UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 With Answer Key

August 14, 2019

121. भारत के राष्ट्रपति की यह शक्ति कि वह किसी मामले को मंत्रिपरिषद् के पास पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है, संविधान में किस संशोधन के द्वारा सम्मिलित की गई थी?
(a) 44वाँ संशोधन
(b) 42वाँ संशोधन
(c) 43वाँ संशोधन
(d) 35वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. अशोक मेहता समिति निम्नलिखित में से किस मुद्दे पर सिफारिशें देने के लिए गठित की गई थी?
(a) केन्द्र एवं राज्यों के बीच कर राजस्व का बँटवारा
(b) पंचायती राज व्यवस्था
(c) राज्यपालों की नियुक्ति
(d) राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के चुनाव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में लगभग कितने प्रतिशत घरों में अभी भी खाना पकाने के लिए जलाऊ लकड़ी का उपयोग होता है?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए :
1. चीन
2. स्पेन
3. भारत
4. रूस
2001-2015 की अवधि के दौरान, सकल अतिरिक्त मूल्य (GVA) के प्रति सेवा क्षेत्र के उनके अंश के अनुसार, उपर्युक्त देशों का सही आरोही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 1, 3, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. यदि भारत में किसानों के कर्ज छोड़ दिए जाते हैं, तो यह अर्थव्यवस्था में समग्र माँग को किस तरह प्रभावित करेगा?
1. निजी क्षेत्रक की नेट संपत्ति में वृद्धि के जरिये निजी उपभोग पर प्रभाव
2. सरकारी व्यय/करों में परिवर्तन के जरिये सार्वजनिक क्षेत्रक पर प्रभाव
3. राज्य सरकारों द्वारा उच्चतर ऋणग्रहण के जरिये हासकारी (क्राउडिंग-आउट) प्रभाव
4. बैंकों की गैर-निष्पादन परिसंपत्ति (NPAS) में गिरावट के कारण उच्चतर क्रेडिट उपलब्धता के माध्यम से आगमनकारी (क्राउडिग-इन) प्रभाव
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop