21. त्रिक बिन्दु (ट्रिपल पॉइंट) पर, पदार्थ का सह अस्तित्व किस में होता है ?
1. द्रव प्रावस्था
2. ठोस प्रावस्था
3. वाष्प प्रावस्था
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
22. किस नियतांक (कोन्सटेन्ट) पर गुप्त उष्मा, उष्मा में परिवर्तन के संगत होती है
(a) केवल तापमान पर
(b) केवल आयतन पर
(c) केवल दाब पर
(d) तापमान, आयतन और दाब पर
Show Answer/Hide
23. प्रकाश विद्युत प्रभाव के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या करने के लिए अल्बर्ट आइंस्टीन को भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था
(b) प्रत्येक धातु के लिए एक देहली आवृत्ति vo होती है जिसके नीचे यह प्रभाव अभिलक्षित नहीं होता है।
(c) किसी आवृत्ति v > vo पर, उत्क्षेपित इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा आपतित प्रकाश की आवृत्ति में वृद्धि करने पर परिवर्तित नहीं होती है
(d) उत्क्षेपित इलेक्ट्रॉनों की संख्या आपतित प्रकाश की तीव्रता के समानुपाती होती है
Show Answer/Hide
24. क्लोरीन परमाणु की औसत परमाणु संहति (एटोमिक मास) निम्नलिखित में से कौन सी एक है ?
(a) 35-9u
(b) 35.5u
(c) 35.0u
(d) 37.0u
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन सा एक विषमचक्रीय ऐरोमैटिक यौगिक नहीं है ?
(a) ट्रोपोलोन
(b) फ्यूरान
(c) थायोफीन
(d) पाइरिडीन
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित खनिजों में से कौन सा एक खनिज प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला सिलिकेट नहीं है ?
(a) फेल्डस्पार
(b) जियोलाइट
(c) माइका
(d) बॉक्साइट
Show Answer/Hide
27. कोशिका के किस भाग में, ग्लूकोस पाइरूवेट में रूपांतरित होता है ?
(a) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)
(b) केन्द्रक (न्यूक्लिअस)
(c) कोशिका द्रव्य (साइटोप्लाज्म)
(d) अंतर्द्रव्यी जालिका (एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम)
Show Answer/Hide
28. निषेचन पश्चात बीजांड (ओव्यूल) और अण्डाशय (ओवरी) क्रमिक रूप से विकसित होकर क्रमशः क्या बनाते हैं ?
(a) बीज और फल
(b) फल और बीज
(c) बीज और पुष्प
(d) अपह्रासी बीजांड (ओव्यूल) और बीज रहित फल
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही
(a) सभी जीवों में ग्लूकोस विखंडित होकर CO2, H2O और ऊर्जा देता है
(b) हमारी पेशी कोशिकाओं में ग्लूकोस विखंडित होकर एथेनॉल, CO2 और ऊर्जा देता है
(c) सभी वायव ऊतकों में ग्लूकोस विखंडित होकर CO2, H2O और ऊर्जा देता है
(d) यीस्ट में ग्लूकोस विखंडित होकर लेक्टेट और ऊर्जा देता है
Show Answer/Hide
30. एक ही खेत की विभिन्न पंक्तियों में दो अथवा दो से अधिक फसलों को उगाना कहलाता है
(a) फसल चक्रण
(b) अंतर-फसल
(c) वैकल्पिक खेती
(d) खरीफ की फसल
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से किसने फेड कप हार्ट पुरस्कार, 2020 जीता ?
(a) सानिया मिर्जा
(b) पी वी सिंधु
(c) साइना नेहवाल
(d) हिमा दास
Show Answer/Hide
32. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता हैं ?
(a) 9 अगस्त
(b) 8 सितम्बर
(c) 11 मई
(d) 17 मई
Show Answer/Hide
33. 10 मई, 2020 को ‘मिशन सागर’ के अंतर्गत, विभिन्न देशों को खाद्य एवं COVID (कोविड) संबंधी सामग्री पहुंचाने हेतु किस जहाज की तैनाती की गयी थी?
(a) INS केसरी
(b) INS सतपुड़ा
(c) INS शिवालिक
(d) INS गोमती
Show Answer/Hide
34. वर्ष 2019-20 (बजट अनुमान) में भारत सरकार के सकल कर राजस्व (ग्रॉस टैक्स रेवेन्यू) में, निम्नलिखित में से किसका सर्वाधिक योगदान है ?
(a) वस्तु एवं सेवा कर (गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स)
(b) निगम कर (कार्पोरेशन टैक्स)
(c) सीमा शुल्क (कस्टम्स)
(d) संघ उत्पाद शुल्क (यूनियन एक्साइज ड्यूटी)
Show Answer/Hide
35. MSME से क्या तात्पर्य है ?
(a) मध्यम, लघु और सीमांत उद्यम (मीडियम, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड एन्टरप्राइज़ेस)
(b) सूक्ष्म, लघु और सीमांत उद्यम (माइक्रो, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड एन्टरप्राइज़ेस)
(c) मध्यम, कार्यनीतिक और सूक्ष्म उद्यम (मीडियम, स्ट्रेटीजिक एंड माइक्रो एन्टरप्राइज़ेस)
(d) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एन्टरप्राइजेस)
Show Answer/Hide
36. विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) के 74 वें वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स) में, निम्नलिखित में से कौन सा देश शीर्ष स्थान (टॉप रैंकिंग) पर है ?
(a) चीन
(b) स्विट्जरलैंड
(c) स्वीडन
(d) भारत
Show Answer/Hide
37. ऑपरेशन सद्भावना, किसकी पहल है ?
(a) भारतीय थलसेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय वायु सेना
(d) भारतीय थल सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन
Show Answer/Hide
38. भारतीय थल सेना का निम्नलिखित में से कौन सा पद (रैंक) भारतीय वायु सेना के ‘विंग कमांडर’ के समकक्ष है ?
(a) लेफ्टिनेंट
(b) कैप्टन
(c) लेफ्टिनेंट कर्नल
(d) कर्नल
Show Answer/Hide
39. ‘सौर शहरों का विकास’ (डेवलपमेंट ऑफ सोलर सिटीज़) कार्यक्रम के अनुसार पांच वर्ष की समाप्ति पर पारंपरिक ऊर्जा की दर्शाई गई मांग में न्यूनतम कमी, कितनी है ?
(a) 2 प्रतिशत
(b) 5 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
Show Answer/Hide
40. मई 2020 में, पश्चिम बंगाल और बंगलादेश के कुछ भागों में विध्वंस करने वाले चक्रवात को निम्नलिखित में से किस देश के सुझाव पर ‘एम्फन’ नाम दिया गया ?
(a) बंगलादेश
(b) थाईलैंड
(c) मालदीव
(d) भारत
Show Answer/Hide
Sir Answer hi galat h apke takriban
kon se Answer Galat hain aap bta skte hain ?
Annelida Sahi Uttar Hai Platyhelminthes ki jagah
This is not 100% authentic answer sheet
Sabhi Saral avart Gati avart Gati hoti hain per Sabhi avart Gati Saral avart Gati Nahin Hoti Hai