UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 With Answer Key

41. निम्नलिखित में से कौन-सी महासागर धारा कोष्ण (उष्ण) धारा नहीं है?
(a) उत्तर पैसिफिक
(b) फॉकलैंड
(c) उत्तर भूमध्यरेखीय
(d) कैनरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. प्रथम 100 धन पूर्णाकों का गुणनफल जब 11 से विभाज्य हो, तो n (धन पूर्णांक) का महत्तम मान क्या होगा?
(a) 18
(b) 33
(c) 44
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. 3 बजकर 10 मिनट पर किसी घड़ी के घंटे की सूई और मिनट की सूई के बीच का कोण होता है
(a) 30°
(b) 35°
(c) 37.5°
(d) 40°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 65 व्यक्ति उपस्थित हुए। वे सभी अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन में से कम-से-कम एक भाषा में बोलते हैं। मान लीजिए 15 व्यक्ति अंग्रेजी और फ्रेंच बोलते हैं, 13 व्यक्ति अंग्रेजी और जर्मन बोलते हैं, 12 व्यक्ति फ्रेंच और जर्मन बोलते हैं और 5 व्यक्ति तीनों भाषाओं में बोलते हैं। संपूर्ण रूप से 30 व्यक्ति जर्मन बोल सकते हैं और 30 व्यक्ति फ्रेंच बोल सकते हैं। उन व्यक्तियों की संख्या कितनी है, जो केवल अंग्रेजी ही बोल सकते हैं?
(a) 17
(b) 20
(c) 22
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. मान लीजिए 72 =m x n है, जहाँ m और n धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि 1<m <n है। यहाँ m के कितने संभावित मान हो सकते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 10
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. मान लीजिए x, y, Z तीन धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x≤y≤z और xyz = 72 है। के निम्नलिखित मानों में से कौन-सा एक, समीकरण x+y+ 2 = S का एक से अधिक हल देता है?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. 1020 को 7 से विभाजित करने पर निम्न में से कौन-सा एक शेषफल होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषमदैशिक स्वरूप का है?
(a) काँच
(b) रबर
(c) प्लास्टिक
(d) स्फटिक (क्वार्ट्ज)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संघनन बहुलक नहीं है?
(a) नायलॉन
(b) DNA
(c) पॉलिथीन
(d) बेकेलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. जिन ज्वारों की ऊँचाई सामान्य ज्वार से 20 प्रतिशत अधिक होती है, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) बृहत् ज्वार-भाटा
(b) लघु ज्वार-भाटा
(c) अपभू और भूमिनीच ज्वार
(d) दैनिक और अर्ध-दैनिक ज्वार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. उष्णकटिबंधीय चक्रवात के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही है?
1. यह कोष्ण महासागरी पृष्ठ पर उद्भूत और विकसित होता है।
2. कोरिऑलिस बल की विद्यमानता इसके लिए आवश्यक होती है।
3. यह मध्य अक्षांशीय क्षेत्र में घटित होता है।
4. यह शांत और अवरोही वायु दशा में ‘अक्षि (आइ)’ विकसित कर लेता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. जैव विविधता तप्त स्थलों (हॉट स्पॉट) के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. जैव विविधता तप्त स्थलों की पहचान अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (इंटरनैशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर ऐंड नैचुरल रिसोर्सेज अर्थात् IUCN) द्वारा की गयी है।
2. जैव विविधता तप्त स्थलों को उनकी वनस्पति के अनुसार परिभाषित किया गया है।
3. भारत में, पूर्वी घाट और पश्चिमी हिमालय जैव विविधता के तप्त स्थल हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आग्नेय चट्टान नहीं है?
(a) ग्रेनाइट
(b) नाइस
(c) झाँवा
(d) बेसाल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
(a) गोदावरी
(b) पेरियार
(c) तुंगभद्रा
(d) कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. एक समबाहु त्रिभुज ABC पर विचार कीजिए जैसा कि निम्नांकित आरेख में दिया गया है:
UPSC CAPF AC 2018 Answer Key
दो व्यक्ति एक ही समय में बिन्दु A और B से क्रमशः 30 km प्रति घंटा और 20 km प्रति घंटा की चाल से चलते हैं, और त्रिभुज की भुजाओं पर दक्षिणावर्त दिशा में बढ़ते हैं। वे पहली बार एक-दूसरे से मिलेंगे
(a) बिन्दु C पर
(b) C और A के बीच एक बिन्दु पर
(c) A और B के बीच एक बिन्दु पर
(d) बिन्दु A पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. 3 लड़कों और 2 लड़कियों को एक पंक्ति में कितने प्रकार से क्रमबद्ध किया जा सकता है कि 2 लड़कियाँ एक-दूसरे के क्रमवार (साथ-साथ) ही पंक्ति में रहें?
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 120

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. एक व्यक्ति की आयु और उसके पुत्र की आयु का अनुपात 3 : 1 है। 15 वर्ष पश्चात्, उनकी आयु का अनुपात 2 : 1 हो जाएगा। उस व्यक्ति की आयु कितनी है?
(a) 45 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. 8 फुट की दूरी पर दो खंभे ऊर्ध्वाधर खड़े हैं। इन खंभों की ऊँचाइयों का अंतर 6 फुट है। 15 फुट लम्बाई की एक रस्सी के दो सिरों को दोनों खंभों की नोकों (सिरों) से बाँधा गया है। अधिक ऊँचाई वाले खंभे की लम्बाई का वह भाग कितना है, जो खंभों से रस्सी को खींचे (अलग किये) बिना रस्सी के स्पर्श में रहे?
(a) 6 फुट से कम
(b) 6 फुट से अधिक, किन्तु 7 फुट से कम
(c) 7 फुट से अधिक, किन्तु 8 फुट से कम
(d) 8 फुट से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!