61. स्वामी दयानंद सरस्वती ने किनसे प्रेरणा ली?
(a) पुराणों से
(b) वेदों से
(c) मध्यकालीन संतों से
(d) सूफीवाद से
Show Answer/Hide
62. ‘(ब्रिटिश) सरकार के साथ (सभी) स्वैच्छिक संबंधों के परित्याग’ का आह्वान किसके दौरान किया गया ?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) बंगाल विभाजन का विरोध
Show Answer/Hide
63. भारत के काल-क्षेत्र (टाइम ज़ोन) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
1. समग्र देश के लिए एक मानक समय है ।
2. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप द्वीपसमूह के भिन्न काल-क्षेत्र हैं।
3. भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.), जी.एम.टी. से साढ़े पाँच घंटे पीछे है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1 और 3
Show Answer/Hide
64. D ने हाल ही में खरदुंग-ला, नुब्रा घाटी और विभिन्न बौद्ध मठों का दौरा किया । उसने निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र का दौरा किया ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) लद्दाख
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से किस राज्य में मानसून की अरब सागर शाखा और बंगाल की खाड़ी शाखा, दोनों से वर्षा होती है?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) मेघालय
(d) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
66. इन्सेप्टिसॉल, एन्टिसॉल, वर्टीसॉल और मॉलिसॉल निम्नलिखित में से किसके वर्ग (ऑर्डर) हैं ?
(a) गन्ना
(b) मृदा
(c) कोयला
(d) ताम्र
Show Answer/Hide
67. S ने भारत के किसी राज्य के भ्रमण के दौरान समोच्च बाँध (मेढ़) और समोच्च जुताई देखी । नीचे दिए गए विकल्पों में से उस राज्य की पहचान कीजिए।
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित लक्ष्य समूहों में से कौन ‘गरीब कल्याण रोज़गार अभियान’ योजना के लाभार्थी हैं ?
(a) सभी ग्रामीण महिलाएँ
(b) सभी वापस आने वाले प्रवासी
(c) गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवार
(d) नगर में आने वाले सभी नए प्रवासी
Show Answer/Hide
69. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I (वक्र) – सूची II (संकेत)
A. लॉरेंज़ वक्र – 1. मुद्रास्फीति (इंफ्लेशन) और रोज़गार
B. फिलिप्स वक्र – 2. कर दरें और कर राजस्व
C. एंजेल वक्र – 3. आय अथवा संपदा के वितरण में असमानता
D. लाफर वक्र – 4. आय और खाद्य पर व्यय का अनुपात
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 1 4 3
(c) 3 1 4 2
(d) 2 4 1 3
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से एकाधिकारी प्रतियोगिता का विशिष्ट उदाहरण कौन-सा है?
(a) खुदरा सब्ज़ी बाज़ार
(b) साबुन के लिए बाज़ार
(c) भारतीय रेलवे
(d) सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए श्रम बाज़ार
Show Answer/Hide
71. संविधान (101वाँ संशोधन) अधिनियम, 2016 के अनुसरण में भारतीय संसद ने वर्ष 2017 में कई जी.एस.टी. अधिनियमों को अधिनियमित किया। निम्नलिखित में से कौन-सा इस श्रेणी में सम्मिलित नहीं है ?
(a) केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम
(b) एकीकृत माल और सेवा कर अधिनियम
(c) माल और सेवा कर (राज्यों को प्रतिकर) अधिनियम
(d) राज्य माल और सेवा कर अधिनियम
Show Answer/Hide
72. प्रवर्तन निदेशालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) यह राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के अधीन विशेष वित्तीय अन्वेषण अभिकरण (एजेंसी) है।
(b) यह विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 का प्रवर्तन करता है।
(c) यह धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 का प्रवर्तन करता है।
(d) यह बेनामी संपत्ति संव्यवहार प्रतिषेध अधिनियम, 1988 का प्रवर्तन करता है।
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(a) कृषि आय पर कर राज्य सूची का विषय है ।
(b) मूल्य नियंत्रण समवर्ती सूची का विषय है।
(c) बीमा संघ सूची में शामिल नहीं है।
(d) ‘वन’ समवर्ती सूची का विषय है ।
Show Answer/Hide
74. भारत की संघीय व्यवस्था के स्वरूप के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राज्य सभा में राज्यों के प्रतिनिधित्व में कोई समानता नहीं है।
(b) आरंभ में सिक्किम को संघ में पूर्ण राज्य के रूप में शामिल नहीं किया गया था ।
(c) भारत के संविधान में आंध्र प्रदेश के लिए अनुच्छेद 371-घ के अधीन विशेष उपबंध किए गए हैं।
(d) भारत का संविधान आपात स्थितियों के दौरान संघीय सरकार को एकात्मक पद्धति की शक्ति अर्जित करने में सक्षम बनाता है।
Show Answer/Hide
75. भारत का संविधान वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य की गारंटी देता है । किंतु यह स्वतंत्रता राज्य द्वारा अधिरोपित कतिपय युक्तियुक्त निबंधनों के अध्यधीन है । ये निबंधन निम्नलिखित में से किससे संबंधित हो सकते हैं?
1. मानहानि
2. शिष्टाचार अथवा नैतिकता
3. किसी अपराध के लिए उकसाना (इन्साइटमेंट)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
76. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा संशोधन किसी आपात की उद्घोषणा को न्यायिक पुनर्विलोकन से उन्मुक्त करता है?
(a) 39वाँ संशोधन
(b) 40वाँ संशोधन
(c) 42वाँ संशोधन
(d) 44वाँ संशोधन
Show Answer/Hide
77. रेगुलेटिंग ऐक्ट (विनियमन अधिनियम), 1773 पारित होने के बाद निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अधिकारी को गवर्नर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड नॉर्थ
(c) माउंटस्टुअर्ट एल्फिंस्टन
(d) फिलिप फ्रांसिस
Show Answer/Hide
78. 1870 के दशक का खेरवार अथवा साफा हर आंदोलन निम्नलिखित में से किस विचारधारा का प्रचार करता था ?
(a) हिंदू देवकुल का अंगीकार
(b) एकेश्वरवाद और आंतरिक सामाजिक सुधार
(c) योग और मीमांसा दर्शन
(d) बहुदेववाद
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से किस वर्ष पूना सार्वजनिक सभा स्थापित हुई थी ?
(a) 1884
(b) 1876
(c) 1869
(d) 1870
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक महत्त्वपूर्ण पांड्य बंदरगाह था, जिसकी प्रसिद्धि संगम काव्यों तथा यूनानी वृत्तांतों में मोतियों के लिए लिपिबद्ध है ?
(a) मुसीरी
(b) कोरकाई
(c) पुहार
(d) अरिकामेडु
Show Answer/Hide