101. अमृतसर की संधि (1809) के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इस संधि के द्वारा पंजाब और ब्रिटिश भारत के बीच सतलुज को सीमा के रूप में निर्धारित किया गया
2. इस संधि के बाद महाराजा रणजीत सिंह जम्मू, मुल्तान और कश्मीर को अपने अधिकार-क्षेत्र में मिला लेने में समर्थ हुए
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1,न ही 2
Show Answer/Hide
102. हड़प्पा लिपि के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) इसमें लगभग चार सौ सांकेतिक चिह्न हैं
(b) यह दायीं से बांयी ओर लिखी गयी थी
(c) इसे अस्थि शलाकाओं और आभूषणों पर पाया गया है
(d) यह मेलूहा के लोगों से संबंध रखती है।
Show Answer/Hide
103. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/ हैं
1. बंगाल में परमहंस मंडली की स्थापना स्वामी विवेकानंद द्वारा की गयी थी
2. हिन्दू धार्मिक विचारधारा तथा प्रथा में सुधार के उद्देश्य से महाराष्ट्र में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई थी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
104. महात्मा गांधी की दांडी यात्रा अथवा नमक अभियान के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) यह ऐसी पहली राष्ट्रीय गतिविधि थी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था
(b) कमलादेवी चट्टोपाध्याय के अनुरोध पर गांधीजी ने महिलाओं की सहभागिता की अनुमति दी
(c) पाश्चात्य प्रेस (वेस्टर्न प्रेस) द्वारा इस अभियान के बारे में विस्तार से छापा गया था
(d) लंदन में प्रथम गोल मेज सम्मेलन की असफलता के बाद यह अभियान प्रारंभ हुआ था
Show Answer/Hide
105. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ब्रिटिश समिति कब स्थापित हुई थी ?
(a) 1889
(b) 1892
(c) 1898
(d) 1901
Show Answer/Hide
106. तमिलकम (Tamilakam) प्राचीन तमिल देश का नाम था जिसमें सम्मिलित था
(a) आज का तमिलनाडु और उसके साथ साथ श्रीलंका के कुछ भाग
(b) वर्तमान तिरुपति पहाड़ियां तथा प्रायद्वीप के सुदूर दक्षिणी छोर के मध्य का भूभाग
(c) आज का तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र
(d) आज का केरल, तेलंगाना तथा कर्नाटक
Show Answer/Hide
107. लोकसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) को पद से हटाने के लिए किसी सदस्य द्वारा दी जाने वाली संकल्प की सूचना किसे सम्बोधित होनी चाहिए ?
(a) उपाध्यक्ष, लोकसभा
(b) महासचिव, लोकसभा
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
108. लोक लेखा समिति के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है ?
(a) यह लोकसभा के पन्द्रह सदस्यों और राज्यसभा के सात सदस्यों से मिलकर बनी होती है
(b) यह लोकसभा के बीस सदस्यों और राज्यसभा के दस सदस्यों से मिलकर बनी होती है
(c) लोक लेखा समिति के सदस्यों की पदावधि पांच वर्ष होती है
(d) लोक लेखा समिति का अध्यक्ष वित्त मंत्री होता है
Show Answer/Hide
109. अध्यक्ष, लोकसभा के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव का संचालन भारत के चुनाव आयोग द्वारा किया जाता है
2. अध्यक्ष द्वारा अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने पर शपथ लेना अथवा प्रतिज्ञान करना और उस पर हस्ताक्षर करना अपेक्षित नहीं है।
3. मतदान की स्थिति में मतों की संख्या बराबर होने पर अध्यक्ष निर्णायक मत का प्रयोग नहीं करता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2
(b) 1 और 3
(c) केवल 1
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
110. संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
(d) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Show Answer/Hide
111. किसी परीक्षा में, एक अभ्यर्थी 20 प्रश्नों के लिए प्रयास करता है और उसे 72 अंक मिलते हैं । यदि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिये गये हों और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 2 अंक काटे गये हों, तो उसके द्वारा कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया था ?
(a) 18
(b) 17
(c) 16
(d) 15
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से सबसे बड़ी संख्या कौन सी है, जिससे तीन क्रमागत सम संख्याओं का गुणनफल सटीक रूप से विभाज्य हो जाए ?
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 64
Show Answer/Hide
113. यदि A का 15%, B के 30% का दोगुना है, तो A और B के बीच अनुपात क्या है ?
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 1 : 4
(d) 4 : 1
Show Answer/Hide
114. स्वर्ण का मूल्य उसके भार के घन के अनुरूप प्रत्यक्षतः परिवर्तित होता है । स्वर्ण के एक टुकड़े जिसका वज़न 20 डेसीग्राम है, की कीमत ₹1,000 है । यदि यह दो टुकड़ों में टूट जाता है जिनके वज़न 2 : 3 के अनुपात में हैं, तो लाभ या हानि कितना होगा ?
(a) ₹ 280 लाभ
(b) ₹ 280 हानि
(c) ₹ 720 लाभ
(d) ₹ 720 हानि
Show Answer/Hide
115. एक कक्षा में लड़कों की औसत आयु 12 वर्ष है । कक्षा में लड़कियों की औसत आयु 11 वर्ष है। कक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियाँ 50% अधिक है। कक्षा की औसत आयु, निम्नलिखित में से कौन सी है (वर्षों में) ?
(a) 11.2 वर्ष
(b) 11.4 वर्ष
(c) 11.6 वर्ष
(d) 11.8 वर्ष
Show Answer/Hide
116. ब्याज की एक नियत दर पर चक्रवृद्धि ब्याज के अंतर्गत एक राशि दस वर्षों में तिगुनी हो जाती है, जहां ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित किया जा रहा हो । यह राशि कितने वर्षों में नौगुनी हो जाएगी ?
(a) 20 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 50 वर्ष
Show Answer/Hide
117. कितने तरीकों से 6 अलग-अलग गेंदें 5 भिन्न भिन्न डिब्बों (बॉक्स) में रखी जा सकती हैं ?
(a) 7776
(b) 15625
(c) 720
(d) 120
Show Answer/Hide
118. एक तार जिसकी लंबाई 6 m है, को इस तरह खींच कर लंबा किया जाता है कि उसकी त्रिज्या 20% कम हो जाती है। उस तार की लम्बाई में वृद्धि का मान, निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) 50%
(b) 56.25%
(c) 62.25%
(d) 75%
Show Answer/Hide
119. A से J तक के वर्णमाला (अल्फाबेट) को क्रमशः 0 से 9 तक की संख्याएं दी गयी हैं । निम्नलिखित में से कौन सा AGJ – CEG + EDB का मान होगा ?
(a) CFE
(b) DGF
(c) GFD
(d) FCE
Show Answer/Hide
120. ‘A’ एक ऐसा सबसे छोटा धन पूर्णांक है जिसे 9 और 12 से विभाजित करने पर शेषफल 8 आता है। ‘B’ एक ऐसा सबसे छोटा धन पूर्णांक है जिसे जब 9 और 12 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल 5 रहता है। ‘A’ – ‘B’ का मान निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 0
Show Answer/Hide

Sir Answer hi galat h apke takriban
kon se Answer Galat hain aap bta skte hain ?
Annelida Sahi Uttar Hai Platyhelminthes ki jagah
This is not 100% authentic answer sheet
Sabhi Saral avart Gati avart Gati hoti hain per Sabhi avart Gati Saral avart Gati Nahin Hoti Hai