UPPCS 2018 Pre Exam Paper 2

उत्तर प्रदेश PCS – 2018 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

81. जो सम्बंध 3 और 11 में है वही सम्बंध 7 और किस में होगा ?
(a) 22
(b) 29
(c) 18
(d) 51

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

82. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षैतिज सम्प्रेषण का एक प्रकार है ?
(a) पार्श्विक सम्प्रेषण
(b) अधोगामी सम्प्रेषण
(c) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
(d) तटस्थ सम्प्रेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

83. अधोलिखित में से कौन-सा विकल्प शाब्दिक संवाद को इंगित करता है?
(a) प्रोफेसर शर्मा ने अपना व्याख्यान कक्षा में दिया
(b) प्रोफेसर वर्मा ने अपना संदेश मोबाईल द्वारा छात्रों को दिया
(c) माँ का ध्यान अपनी ओर करने के लिए बच्चा रो रहा था
(d) दीपक ने छुट्टी के आवेदन के लिए पत्र लिखा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

84. हाव-भाव द्वारा संप्रेषण संबंधित है।
(a) कायनेसिक्स से
(b) प्राक्सिमिक्स से
(c) पॅरा-लैंग्वेज से
(d) अशाब्दिक व्यवहार से

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

85. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संप्रेषण का रूप नहीं है ?
(a) साक्षात्कार
(b) मनोरंजक उपन्यास पढ़ना
(c) संवाद
(d) सामाजिक अन्तःक्रिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

86. किसी कोड में, यदि
41-32 = 55
42-34 = 76
53-13 = 48
तो 33-22 है
(a) 11
(b) 44
(c) 46
(d) 64

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

87. एक पुरुष को अपने पति से परिचित कराते हुए, एक स्त्री ने कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र है। यह स्त्री किस प्रकार उस पुरुष से सम्बन्धित है ?
(a) चाची
(b) बहन
(d) पुत्री
(c) माँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

88. यदि 4 × 6 = 1812, 5 × 8 = 2415, 6 × 9 = 2718, तो 7 × 6 =
(a) 1821
(b) 2428
(c) 3035
(d) 3642

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

89. निम्नलिखित तालिका में लुप्त संख्या x है।
UPPSC PCS PRE 2018
(a) 24
(b) 28
(c) 30
(d) 32

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

90. यदि किसी निश्चित कोड में TABLE को UCEPJ लिखा जाता है, तो CHAIR को निम्नलिखित में से किस कोड में लिखा जायेगा ?
(a) DKMNT
(b) DJDMW
(c) KDFAT
(d) KCGOD

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

91. आठ मित्र एक पार्टी में मिलते हैं। सभी सबसे एक बार हाथ मिलाते हैं । सम्भावित हाथ मिलाने की संख्या है।
(a) 64
(b) 56
(c) 28
(d) 20

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

92. ‘कुछ भाषायें सीखने में कठिन होती है। संस्कृत एक भाषा है। अत एव संस्कृत सीखने में कठिन है। इसमें निहित तर्क दोष है।
(a) अव्याप्त मध्यम पद
(b) संग्रह
(c) विग्रह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं.

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

93. एक निश्चित कूट में PAN को 31 लिखते हैं और PAR को 35 लिखते हैं, तो इस कूट में PAT कैसे लिखा जायेगा ?
(a) 30
(b) 37
(c) 38
(d) 39

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

94. सम्प्रेषण के प्रक्रम में अंतिम चरण है
(a) संकेतन
(b) संदेश
(c) विसंकेतन
(d) प्रतिपुष्टि

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

95. किसी संगठन में वह सम्प्रेषण जो अधीनस्थों को लक्ष्यों को निर्दिष्ट करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है, कहलाता है
(a) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
(b) अधोगामी सम्प्रेषण
(c) अनौपचारिक सम्प्रेषण
(d) पाश्विक सम्प्रेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

96. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी कार्यस्थल में सम्प्रेषण की एक बाधा नहीं है ?
(a) शोर
(b) पूर्वाग्रह
(c) सक्रिय श्रवण
(d) अनुपयुक्त माध्यम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

97. निम्नलिखित में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन सी संख्या होगी ?

(a) 5876
(b) 5866
(c) 5776
(d) 5766

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

98. निम्नलिखित शब्दों का कौन-सा क्रम सही है ?
(a) पचाना, चबाना, पकाना
(b) चबाना, पकाना, पचाना
(c) पकाना, पचाना, चबाना
(d) पकाना, चबाना, पचाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

99. पौधा एक वनस्पति जीवधारी है’ यह उदाहरण है।
(a) अंलकारिक परिभाषा का
(b) निषेधात्मक परिभाषा का
(c) पर्यायवाची परिभाषा का
(d) आकस्मिक परिभाषा का

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

100. यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’, ‘×’ का अर्थ ‘-‘ और ‘÷’ का अर्थ ‘+’ है, तो
4÷8-2×2+4=?
(a) 4
(b) 0
(c) 8
(d) 6

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!