानी क्षेत्र
(c) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(d) कच्छ क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. चार व्यक्ति भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों की यात्रा कर रहे हैं । आप हिमझंझावात से बचाव के लिए किसे परामर्श देंगे?
(a) अरुणाचल प्रदेश जाने वाले व्यक्ति को
(b) असम जाने वाले व्यक्ति को
(c) त्रिपुरा जाने वाले व्यक्ति को
(d) ओडिशा जाने वाले व्यक्ति को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य रोपण कृषि के क्षेत्र में उन्नत (प्रॉमिनेंट) नहीं है?
(a) राजस्थान
(b) असम
(c) नागालैंड
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. अटल सुरंग (टनल) से किन दो शहरों के बीच की दूरी कम हो गई है ?
(a) बागडोगरा से गंगटोक
(b) जम्मू से श्रीनगर
(c) मनाली से लेह
(a) ईटानगर से तवांग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में से किस जीव-मंडल संरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिज़र्व) में ज्वारनदमुख, पुलिन (बीच), प्रवाल भित्ति, लवण कच्छ और गरान (मैंग्रोव) वाले द्वीपसमूह सम्मिलित हैं ?
(a) सुंदरवन जीव-मंडल संरक्षित-क्षेत्र
(b) मन्नार की खाड़ी जीव-मंडल संरक्षित क्षेत्र
(c) नीलगिरि जीव-मंडल संरक्षित क्षेत्र
(d) नंदादेवी जीव-मंडल संरक्षित-क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भारत के संविधान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) संविधान के (85वें) संशोधन अधिनियम के द्वारा अनुच्छेद 21-क के अधीन ‘शिक्षा का अधिकार जोड़ा गया है।
(b) अनुच्छेद 22 में निवारक निरोध के बारे में उल्लेख किया गया है।
(c) सांविधानिक उपचारों का अधिकार संविधान के भाग-3 में सम्मिलित है।
(d) उच्च न्यायालयों की रिट अधिकारिता, भारत के उच्चतम न्यायालय से अधिक व्यापक है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. क्रिप्स मिशन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसे मार्च 1942 में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत भेजा गया था।
(b) इसने यह प्रस्ताव दिया था कि भारत के संविधान का निर्माण भारतीय लोगों की एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा किया जाए।
(c) जिस किसी प्रांत को संविधान स्वीकार नहीं होगा, वह तत्समय विद्यमान अपने सांविधानिक उपबंधों को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र होगा।
(d) ब्रिटिश सरकार सम्मिलित होने वाले किसी भी प्रांत के साथ पृथक् सांविधानिक व्यवस्था में प्रवेश कर सकती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. सांविधानिक संशोधन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
1. संविधान का संशोधन करने की प्रक्रिया अनुच्छेद 368 में उपबंधित है।
2. संविधान का संशोधन करने संबंधी विधेयक को संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।
3. अनुच्छेद 368 की विशिष्ट प्रक्रिया सामान्य विधान पर संविधायी शक्तियाँ निहित करती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में भारत के संविधान के अनुच्छेद 362 के अधीन भारत के राष्ट्रपति द्वारा आपात की उद्घोषणा नहीं की जाती है ?
(a) युद्ध
(b) बाह्य आक्रमण
(c) आंतरिक अशांति
(d) सशस्त्र विद्रोह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. अकबर ने 1598 में गुजरात के कैंबे (खंभात) नगर में किसके निर्माण के लिए फरमान जारी कर अनुमति दी ?
(a) मंदिर
(b) गिरजाघर (चर्च)
(c) यहूदी उपासनागृह (सिनागॉग)
(d) जैन उपाश्रय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. मध्यकालीन यात्री डोमिंगो पेस ने किस नगर का वर्णन किया है?
(a) मदुरै
(b) विजयनगर
(c) अरिकामेडु
(d) गिंगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. भूकंप द्वारा होने वाली क्षति की मात्रा निम्नलिखित में से किससे प्रभावित नहीं होती है ?
(a) भूकंप की तीव्रता
(b) जनसंख्या घनत्व
(c) भवन का प्रकार
(d) क्षेत्र की जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. हिमधाव (ऐवेलांश) निम्नलिखित में से किस प्रकार की आपदा है?
(a) वायुमंडलीय
(b) स्थलीय
(c) जलीय
(d) जैविक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. बाह्य निवेश (इनपुट) के बिना किसी भौगोलिक क्षेत्र में आधार-रेखा स्तर पर किसी संक्रमण का लगातार बने। रहना क्या कहलाता है?
(a) स्थानिक
(b) विश्वमारी
(c) जानपदिक
(d) प्रकोप (आउटब्रेक)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. पर्वतों से आने वाले झरने और नदियाँ चट्टानों और गोलाश्मों (बोल्डर) की भारी सामग्री कहाँ निक्षेप करते
(a) खादर
(b) बांगर
(c) भाबर
(d) तराई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निर्वाचक-नामावली के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. प्रत्येक प्रादेशिक निर्वाचन-क्षेत्र की एक साधारण निर्वाचक नामावली होती है।
2. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, या इनमें से किसी एक के आधार पर कोई व्यक्ति निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने के लिए अपात्र नहीं है।
3. भारत का कोई नागरिक, जो कम-से-कम 18 वर्ष की आयु का /आयु की है, अपना मतदान कर सकता/सकती है, जब तक कि किसी समुचित विधानमंडल की किसी विधि के अधीन उसे निरहित (डिस्क्वालिफाइड) नहीं कर दिया जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. ‘टोटैलिटेरियनिज़्म’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह एकतंत्र और सत्तावाद के सदृश नहीं है।
(b) यह व्यक्तियों की राजनीतिक स्वतंत्रता छीन लेता है, किंतु यह वैयक्तिक स्वतंत्रता नहीं छीनता ।
(c) इसमें नागरिक समाज का उन्मूलन अंतर्निहित है।
(d) सामान्यतः यह एक-दलीय राज्य के रूप में पहचाना जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!