UPPCS 2018 Pre Exam Paper 2

उत्तर प्रदेश PCS – 2018 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

November 13, 2018

41. निम्नलिखित युग्मों में किसमें वही सम्बन्ध है, जो GJ और QU के बीच में है ?
(a) BC और WZ
(b) AB और ST
(c) AD और SW
(d) DH और VY

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

42. अधोलिखित श्रृंखला में अगली संख्या कौन सी आयेगी ?
5, 16, 51, 158, ?
(a) 1454
(b) 483
(c) 1452
(D) 481

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?
DFH, KMO, RTV, TWZ
(a) KMO
(b) RTV
(c) TWZ
(d) DFH

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

44. यदि किसी माह का चौथा दिन शनिवार है, तो उस माह के 26 वें दिन से 5 दिन पहले कौन सा दिन होगा ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) शुक्रवार
(d) रविवार

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

45. अधोलिखित कूट संकेतों में से सही विकल्प द्वारा श्रृंखला को पूर्ण कीजिए :
M, T, W, T, __, __, __
(a) F, S,T
(b) F, S, S
(c) S, F, T
(d) T, F, S

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

46. दो अमरीकी जा रहे हैं । एक दूसरे के बेटे का पिता है। उन दोनों में क्या सम्बंध है ?
(a) पिता-पुत्र
(b) माता-पुत्र
(c) माता-पुत्री
(d) पति-पत्नी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

47. √841 और √3249 के मध्य कितनी प्राकृतिक संख्याएं हैं ?
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

48. यदि (X + Y) का 20% = (X – Y) का 50% है, तो X : Y के बराबर है।
(a) 3:7
(b) 5:7
(c) 7: 3
(d) 7:5

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

49. यदि एक राशि का 2 वर्ष में 12 1/2% प्रतिवर्ष की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज के ₹340 है, तो उसी दर से समान राशि पर उसी अवधि के लिये साधारण ब्याज क्या होगा ?
(a) ₹ 310
(b) ₹ 320
(c) ₹ 330
(d) ₹ 335

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

50. दिये गये वृत्त का क्षेत्रफल 36π है। इसको 6 बराबर भागों में बांटा गया है। चाप PQ की लम्बाई होगी
UPPSC PCS PRE 2018
(a) π
(b) 3π
(c) 4π
(d) 2π

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

51. एक समकोण त्रिभुज को, जिसका कर्ण 25 सेमी. है। एवं भुजाएँ 3:4 के अनुपात में है, कर्ण के परितः परिक्रमण कराया जाता है। इस प्रकार निर्मित द्विशंकु का आयतन है।
(a) 1000π सेमी3
(b) 1250π सेमी3
(c) 1500π सेमी3
(d) 1575π सेमी3

Show Answer/Hide

उत्तर – (*)

52. यदि  है, तो के मान के बराबर है।

(a) 0
(b) 1/2
(c) 1/4
(d) 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

53. यदि x, y, z धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x:y=1:2 और y:z=3:5, तो निम्नलिखित में से कौन-सा 5x-3y+z का संभव मान होगा?
(a) 180
(b) 190
(c) 196
(d) 200

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

54. यदि बहुपद x3 + 4x2 – 3x – 18 का एक गुणनखण्ड x-2 है, तो इसके अन्य गुणनखण्ड हैं।
(a) x+2, x+3
(b) x-3, x+1
(c) x+3, x+3
(d) x+1, x+2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

55. समीकरण x2+px+q=0 के मूल 1 तथा 2 है, तो समीकरण qx2-px+1=0 के मूल होंगे
(a) 1, -½,
(b) -½, 1
(c) -½, -1
(d) -1, ½

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

56. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्प्रेषण प्रक्रिया का अंग नहीं है ?
(a) माध्यम
(b) जीवनमूल्य एवं दृष्टि
(c) संचरण
(d) सूचना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

57. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता सामाजिक रूप से वंचित व्यक्तियों के लिए उचित निर्णय लेने के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(a) परानुभूति
(b) बहिर्मुखता
(c) संवेगात्मक अस्थिरता
(d) सत्तावादिता

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

58. किसी संगठन में अधिकारी तथा अधीनस्थों के मध्य नियमित अन्तक्रिया का सबसे बड़ा लाभ यह है कि
(a) यह अधीनस्थों को संतुष्टि प्रदान करती है।

(b) यह समूह संबंधों को घटाती है।
(c) यह प्रभावी निर्णय निर्माण को सुगम बनाती है
(d) यह अधीनस्थों को हतोत्साहित करती है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

59. उच्च अनुरूपता समूह में लिए गए अतार्किक निर्णय कहलाते है।
(a) सृजनात्मकता
(b) समूह सोच
(c) अनौपचारिकता
(d) मनोवैज्ञानिक सतर्कता

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

60. निर्णय लेने की कौन-सी पद्धति सर्वाधिक उपयोगी है ?
(a) निष्क्रिय
(b) आक्रामक
(c) दृढ़तापरक
(d) निष्क्रिय-आक्रामक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop