UPPSC PCS Prelim Exam Paper – II (CSAT) 14 May 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
UPPSC PCS Prelim Exam 14 May 2023 (Answer Key)

UPPSC PCS Prelim Exam Paper – II (CSAT) 14 May 2023 (Official Answer Key)

61. कथन : कॉलेज के छात्रों को राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
तर्क (I) हां, कॉलेज के छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए ।
(II) हां, कॉलेज राजनैतिक दलों के लिए जंग का मैदान बनते जा रहे हैं।
सही उत्तर का चयन करें-
(a) केवल तर्क II प्रबल है
(b) केवल तर्क I प्रबल है
(c) न तो तर्क I और न II
(d) दोनों I एवं II प्रबल हैं प्रबल है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. आयत चित्र निम्न में से किसके निर्धारण में सहायता करता है?
(a) बहुलक
(b) माध्यिका
(c) हरात्मक माध्य
(d) समान्तर माध्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. 11 प्रेक्षणों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। यदि 10 एवं 9 क्रमशः सम व विषम स्थानों पर आने वाले प्रेक्षणों के समांतर माध्य हैं, तो सभी 11 प्रेक्षणों का माध्य है
(a) 9.48
(b) 9.45
(c) 9.50
(d) 8.63

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. जो संबंध 6 तथा 16 में है, वही संबंध 12 तथा ______ में है।
(a) 42
(b) 23
(c) 34
(d) 29

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. अंक युग्म / समूह को चुनें जो अन्य से भिन्न हो –
(a) 8:25
(b) 18:73
(c) 22:67
(d) 15:46

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्नांकित में से कौन सा समस्यात्मक कार्य पशु प्रयोज्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है?
(a) पहेली मंजूषा
(b) अप्रत्यक्ष पथ समस्याएं
(c) एनाग्राम्स
(d) दुहरी क्रमान्तरण समस्याएं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. दिए गए विकल्पों से संबंधित संख्या का चयन कीजिए
4 : 17 : : 7 : ?
(a) 50
(b) 49
(c) 51
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. निम्न में से किस वर्ष का कैलेंडर वर्ष 2009 की तरह का होगा?
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. निम्नलिखित शब्दों को सर्वाधिक अर्थपूर्ण रूप में व्यवस्थित करें
(1) रेल
(2) कार
(3) साईकिल
(4) बस
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 3, 2, 4, 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. यदि E = 5, AMENDMENT = 89 हो, तो SECRETARY बराबर है
(a) 114
(b) 100
(c) 115
(d) 112

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
अभिकथन (A) – मौखिक संचार एक उपयोगी संचार का माध्यम है।
कारण (R) – क्योंकि मौखिक संचार में क्या कहा गया है, इसका प्रमाण नहीं रहता।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. यदि एक विक्रेता को 30 कलम बेचने के बाद 10 कलमों के विक्रय मूल्य का लाभ होता है, तो लाभ का प्रतिशत है
(a) 200%
(b) 50%
(c) 66.67%
(d) 33.33%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. A तथा B क्रमशः भाई और बहन हैं। C, A का पिता D, C की बहन और E, D की माँ हो, तो B, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) प्रपोत्री
(b) पोती
(c) चाची
(d) बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. एक सम्भाव्य समाधान के लिए सफलता मिलने तक प्रयास करना ________ कहा जाता है।
(a) सूझबूझ
(b) अनुमान
(c) प्रयास एवं त्रुटि
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. अनुज का मुख उत्तर-पूर्व की ओर है। वह 90° घड़ी की दिशा में घूमें, फिर 180° वामावर्त्त दिशा में और फिर पुन 90° उसी दिशा में घूमें। अब वह किस दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) दक्षिण- पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित में विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए –
2, 3, 4, 6, 6, 9, 8, 12, 10, ______, 12, 18, 14, 21, 16, 24
(a) 16
(b) 15
(c) 9
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. संचार प्रक्रिया के निम्नलिखित तत्वों को सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
(1) स्त्रोत
(2) माध्यम
(3) प्राप्तकर्ता
(4) संदेश
(5) प्रतिपुष्टि
(6) शोर
(a) 4, 5, 6, 1, 2, 3
(b) 1, 2, 3, 4, 5, 6
(c) 1, 4, 2, 3, 6, 5
(d) 1, 3, 4, 2, 6, 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. निम्नलिखित में से कौन श्रवण का तत्व नहीं है?
(a) प्रतिक्रिया करना
(b) अनुनय
(c) संवेदन
(d) मूल्यांकन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. यदि a + b = a/b + b/a तो a2 + b2 का मान है –
(a) 8
(b) 0
(c) 1
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. इनमें से कौन सा संचार तंत्र किसी व्यक्ति को अपने से उच्च अधिकारी अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारी को गोपनीय सूचना देने की प्रेरणा देता है?
(a) समूह – श्रृंखला
(b) गपशप – श्रृंखला
(c) चक्र – श्रृंखला
(d) एकल – श्रृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!