101. रोगी के आहार में निम्नलिखित में से कौन-सा धातु लवण देने के बाद रोगी के उदर (आहार नलिका) की जाँच एक्स-रे से की जा सकती है ?
(a) बेरियम सल्फेट
(b) बेरियम क्लोराइड
(c) स्ट्रॉन्शियम सल्फेट
(d) मैग्नीशियम क्लोराइड
Show Answer/Hide
102. रुधिर, अंग, शुक्र जैसे जैव ऊतकों के भंडारण के लिए निम्न तापमान अपेक्षित होता है, जिसे किसके प्रयोग से प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) द्रव नाइट्रोजन
(b) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(c) द्रव वायु
(d) हीलियम
Show Answer/Hide
103. रेल पटरियाँ जोड़ने में किसके साथ अभिक्रिया के लिए लौह ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) जस्ता
(c) ताम्र
(d) टिन
Show Answer/Hide
104. मध्यकाल में मुंजानिक क्या था ?
(a) तोप (कैनन)
(b) गुलेल (कैटपल्ट)
(c) गन-कैरिज
(d) चल शस्त्रागार (आर्मरी)
Show Answer/Hide
105. सूची I और सूची II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I (साहित्यिक कृति) | सूची II (लेखक) |
A. दूत घटोत्कच | 1. भट्टि |
B. मृच्छकटिकम् | 2. भास |
C. किरातार्जुनीयम् | 3. शूद्रक |
D. रावनवध | 4. भारवी |
कूट :
. A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 1 4 3 2
(c) 2 3 4 1
(d) 2 4 3 1
Show Answer/Hide
106. प्रारंभिक वैदिक काल में निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर दस राजन युद्ध हुआ था ?
(a) सरस्वती
(b) दृशद्वती
(c) परुषणी
(d) शुतुद्रि
Show Answer/Hide
107. 1769 – 70 के बंगाल का अकाल किसके कारण बदतर हो गया था ?
(a) टिड्डी दल के हमले
(b) चूहों का प्रकोप
(c) करारोपण का उच्च स्तर
(d) चेचक महामारी
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से कौन-सी, अश्वघोष की कृति नहीं है?
(a) सारिपुत्रप्रकरण
(b) बुद्धचरित
(c) सौंदरानंद
(d) मंजुश्रीमूलकल्प
Show Answer/Hide
109. मानव शरीर में वसा का भंडारण कहाँ होता है ?
(a) एडीपोस ऊतक
(b) लाल रुधिर कोशिका
(c) पेशी ऊतक
(d) उपकला ऊतक
Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित में से कौन-सी झिल्ली की विशेषता है ?
(a) फॉस्फोलिपिड अणु का द्विस्तर, जिसमें प्रोटीन और कोलेस्टेरॉल अंत:स्थापित होते हैं
(b) प्रोटीन अणु का द्विस्तर, जिसमें लिपिड और कोलेस्टेरॉल अंत:स्थापित होते हैं
(c) उदासीन लिपिड का द्विस्तर, जिसमें प्रोटीन और कोलेस्टेरॉल अंत: स्थापित होते हैं
(d) उदासीन लिपिड का द्विस्तर, जिसमें कोलेस्टेरॉल और प्रोटीन नहीं होते हैं
Show Answer/Hide
111. मानव आहार नलिका के निम्नलिखित में से किस भाग की लंबाई सबसे अधिक हो सकती है ?
(a) आमाशय
(b) क्षुद्रांत्र
(c) बृहदांत्र
(d) मलाशय
Show Answer/Hide
112. ‘समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक, ढाँचा (इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉसपेरिटि)’ का गठन करते समय, सदस्य देशों ने चार स्तंभों पर भावी समझौता-वार्ता के लिए सामूहिक परिचर्चा शुरू की है। ‘उन स्तंभों में, निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) स्वच्छ ऊर्जा, विकार्बनन और आधारभूत संरचना
(b) रक्षा सहयोग और आसूचना साझा करना
(c) आपूर्ति श्रृंखला
(d) कर एवं भ्रष्टाचार निवारण
Show Answer/Hide
113. कभी-कभी समाचारों में दोनेत्स्क (Donetsk) और लुहान्स्क (Luhansk) क्षेत्रों का उल्लेख होता है । वे किसके पृथकतावादी क्षेत्र हैं ?
(a) इथोपिया
(b) सुडान
(c) यूक्रेन
(d) यमन
Show Answer/Hide
114. हाल ही में निम्नलिखित में से किन देशों को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की ग्रे-सूची में रखा गया है ?
(a) बोलीविया और मोजांबिक
(b) कोलंबिया और इक्वाडोर
(c) इराक और कतर
(d) तुर्की और यू.ए.ई.
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित में से कौन, ‘प्रदत्त निधि सुविधा (एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी)’ के माध्यम से किसी देश की सहायता करता है, जिसकी चर्चा प्राय: समाचारों में होती है ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
Show Answer/Hide
116. कभी-कभी समाचारों में ‘इथेरियम, सोलाना, पोल्काडॉट और टीथर’ पदों का उल्लेख किसके संदर्भ में किया जाता है?
(a) क्रिप्टोकरेंसी
(b) भू-प्रेक्षण उपग्रह
(c) अतिध्वनिक क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र
(d) वर्चुअल निजी नेटवर्क सेवा-प्रदाता
Show Answer/Hide
117. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है ?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) मणिपुर
(d) पंजाब
Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ‘मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC)’ का प्रयोग प्रारंभ किया गया ?
(a) 1992
(b) 1993
(c) 1995
(d) 2001
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन-सी निर्वाचन पद्धति भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन का सर्वोत्तम वर्णन करती है ?
(a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(b) आनुपातिक प्रतिनिधित्व और एकल संक्रमणीय मत पद्धति
(c) सर्वाधिक मत से जीत वाली पद्धति
(d) सूची पद्धति
Show Answer/Hide
120. धन विधेयक के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) धन विधेयक को राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता।
(b) राज्य सभा के पास धन विधेयक को अस्वीकार करने या उसमें संशोधन करने की शक्ति नहीं है।
(c) कोई विधेयक धन विधेयक हैं या नहीं इसका विनिश्चय करने की एकमात्र और निर्णायक शक्ति लोक सभा अध्यक्ष के पास है।
(d) धन विधेयक पर चर्चा करने की शक्ति राज्य सभा के पास नहीं है।
Show Answer/Hide
Wonder full app