81. संचार मॉडल में, विचारों को संदेश में डालने की प्रक्रिया को किस रूप में जाना जाता है?
(a) हस्तक्षेप
(b) असंकेतीकरण
(c) अनुनय
(d) संकेतीकरण
Click To Show Answer/Hide
82. यदि किसी शंकु के आधार का क्षेत्रफल 100% बढ़ा दिया जाये, तो उसके आयतन में वृद्धि होगी
(a) 182%
(b) 100%
(c) 200%
(d) 141%
Click To Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से कौन संचार में, एक मनोवैज्ञानिक बाधा नहीं है?
(a) समय से पूर्व मूल्यांकन
(b) संचार में अविश्वास
(c) अनवधान
(d) शारीरिक रूप से व्यक्त संदेश
Click To Show Answer/Hide
84. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) – संचार की स्पष्टता प्रभावपूर्ण संचार प्रक्रिया के लिए आवश्यक है।
कारण (R) – क्योंकि एडिक्वेसी ( पर्याप्तता) एवं टाइमिंग (समय निर्धारण) प्रभावपूर्ण संचार प्रक्रिया के लिए आवश्यक नहीं है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
Click To Show Answer/Hide
85. किसने कहा, निर्णयन व्यवहार विकल्पों का मूल्यांकन तथा उनमें से चयन करना है। ?
(a) रथस
(b) सैण्ट्रॉक
(c) मैटलिन
(d) बैरन
Click To Show Answer/Hide
86. अभिकथन (A) – अंतर्वैयक्तिक आकर्षण सामाजिक अंतर्क्रिया का एक भाग है।
कारण (R) – यह उत्तरजीविता हेतु आवश्यक है।
(a) (R) और (A) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (R) और (A) दोनों सत्य है किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(b) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य हैं
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
Click To Show Answer/Hide
87. दिये गये विकल्पों में से विषम चुनिए
(a) TBVD
(b) AXCZ
(c) JOKQ
(d) FRHT
Click To Show Answer/Hide
88. विकल्पों में से अंकों के समुच्चय को चुनिए जो समुच्चय (6, 36, 63) के समरूप है –
(a) (94, 44, 5)
(c) (8, 64, 46)
(b) (7, 49, 98)
(d) (11, 111, 84)
89. दो संख्याओं का HCF 25 है तथा उसके LCM के अन्य गुणनखण्ड 14 और 15 हैं। संख्याओं का योग है –
(a) 750
(b) 725
(c) 775
(d) 700
Click To Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए-
चश्मा : ? : : साईकिल : यूनीसाईकिल
(a) चेहरा
(b) शीशा
(c) पैडल
(d) मोनोकल
Click To Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनिए. जो अफवाह को सुलझाने का तरीका न हो –
(a) समुदाय के नेताओं से तथ्य छिपाना
(b) कारणों को कम करना
(c) तथ्य उपलब्ध कराना
(d) विश्वसनीय स्त्रोतों का प्रयोग करना
Click To Show Answer/Hide
92. समस्या समाधान की निम्नलिखित विधियों में कौनसी एक विधि सफलता पाने की गारण्टी देती है?
(a) स्वतः शोध विधि
(b) योजना विधि
(c) पश्चगामी विधि
(d) एल्गोरिथम विधि
Click To Show Answer/Hide
93. 140 मीटर लम्बी रेलगाडी 60 कि.मी./ घण्टे की चाल से जा रही है और एक बिल्ली उसी दिशा में रेलगाड़ी के समानान्तर 18 कि.मी./ घण्टे की चाल से दौड़ रही है। रेलगाड़ी बिल्ली को पार कर लेगी –
(a) 10 सेकेण्ड में
(c) 12 सेकेण्ड में
(b) 11 सेकेण्ड में
(d) 12 ½ सेकेण्ड में
Click To Show Answer/Hide
94. श्याम राम का मित्र है। मनीष की ओर इशारा करते हुए श्याम ने राम से पूछ कि वह कौन है? राम ने कहा, “उसका बेटा मेरे बेटे का चाचा है।” मनीष का राम से क्या संबंध है?
(a) दादा
(b) भाई
(c) पिता
(d) श्वसुर
Click To Show Answer/Hide
95. यदि बेलन की त्रिज्या में 25% की वृद्धि कर दी जाए. तो ऊँचाई को कितने प्रतिशत घटाया जाये जिससे बेलन का आयतन अपरिवर्तित रहे?
(a) 42
(b) 36
(c) 62
(d) 58
Click To Show Answer/Hide
96. अंधा और अंधा नहीं एक उदाहरण है –
(a) गुणात्मक समंक
(b) संख्यात्मक समंक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
97. ‘संव्यवहार विश्लेषण’ सिद्धांत को मूलतः सर्वप्रथम किसने विकसित किया?
(a) जोसेफ लुफ्ट
(b) एरिक बर्न
(c) हैरिंगटन इंघम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
98. यदि दो बहुपदों के LCM और HCF क्रमश: (x + 1) (x2 + 6x + 8 ) तथा (x + 1) है और उनमें से एक बहुपद x2 + 5x + 4 हो, तो दूसरा बहुपद है –
(a) x2 + 3x + 2
(b) x2 + 2x + 3
(c) x2 – 3x + 2
(d) x2 – 2x + 3
Click To Show Answer/Hide
99. यदि 31 मार्च, 2008 को सोमवार है, तो 31 मार्च, 2011 को कौनसा दिन होगा?
(a) मंगलवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) रविवार
(d) शनिवार
Click To Show Answer/Hide
100. निम्न कथनों का संदर्भ लें-
I. सभी बालक सत्यवादी हैं।
II. कमल बालक है।
निष्कर्ष
(1) कमल सत्यवादी है।
(2) सभी सत्यवादी बालक होते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
(a) केवल (1) सही है
(b) केवल (2) सही है
(c) (1) तथा (2) दोनों सही है
(d) न तो (1), न ही (2) सही है
Click To Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) |
Click Here |
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Hindi Study Material | Click Here |
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Solved Papers | Click Here |
MCQ in English | Click Here |