UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) Exam 2020 Answer Key

UPSC CAPF AC (Assistant Commandants) Exam – 20 Dec 2020 Paper 1 (Answer Key)

41. प्राकृतिक जनसंख्या परिवर्तन की गणना किस प्रकार की जाती है ?
(a) जन्म दर में से मृत्यु दर को घटाकर
(b) मृत्यु दर को जन्म दर से गुणा करके
(c) जन्म दर के साथ मृत्यु दर को जोड़कर
(d) मृत्यु दर में से जन्म दर को घटाकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. रेत (बालू) और/अथवा समुद्री कंकड़ (शिंगिल) का एक लम्बा संकरा फैलाव जिसका एक छोर मुख्य भूभाग से जुड़ा होता है, कहलाता है
(a) बालू सींक (सैन्ड स्पिट)
(b) बालू रोधिका (सैन्ड बार)
(c) बालू टिब्बा (सैन्ड ड्यून)
(d) टोमबोलो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रवाल भित्ति (कोरल रीफ) के महत्व को स्पष्ट नहीं करता हैं ?
(a) इनसे लोगों को रोजगार मिलता है
(b) इनसे भवन सामग्री (बिल्डिंग मटेरियल) की आपूर्ति होती है
(c) ये तूफानों से तटरेखा की रक्षा करते हैं
(d) ये भूकंपों से समुदायों की रक्षा करते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. ऐकेशिया वृक्ष के वारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. इसका एक लंबा उथला जड़ तंत्र होता है जो इसे नमी (आर्द्रता) प्राप्त करने के लिए समर्थ बनाता है
2. जल की हानि को रोकने के लिए इसकी पत्तियां कांटेदार होती हैं
3. इसका चौड़ा शीर्ष (वाइड क्राउन) होता है ताकि पर्णसमूह अधिकतम सूर्यप्रकाश को अवशोषित कर सके
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. दरद भाषा समूह (दरदिक ग्रुप ऑफ लैंग्वेज) किस भाषा परिवार से संबंधित है ?
(a) भारोपीय (इंडो यूरोपियन)
(b) ऑस्ट्रिक
(c) चीनी-तिब्बती (सिनॉ-टिबेटान)
(d) द्राविड़ (द्रविड)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. 2011 की जनगणना ने भारत की श्रमजीवी जनसंख्या को चार प्रमुख वर्गों में विभाजित किया है । निम्नलिखित में से कौन सा एक इन चार वर्गों में नहीं है ?
(a) कृषक (खेतिहर)
(b) घरेलू कामगार
(c) घरेलू औद्योगिक श्रमिक (कामगार)
(d) कृषि श्रमिक (खेतिहर मजदूर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार भारत में रोजगार (नियोजन) की , स्थिति के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. भारत में निर्माण क्षेत्र (कनस्ट्रक्सन क्षेत्र) ने बाहरी पुरुष कार्यबल के लगभग दसवें भाग को रोजगार दिया
2. भारत में लगभग एक चौथाई शहरी महिला श्रमिक (कामगार) विनिर्माण क्षेत्र (मैनुफेकचरिंग सेक्टर) में कार्यरत थीं ।
3. भारत में ग्रामीण महिला श्रमिकों का एक चौथाई भाग कृषि क्षेत्र में नियोजित था
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. जब प्रत्येक समोसे का मूल्य 12 रुपये था, तब कुमार एक महिने में 30 समोसे खाया करता था । जब समोसे का मूल्य बढ़कर 15 रुपये प्रति नग हो गया, तब कुमार एक महीने में केवल 20 समोसे खाता है । कुमार द्वारा समोसे के लिए मांग की कीमत लोच (प्राइस इलास्टिसिटी ऑफ डिमांड) क्या है ?
(a) 1.33
(b) 1.00
(c) 0.75
(d) 0.08

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. भारत में खाद्य मुद्रास्फीति (फूड इनफ्लेशन) का आकलन (अनुमान) करने के लिए, निम्नलिखित में से कौन से पण्य सम्मिलित किये गये हैं ?
1. गेहूं
2. धान
3. तंबाकू
4. चीनी (शक्कर)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. हरित क्रांति के प्रथम चरण (1966-72) के भाग के रूप में, निम्नलिखित में से किन राज्यों में खाद्यान्नों की उच्च उपज देने वाली किस्में प्रवर्तित की गयी थी ?
1. आंध्रप्रदेश
2. तमिलनाडु
3. पंजाब
4. हरियाणा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 3 और 4 केवल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. निम्नलिखित में से कौन सा/से हड़प्पा सभ्यता का/के सर्वाधिक विशिष्ट शिल्प है/हैं ?
1. स्टीऐटाइट सील
2. मानकीकृत अनुपात की ईंट
3. स्वर्ण कंगन (चूड़ियां)
4. रजत (चांदी) पीकदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित में से किस एक को मौर्यपूर्व काल के सोलह ‘महाजनपदों’ में से सूचीबद्ध नहीं किया गया है ?
(a) कुरु
(b) वत्स
(c) गांधार
(d) कलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. धर्मशास्त्रों के अनुसार वैश्यों के कर्तव्यों के रूप में, निम्नलिखित में से किसे/किन्हें निर्धारित किया गया है ?
1. वेदों का अध्ययन
2. व्यापार करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. सातवाहनों ने पश्चिमी भारत और दक्कन के हिस्सों पर शासन किया
2. सातवाहनों ने सुदर्शन झील की मरम्मत की और उसका पुनःनिर्माण कराया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. भारत के संविधान में प्रतिष्ठापित मूल कर्तव्यों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) मूल कर्तव्य मूलतः संविधान का एक अंश नहीं थे
(b) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा को त्यागना मूल कर्तव्य हैं
(c) ये रिट के माध्यम से प्रवर्तनीय (लागू करने योग्य) नहीं हैं
(d) इन्हें विधि की वैधानिकता निर्धारित करने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. किसी राज्य का राज्यपाल विवेकाधिकारों का प्रयोग कर सकता है जब :
1. वह मंत्रिपरिषद के परामर्श से संतुष्ट न हो
2. संविधान कुछ निश्चित मामलों में उससे विवेकानुसार कार्यवाही की अपेक्षा करे
3. वह किसी निकटवर्ती संघ राज्य-क्षेत्र के प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. समाजवाद के बारे में, निम्नलिखित में से कौन . सा एक सही नहीं है ?
(a) समाजवादी समाज का विश्लेषण आय वितरण के आधार पर करते हैं
(b) यह समुदाय (समाज) की केन्द्रीयता पर बल देता है
(c) समाजवादी यह विश्वास करते हैं कि समाज में वर्ग विभाजन यथार्थता (वास्तविकता) है और इसलिए अप्रतिकारयोग्य है
(d) समाजवाद का विश्वास है कि सामग्री लाभ आवश्यकता के अनुसार वितरित होनी चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

List I
(संकल्पना)
List II
(व्याख्या/उद्देश्य)
A. बहुलवादी जनतंत्र 1. सत्ता का प्रयोग सदैव जनतंत्र कुछ विशेषाधिकृतों द्वारा किया जाता है
B. लोक जनतंत्र 2. व्यक्तिगत (वैयक्तिक) क्षमताओं का उच्चतम और सुसंगत विकास
C. विकासपरक जनतंत्र 3. संपत्ति के समस्वामित्व के माध्यम से सामाजिक साम्य (समानता)
D. संभ्रांतवर्गवादी जनतंत्र 4. शासकीय उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए समूहों की क्षमता

 कूट:
.  A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 1 2 3 4
(d) 1 3 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्नलिखित में से कौन सा एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (CPSUs) मिनीरत्न के रूप में मान्य है ?
(a) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
(b) भारतीय तेल निगम (इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड)
(c) हिन्दुस्तान वैमानिकी लिमिटेड
(d) भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. मानव विकास सूचकांक बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम, UNDP) द्वारा वर्तमान में, निम्नलिखित में से कौन सा एक शैक्षिक विकास सूचक प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) साक्षरता का स्तर
(b) सकल नामांकन (पंजीकरण) अनुपात
(c) स्कूली शिक्षा के औसत वर्ष
(d) विरतछात्र दर (ड्रॉपआउट रेट)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!