41. कुवेम्पु पुरस्कार 2020 के लिए निम्नलिखित में से किसे चुना गया ?
(a) डॉ. राजेंद्र किशोर पांडा
(b) अमिताभ घोष
(c) विक्रम सेठ
(d) चेतन भगत
Show Answer/Hide
42. अवनी लेखरा टोक्यो पैरालिंपिक, 2020 में दो पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। निम्नलिखित में से उनका खेल कौन-सा है ?
(a) बैडमिंटन
(b) निशानेबाज़ी
(c) टेबल टेनिस
(d) तीरंदाज़ी
Show Answer/Hide
43. बगराम एयर बेस कहाँ स्थित है ?
(a) तुर्की
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) इज़राइल
Show Answer/Hide
44. पंचमुली झील किसके निकट स्थित है ?
(a) समानता की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ इक्वॉलिटी)
(b) तिरुवल्लुवर प्रतिमा
(c) ध्यान बुद्ध प्रतिमा
(d) एकता की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी)
Show Answer/Hide
45. भारत द्वारा विकसित पिनाका क्या है ?
(a) जंगी टैंक (बैटल टैंक)
(b) बहु-नाल रॉकेट प्रक्षेपण-यंत्र (मल्टी-बैरल रॉकेट लांचर)
(c) टैंकमार निर्देशित प्रक्षेपास्त्र (ऐन्टि-टैंक गाइडेड मिसाइल)
(d) कवचित उपयोगी गाड़ी (आर्मर्ड यूटिलिटि व्हीकल)
Show Answer/Hide
46. ‘itat e-dwar’ क्या है ?
(a) लखनऊ से प्रकाशित एक उर्दू पत्रिका
(b) आय कर अपीलीय अधिकरण का ई-फाइलिंग पोर्टल
(c) एक धार्मिक स्मारक
(d) यूनेस्को (UNESCO) के एक विश्व धरोहर स्थल का नाम
Show Answer/Hide
47. अग्नि-पी (P) प्रक्षेपास्त्र की परास (रेंज) क्षमता क्या है?
(a) 1,000-2,000 km
(b) 2,000-3,000 km
(c) 3,000-4,000 km
(d) 4,000-5,000 km
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसने हाल ही में स्वयं को पहला रेबीज़-मुक्त राज्य घोषित किया है ?
(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा
Show Answer/Hide
49. लोक उद्यम विभाग किसका अंग है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारी उद्योग मंत्रालय
(c) प्रधान मंत्री कार्यालय
(d) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्रियों को उनकी अंतरिक्ष यात्रा के आधार पर पहले से आरंभ करते हुए कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. सुनीता विलियम्स
2. राकेश शर्मा
3. शिरीषा बांदला
4. कल्पना चावला
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 4-3-2-1
(b) 2-4-1-3
(c) 2-1-4-3
(d) 1-4-3-2
Show Answer/Hide
51. राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे, जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी, निम्नलिखित में से किस देश के राष्ट्रपति थे?
(a) डोमिनिकन रिपब्लिक
(b) हैती
(c) ग्वाटेमाला
(d) क्यूबा
Show Answer/Hide
52. हाल ही में, भारत सरकार के अधीन निम्नलिखित में से किस मंत्रालय का गठन किया गया ?
(a) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(b) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय
(c) सहकारिता मंत्रालय
(d) जल शक्ति मंत्रालय
Show Answer/Hide
53. भारतीय नौसेना पोत आई.एन.एस. तबर (INS Tabar) ने हाल ही में इतालवी नौसेना के साथ दो-दिवसीय नौसेना अभ्यास में भाग लिया था । यह अभ्यास कहाँ संचालित किया गया था ?
(a) आयोनियन सागर
(b) ऐड्रियाटिक सागर
(c) टायरानियन सागर
(d) भूमध्य सागर
Show Answer/Hide
54. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निम्नलिखित में से किस देश को हाल ही में मलेरिया-मुक्त प्रमाणन प्रदान किया गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) भूटान
(c) चीन
(d) नेपाल
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2020 के गाँधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) क़बूस बिन सईद अल सईद
(b) शेख मुजीबुर रहमान
(c) एकल अभियान ट्रस्ट
(d) सुलभ इंटरनेशनल
Show Answer/Hide
56. हाल ही में धोलावीरा क्यों समाचारों में आया ?
(a) इस स्थल पर कंकाल पाए गए
(b) इसके संरक्षण प्रभावों के कारण
(c) इस स्थल पर स्वर्ण और बहुमूल्य रत्न मिलने के कारण
(d) इसे यूनेस्को विश्व धरोहर टैग मिला
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से एशिया का सबसे प्राचीन फुटबाल टूर्नामेंट कौन-सा है ?
(a) फेडरेशन कप
(b) संतोष ट्रॉफी
(c) डूरंड कप
(d) रोवर्स कप
Show Answer/Hide
58. ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(a) कर्णम मल्लेश्वरी
(b) मीराबाई चानू
(c) पी.टी. उषा
(d) पी.वी. सिंधु
Show Answer/Hide
59. रशियन फेडरेशन (रूसी महासंघ) ने टोक्यो ओलंपिक, 2020 में निम्नलिखित में से किस नाम से भाग लिया ?
(a) रशियन ओलंपिक कमिटी
(b) रशियन फेडरल कमिटी
(c) रशियन स्पोर्ट्स कमिटी
(d) रशियन रिपब्लिकन कमिटी
Show Answer/Hide
60. ‘राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन – पाम ऑयल’ में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र/क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा?
(a) हिमाचल प्रदेश एवं अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र एवं अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(c) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र एवं गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश एवं गुजरात
Show Answer/Hide