UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1

UPSC CAPF (AC) 2018 Question Paper 1 With Answer Key

21. गुणनफल
(x1 + y1)(x2 + y2)…(x10 + y10)
को सरल करने पर उस प्रकार के कितने पद होंगे, जिनमें केवल एकल हो तथा शेष y हों?
(a) 210
(b) 10
(c) 20
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. रक्त के तत्त्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या वही होती है, जो श्वेत रक्त कोशिकाओं और पट्टिकाणुओं की होती है।
(b) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या, लात रक्त कोशिकाओं की संख्या से अधिक होती है।
(c) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या सर्वाधिक होती है।
(d) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या, पट्टिकाणुओं की संख्या से कम होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. पेशियों के संकुचन और शिथिलन के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) इसमें Zn++ आयन की गति शामिल होती है।
(b) इसमें रक्त का Ca++ आयन शामिल होता है।
(c) इसमें पेशीद्रव्य जालिका [सार्कोप्लास्मिक रेटिकुलम (SR)] से Ca++ का विमुक्त होना और Ca++ का वापस SR में पम्प किया जाना शामिल होता है।
(d) इसमें Na और K का विनिमय शामिल होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. पाचन के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) खाद्य में उपस्थित वसा का पाचन ट्रिप्सिन और काइमोट्रिप्सिन द्वारा होता है।
(b) खाद्य के स्टार्च का पाचन लाइपेजों द्वारा होता है।
(c) खाद्य की वसा का पाचन लाइपेजों द्वारा होता है।
(d) न्यूक्लीक अम्ल का पाचन एमिलेजों द्वारा होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) हरे पादपों द्वारा प्रकाश-संश्लेषण में कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कार्बोहाइड्रेट बनाने में होता है।
(b) प्रकाश-संश्लेषण के दौरान पादप, कार्बोहाइड्रेट बनाने के लिए ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं।
(c) पादपों द्वारा उत्पन्न किया गया कार्बोहाइड्रेट मृदा से आता है।
(d) पादपों द्वारा उत्पन्न किया गया कार्बोहाइड्रेट यूरिया से आता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. इंसुलिन हॉर्मोन के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) इंसुलिन एक प्रोटीन हॉर्मोन है, जो मानव शरीर में उत्पादित नहीं होता है।
(b) इंसुलिन एक स्टेरॉयड हॉर्मोन है, जो मानव शरीर में उत्पादित होता है।
(c) इंसुलिन एक कोलेस्टेरॉल-प्रेरित हॉर्मोन है, जो मानव को दिया जाता है।
(d) इंसुलिन एक प्रोटीन हॉर्मोन है, जो मानव शरीर में उत्पादित होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.      सूची-I                       सूची-II
(चूनापत्थर प्रदेश)             (देश)
A. पेनीन शृंखला (पेनीन्स)   1. फ्रांस
B. यूकटान प्रायद्वीप            2. जमैका
C. कॉकपिट देश                3. ब्रिटेन
D. कॉज-समूह (कॉजेस)    4. मेक्सिको
कूट:
.    A B C D

(a) 3, 4, 2, 1
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 1, 4, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से किन शहरों में कोष्ण शीतोष्ण भूमध्यसागरीय जलवायु होती है?
1. केपटाउन
2. लॉस एंजिलीस
3. एडिलेड
4. सैन्टियागो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, जनसंख्या के घनत्व के आधार पर भारतीय राज्यों का (2011 की जनगणना के अनुसार) सही अवरोही क्रम है?
(a) बिहार – केरल – उत्तर प्रदेश – पश्चिम बंगाल
(b) पश्चिम बंगाल – बिहार – केरल – उत्तर प्रदेश
(c) बिहार — पश्चिम बंगाल – केरल – उत्तर प्रदेश
(d) केरल – पश्चिम बंगाल – बिहार – उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. भारत की निम्नलिखित प्रमुख नदी द्रोणियों (बेसिनों) में से कौन-सी अल्पतम लम्बाई की है और जलग्रहण क्षेत्र के आधार पर लघुतम है?
(a) कावेरी
(b) माही
(c) पेन्नार
(d) साबरमती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. बंगाल की खाड़ी की तुलना में अरब सागर में उच्च लवणता दर्ज (रकॉर्ड) की जाती है, क्योंकि
(a) अरब सागर वाष्पीकरण की उच्च दर तथा स्वच्छ जल का मंद अन्तर्वाह प्रदर्शित करता है
(b) अरब सागर में अगभीर (उथला) जल है
(c) अरब सागर की परिबद्ध भूमि अधिक है
(d) अरब सागर को वर्षा की अधिक प्राप्ति होती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. 2 बजे और 3 बजे के बीच किस समय एक घड़ी के घंटे तथा मिनट की सूइयाँ 12 मिनट के खंड से पृथक् होंगी?
(a) 2 बजकर 12 मिनट
(b) 2 बजकर 18 मिनट
(c) 2 बजकर 24 मिनट
(d) 2 बजकर 30 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. यदि संख्या
22 x 54 x 46 x 108 x 610 x 1512 x 814 x 2016 x 1018 x 2520
10n से विभाज्य है, तो निम्न में से n का अधिकतम मान क्या होगा?
(a) 78
(b) 85
(c) 89
(d) 98

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. मान लीजिए कि पाँच क्रमागत विषम संख्याएँ a, b, c, d और आरोही क्रम में हैं। निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उनका औसत (a + 4) है।
2. उनका औसत (b + 2) है।
3. उनका औसत (e – 4) है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. एक राजा ने 8 kg स्वर्ण और 2 kg चाँदी से एक मुकुट बनाने का आदेश दिया। स्वर्णकार ने स्वर्ण की कुछ मात्रा को निकाल लिया और उसे उतनी ही चाँदी से बदल दिया, और 10 kg वजन का मुकुट बना दिया। राजा जानता है कि पानी में स्वर्ण अपने वजन का 1 वाँ अंश खो देता है, जबकि चाँदी 1वाँ अंश खो देती है। जब पानी में मुकुट का वजन किया गया, तो यह 9-25 kg पाया गया। स्वर्णकार द्वारा कितना स्वर्ण चोरी किया गया था?
(a) 1 kg
(b) 2 kg
(c) 3 kg
(d) 4 kg

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. यदि एक घनाकार डिब्बे, जिसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई प्रत्येक 10 cm है, में ठीक-ठीक 1 लीटर पानी आ सकता है, तो 10-5 cm त्रिज्या वाले एक गोलाकार डिब्बे में कितना पानी आ सकता है?
(a) 4 लीटर से अधिक नहीं
(b) 4 लीटर से अधिक परंतु 4.5 लीटर से कम
(c) 4.5 लीटर से अधिक परंतु 5 लीटर से कम
(d) 5 लीटर से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रवाल-भित्ति विरचन नहीं है?
(a) कैम्बे/खम्भात की खाड़ी
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. गरान (मैंग्रोव) स्थलों के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से उपयुक्त हैं?
1. मैंग्रोव पादपों को लवणीय और स्वच्छ जल के उपयुक्त मिश्रण की आवश्यकता होती है।
2. मैंग्रोव पादपों को वृद्धि और विकास के लिए पंक मैदान की आवश्यकता होती है।
3. मैंग्रोव पादप सुरक्षित आड़ वाले तटों के अन्तराज्वारीय क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
4. मैंग्रोव वनस्पति, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह सहित सभी तटीय राज्यों में रिपोर्ट की गयी है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी : फुर्सतगंज
(b) राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान : बेलगाम
(c) राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान : रुड़की
(d) राष्ट्रीय जल अकादमी (मुख्यालय) : खडकवासला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. वायुमंडल के निम्नलिखित में से किस स्तर में निम्नतम तापमान अवलोकित/दर्ज किया गया है?
(a) समतापमंडल
(b) मध्यमंडल
(c) बाह्य वायुमंडल
(d) क्षोभमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!